व्यापार : टि्विटी पेट्रोकेमिकल्स के सफलतम दो वर्ष पूर्ण होने पर केक काट मनाया गया जश्न

🔴 नवगछिया सी.एफ.ए. कार्यालय में केक काटकर मनाया गया दूसरा वर्षगांठ। 

🔴 टि्विटी पेट्रोकेमिकल्स परिवार के सफलतम दो वर्ष हुए पूर्ण।

🔴 ग्राहकों के विश्वास एवम उच्च गुणवत्ता के बदौलत टि्विटी ने पूर्ण किया सफलतम दो वर्ष :- मैनेजिंग पार्टनर सी.एस.झा।

🔴 वर्ष 2025 में बिहार, झारखंड,केरल,गुजरात, हरियाणा,जम्मू-कश्मीर एवं मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिले में उपलब्ध होंगे टि्विटी के उत्पाद:- पी.के.झा।

रिपोर्ट: दैनिक आजतक/भागलपुर।

टि्विटी पेट्रोकेमिकल्स परिवार ने अपना सफलतम दो वर्ष 2 जनवरी को पूर्ण किया। इस अवसर पर नवगछिया सी.एफ.ए. कार्यालय में केक काटकर कम्पनी के सी.ई.ओ पवन कुमार झा एवं सहयोगियों ने  टि्विटी का दूसरा वर्षगांठ मनाया। 

कम्पनी के मैनेजिंग पार्टनर सी.एस. झा ने कहा ग्राहकों के विश्वास एवं उच्च गुणवत्ता के बदौलत टि्विटी ने सफलतापूर्वक दूसरा वर्ष पूर्ण किया है। 

वहीं के सी.ई.ओ पवन कुमार झा ने कहा वर्ष 2025 में भारत के खासकर इन राज्यों,जैसे गुजरात,बिहार, झारखंड,   केरल,जम्मू-कश्मीर, हरियाणा एवं मध्यप्रदेश के हर जिले में प्रत्येक काउंटर पर टि्विटी का उत्पाद उप्लब्ध होगा। वहीं बिहार की बातों पर कंपनी के मैनेजिंग पार्टनर सी.एस.झा ने कहा कि कम्पनी कार्य विस्तार एवं रोजगार श्रृजन हेतु बिहार में अपना मैनुफैक्चरिंग युनिट लगाने को तैयार है। सरकार के प्रतिनिधिमंडल से बात चल रही है आने वाले समय में बहुत जल्द टि्विटी अपना मैनुफैक्चरिंग युनिट बिहार में लगाएगी। वर्तमान समय में बिहार के खगड़िया,सहरसा,सुपौल,मधेपुरा,पूर्णिया, कटिहार,भागलपुर एवम बांका में कम्पनी का कार्य चल रहा है। कम्पनी के मैनेजिंग पार्टनर श्री झा ने विडिओ कान्फ्रेंस के माध्यम से कहा संयोगवश 2 जनवरी को ही कम्पनी की शुरुआत हुई और इसी दिन सी.ई.ओ पवन कुमार झा जी का जन्मदिन भी है। 

अन्त में श्री झा ने कम्पनी के बर्षगांठ के साथ साथ सी.ई.ओ पवन कुमार झा को जन्मदिन की बधाई एवम शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर बिहार सी.एफ.ए.नीलाम्बर कुमार,रीजनल सेल्स मैनेजर राजेश कुमार,एरिया मैनेजर विशाल आनंद,रंजीत कुमार,रोमिल रंजन,अहमद अंसारी,लक्ष्मण कुमार,बिजय कुमार एवं अन्य गण्यमान्य उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां