दुर्घटना : तेज रफ्तार से जा रहे बाइक सवार हुआ दुर्घटनाग्रस्त, हालात गंभीर
🔴 बुधामा ओपी पुलिस ने गश्ती वाहन से आलमनगर के पीएचसी में कराया भर्ती,मेडिकल कॉलेज रेफर।
रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)।
उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के बुधामा ओपी अंतर्गत बैजनाथपुर मोड़ के समीप गुरुवार की शाम करीब साढ़े सात बजे अपाचे बाइक पर सवार दो युवक अचानक एक दुकान में टक्कर मारते हुए बुरी तरह जख्मी हो गया। जहां आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर घटनास्थल की तरफ आए।
मिली जानकारी के अनुसार अपाचे बाइक बीआर 34डब्ल्यू 5763 से दो युवक जोरदार टक्कर मारते हुए बैजनाथपुर मोड़ के समीप कर्मवीर सहनी के दुकान में जा घुसे। बताया जा रहा है कि चालक गंभीर रूप से घायल है तथा बाइक के पिछले सीट पर बैठे सवार को मामूली चोटें आई है। वहीं गंभीर रूप से घायल की पहचान खाड़ा पंचायत के वार्ड 13 सुखासनी निवासी बीरेन्द्र ऋषिदेव उर्फ छोटू का पुत्र संटू कुमार के रूप में की गई। जबकि साथ चचेरे भाई सुरेन्द्र ऋषिदेव के पुत्र को मामूली चोटें आई है।
स्थानीय लोगों ने सुझबुझ दिखाते हुए तथा घायल की नाजुक स्थिति को देखते हुए फौरन बुधामा कैंप प्रभारी जिउत राम को सूचना दी। मौके पर पहुंचे कैंप प्रभारी ने दोनों घायल को पुलिस गश्ती वाहन से आलमनगर के पीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात घायल की स्थिति नाजुक देखते हुए मधेपुरा के जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया।
🔴 कैंप प्रभारी ने बताया:
वहीं बुधामा कैंप प्रभारी जिउत राम ने बताया है कि घायल का इलाज कराया जा रहा है। परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है। साथ ही वरीय अधिकारियों को भी जानकारी दे दी गई है। जख्मी युवक के बाइक को मौके से पुलिस ने जब्त कर लिया है।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक