महारुद्र यज्ञ : खाड़ा में महारुद्र यज्ञ को लेकर बैठक संपन्न,बनाई गई कमिटी
🔴 खाड़ा में प्रस्तावित रुद्र यज्ञ को लेकर मुखिया की अध्यक्षता में बैठक हुई ।
🔴 12 जनवरी की आम बैठक में सर्वसम्मति से रघुनंदन मिश्र को यज्ञ कमिटी का अध्यक्ष बनाया गया।
रिपोर्ट : पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)।
उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के खाड़ा पंचायत में आगामी होने वाले महारुद्र यज्ञ को लेकर ग्रामीण भक्तों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है। जिसके लिए युवा की टोली पंचायत में लगातार जनसंपर्क बनाए रखे। महारूद्र यज्ञ को लेकर 12 जनवरी को निर्धारित बैठक राजकीय बुनियादी विद्यालय खाड़ा के प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक में खाड़ा पंचायत के कमोवेश सभी वार्डों से लोग और भक्त उपस्थित हुए।
बैठक की अध्यक्षता वर्तमान मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने की। बैठक में सबसे पहले प्रस्तावित यज्ञ को लेकर विचार-विमर्श किया गया तत्पश्चात यज्ञ को सफल बनाने हेतु यज्ञ कमिटी बनाने पर भी आम सहमति बनाई गई। बैठक में मुखिया ने ग्रामीणों की ओर से यज्ञ कमिटी के अध्यक्ष के रुप में रघुनंदन मिश्र के नाम का प्रस्ताव रखा। मुखिया ध्रुव के प्रस्ताव पर सभी ने सहमति जताई और ध्वनिमत से अध्यक्ष के रुप में चयन किया गया जिसे रघुनंदन मिश्र ने सहृदय स्वीकार किया। इसके पश्चात सचिव, कोषाध्यक्ष और अन्य सदस्यों के चयन पर भी विचार कर इसे पारित किया।
🔴 मुखिया ने कहा:
मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने कहा कि महारूद्र यज्ञ को लेकर ग्रामीणों में उत्सुकता है। युवा के साथ-साथ महिला और पुरुष भी आगे आकर सहयोग करें तब ही यज्ञ सफल हो पाएगा। उन्होंने यज्ञ को सफल बनाने में युवा द्वारा किए गए जागरूकता भ्रमण कार्यक्रम को सराहा। उन्होंने यज्ञ के आयोजन हेतु कार्यक्रम की रूपरेखा यथा तिथि,चंदा,स्थल का चयन आदि से संबंधित बातों के लिए अगले बैठक में इसे विचार करने के पश्चात प्रसारित करने की बातें कही।
🔴 यज्ञ कमिटी के अध्यक्ष ने कहा:
यज्ञ कमिटी के अध्यक्ष रघुनंदन मिश्र ने मौके पर कहा कि सभी वर्गों के लोगों ने जो मुझे कार्य सौंपा है उसपर मैं बखूबी खड़ा उतरने का प्रयत्न करूंगा। उन्होंने यज्ञ हेतु तिथि की घोषणा के सवाल पर अगले बैठक कर इसे कमिटी से पारित करने के पश्चात बताने की बातें कही। उन्होंने महिला व सभी वार्ड के धार्मिक लोगों से तथा युवाओं से भी आगे आकर सहयोग करने की अपील की।
🔴 युवाओं की टोली कर रही बेहतर प्रचार :
यज्ञ कमिटी के जागरूकता कार्यक्रम का युवाओं का नेतृत्व अमित कुमार झा उर्फ विश्वनाथ ने किया। विश्वनाथ ने युवा की टोली में शरीक दीपक कुमार,माधव झा,रितेश कुमार सिंह,प्रमोद पासवान,शंभु झा,सोनू झा,बबली,प्रिंस कुमार सिंह, गोपाल नोनियां व दर्जनों युवा के साथ रैली ,आटो तथा पैदल धूमकर पंचायत में सहयोग हेतु लोगों को जागरुक किया। पंचायत के हर गांव-गली घूमकर युवाओं की टोली ने बुजुर्गो और भक्तजनों से सहयोग करने की अपील भी किया।
बैठक में सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह,पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सह शिक्षक विजय कुमार "मुन्ना",त्रिभूवन मिश्र उर्फ जवाहर मिश्रा, पंडित मोहनानंद झा,धिरेन्द्र प्रसाद सिंह, गोपाल ठाकुर,भूतपूर्व मुखिया दिगंबर झा, राघवेन्द्र झा,शंकर झा, सुभाषचंद्र झा,बौकू ऋषिदेव,शिवजी राम,छोटी मुखिया,नागो मेहता, अवधेश झा, उमाकांत सिंह,हीरा प्रसाद सिंह,महंथ झा, अशोक सिंह, अरुण तांती सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक