महारूद्र यज्ञ : महारूद्र यज्ञ को लेकर युवा का खाड़ा पंचायत में संपर्क अभियान तेज
🔴 युवाओं द्वारा खाड़ा में प्रस्तावित रुद्र यज्ञ को लेकर ग्रामीणों से सहयोग करने हेतु किया जा रहा संपर्क।
🔴 महारूद्र यज्ञ को सफल बनाने हेतु आम बैठक रा.बु.वि.खाड़ा में रविवार को।
रिपोर्ट : पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)।
प्रखंड क्षेत्र के खाड़ा पंचायत में होने वाले महारुद्र यज्ञ को लेकर युवाओं में खास उत्साह देखने को मिल रहा है। युवा की टोली पंचायत में लगातार जनसंपर्क कर यज्ञ में मानसिक,शारीरिक और आर्थिक सहयोग हेतु पंचायत वासियों से आग्रह कर रहे हैं।
इसी परिप्रेक्ष्य में खाड़ा पंचायत के वार्ड नंबर 1 से वार्ड नंबर 13 तक दर्जनों युवा मोटरसाइकिल से भ्रमण कर ग्रामीणों को सहयोग करने तथा महारुद्र यज्ञ को सफल बनाने हेतु आम बैठक में उपस्थित होने और यज्ञ के सफल आयोजन हेतू उपस्थित होने का आग्रह कर रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले यज्ञ के सफल आयोजन हेतु बैठक रखी गई थी। लेकिन काॅरम पुरा नहीं होने के कारण बैठक को आगे बढ़ाकर 12 जनवरी दिन के 10 बजे राजकीय बुनियादी विद्यालय खाड़ा में पुनः बैठक का समय रखा गया है।
इस रैली का नेतृत्वकर्ता अमित कुमार झा उर्फ विश्वनाथ ने कहा खाड़ा में महारुद्र यज्ञ का आयोजन 2025 में होने जा रही है। जिसको लेकर आगामी रविवार 12 जनवरी को पूरे पंचायतवासी का बैठक की जाएगी। जिससे पंचायत वासी का विचार यज्ञ हेतु लिया जाएगा। इसके साथ ही महारूद्र यज्ञ कमिटी बनाई जाएगी और रूप रेखा तथा समय और अन्य विषय पर विचार भी किया जाएगा।
जिसको लेकर पंचायत के हर गांव- गली दर्जनों युवा घूमकर बुजुर्गो और युवाओं से सहमति के साथ-साथ सहयोग करने की अपील कर रहे हैं।
युवा द्वारा संचालित यह मोटरसाइकिल रैली खाड़ा काली स्थान के समीप बजरंगबली स्थान के परिसर आर.के.एलेकट्रॉनिक से शुरू की गई जो पुरे पंचायत में घूमकर समाप्त हुआ। यह रैली लगातार चलाने की योजना है और इसके बाद रविवार से पहले बैठक के लिए प्रचार भी करने की योजना है।
युवा द्वारा संचालित इस जनसंपर्क रैली में दीपक कुमार,माधव झा,रितेश कुमार सिंह, प्रमोद पासवान,शंभु झा,सोनू झा,बबली,प्रिंस कुमार सिंह, गोपाल नोनियां व दर्जनों युवा सम्मिलित थे।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक