स्वास्थ्य सेवा : प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी ने बुधामा एच&डब्ल्यूसी का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक निर्देश

🔴एच&डब्लूसी की साफ-सफाई,दवा भंडारण सहित अन्य सुविधाओं की ली जानकारी।

🔴 सीएचओ से आशा की रिपोर्टिंग की भी ली गई जानकारी।

रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज।

उदाकिशुनगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अन्तर्गत बुधामा पंचायत में संचालित एच&डब्ल्यूसी का प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.रुपेश कुमार ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण बुधवार को करीब डेढ़ बजे दिन में किया गया। निरीक्षण के समय बीएचएम संजीव कुमार वर्मा एवं बिहारीगंज प्रखंड के पड़ड़िया पंचायत में संचालित एच&डब्ल्यूसी के सीएचओ लोकेश कुमार भी उपस्थित थे।
          निरीक्षण के क्रम में उन्होंने पत्रकारों के सवाल का जबाव देते हुए कहा कि एच&डब्ल्यूसी बुधामा के सीएचओ शकील अख्तर से दवा भंडारण पंजी,उपस्थिति पंजी,रोगी पंजीकरण पंजी एवं आशा कार्यकर्ता द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संचालन में रोगी को सहयोग दिए जाने पर विस्तृत जानकारी ली।
             चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा एच&डब्ल्यूसी के अंदर व बाहर की साफ-सफाई व पेयजल की सुविधा को बेहतर करने को भी आवश्यक निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान एएनएम अनुपम कुमारी जहां उपस्थित थीं वहीं पंचायत की सभी आशा की अनुपस्थिति पर चिकित्सा पदाधिकारी बिफरे। निरीक्षण के दौरान प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा दर्जनों रोगियों को देखकर दवा लेने की आवश्यक सलाह दी गई।

🔴 बोले चिकित्सा पदाधिकारी:

प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.रुपेश कुमार ने कहा कि सभी अनुपस्थित आशा को कार्यालय से स्पष्टीकरण निर्गत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौके पर जो कमियां पाई गई उसे जल्द सुधार करने का निर्देश दिया गया।

         मिल रही विश्वस्त सुत्रों की जानकारी से  20 जनवरी को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (नेशनल क्वालिटी एस्योरेंस स्टेण्डर्ड्स) जांच हेतु राज्य स्तरीय दो सदस्य टीम का आगमन होना तय है। एनक्यूएएस के एच&डब्ल्यूसी के सर्वे के कारण स्वास्थ्य विभाग एलर्ट मोड में है। एनक्यूएएस के आगामी निरीक्षण के उपरांत तय मानक के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अंक प्रदान किए जाएंगे। एच&डब्ल्यूसी संचालन से संबंधित अच्छे अंक मिलने पर ग्रेडिंग प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। यदि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर संचालन से संबंधित अच्छे अंक मिलते हैं तो सेंटर को भविष्य में और बेहतर संचालन के लिए इनसेंटिव मिल सकेगा।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां