🔼ध्रुव को जनता ने दोबारा खाड़ा पंचायत प्रधान का ताज पहनाया।
🔼खाड़ा की जनता ने सरपंच के लिए मुन्नी देवी का चुनाव की।
🔼खाड़ा पंचायत में पं.स.स के रुप में नया चेहरा अनोखा देवी को चुना गया।
🔼जिला परिषद क्षेत्र सं.-18 से अरविंद सिंह तीसरे नंबर पर तो डेजी झा पांचवें नंबर रही।
उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)। बिहार में 11 चरण में पंचायत चुनाव पूरा होना है। 29 नवंबर तक नौ चरण समाप्त हो चुके हैं। आठ चरणों के परिणाम भी घोषित हो चुके हैं। वहीं, बुद्धवार एक दिसंबर को नौवें चरण का परिणाम घोषित किया गया है। इस बाबत सुबह से ही कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती मधेपुरा के टी.पी.कॉलेज में देर रात तक जारी रहा। मालूम हो कि नवें चरण में मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज प्रखंड के 12 पंचायतों का मतगणना कार्य चला।
नौवें चरण में 29 नवंबर को मतदान के लिए बिहार के मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज प्रखंड के 12 पंचायतों में वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिलापरिषद सदस्य, पंच और सरपंच के पद पर चुनाव हुआ था। जिसका परिणाम जारी हो चुका है।
♦️परिणाम पर एक नजर--
🔼जिला परिषद का हारे-जीते व प्राप्त मत--
1) जिला परिषद उदाकिशुनगंज पूर्वी-(17)--
अल्पना सिंह--4568(जीत)
अफसाना खातुन--3684(हार)
अंतर--884
2) जिला परिषद उदाकिशुनगंज पश्चिमी-(18)--
सुनीला देवी--7513(जीत)
विरेन्द्र ऋषिदेव--6357(हार)
अंतर--1156
(अरविंद सिंह-5552,अमन कुमार-3939,डेजी झा-3325,
संजीव कुमार यादव-2123,संजय कुमार सिंह-1943,
अनीता भारती-1628,कृष्णा कुमार झा-1290,चंदन कुमार चाँद-1285)
🔼पंचायत के हारे-जीते मुखिया का प्राप्त मत--
1) मधुवन--
कुमुद कुमारी--1459(हार)
पुजा कुमारी--1993(जीत)
अंतर--534
2) बीड़ी रणपाल--
प्रीति कुमारी--1758(हार)
कंचन देवी--2088(जीत)
अंतर--330
3) जोतैली--
अरचना देवी-- 2785(हार)
अफसाना बेगम--3620(जीत)
अंतर--835
4) मंजौरा--
प्रमोद पासवान-- 2069(हार)
उषा देवी--2158(जीत)
अंतर--89
5) खाड़ा--
रघुनंदन मिश्र--669 (हार)
ध्रुव कुमार ठाकुर--1065(जीत)
अंतर--396
(जितेंद्र पंडित-619,मृदुला रानी-594,उमाकांत सिंह-587,
संतोष कुमार भारती-271,अशोक सिंह-207, अजीत मेहता-134,रितेश कुमार-128,मनोज मंडल-110,मदन ऋषिदेव-83,शत्रुघ्न पासवान-67,श्रीनंदनपासवान-64,
भूटो मंडल-63, विजय कुमार मेहता-50,सुलेखा देवी-49 )
6) शाहजादपुर--
अपराजिता सिंह--1357(हार)
सुलोचना देवी--1679(जीत)
अंतर--322
7) बुधामा--
ठाकुर मुखिया--311(हार)
पंकज कुमार सिंह--573(जीत)
अंतर--262
8) नयानगर--
अब्दुल अहद--2180(हार)
अनीता देवी--2871(जीत)
अंतर--691
9) गोपालपुर--
निषिकांत--2481(हार)
मणी कुमार सहनी--2909(जीत)
अंतर--428
10) पिपरा करौती--
लता देवी--1676(हार)
नीलू देवी--2304(जीत)
अंतर--628
11) बराही आनंदपुरा--
बेचनी देवी--933(हार)
नुसरत प्रवीण--1505(जीत)
अंतर--572
12) लश्करी--
राम शहनी--1382(हारे)
राजेश कुमार सिंहा--2147(जीत)
अंतर--765
🔼पंचायत के हारे-जीते सरपंच का प्राप्त मत--
1) शाहजादपुर--
कामनी देवी--762 (हार)
रुकमणी देवी--1312 (जीत)
अंतर--550
2) लश्करी--
सोनू कुमार--1325(हार)
ममता देवी--1793(जीत)
अंतर--468
3) मधुवन--
गौतम कुमार--633 (हार)
सत्यनारायण यादव--821 (जीत)
अंतर--188
4) मजौरा--
मणि पासवान--995 (हार)
देवेन्द्र कुमार--1143 (जीत)
अंतर--148
5) बीरी रणपाल--
लक्ष्मण मुखिया--1064 (हार)
कैलाश साह--1499 (जीत)
अंतर--435
6) बराही आनंदपुरा--
नंदन कुमार--620 (हार)
इन्दुभुषण कुमार--1530 (जीत)
अंतर--910
7) बुधामा--
मुकेश कुमार सिंह--523 (हार)
मनोज सिंह--588 (जीत)
अंतर--65
8) पिपरा करौती--
मेहजबीन खातुन--1017 (हार)
नीतू देवी--1242 (जीत)
अंतर--225
9) नयानगर--
नवल किशोर शर्मा--856 (हार)
शुशील कुमार मंडल--1053 (जीत)
अंतर--197
10) जोतैली--
बीबी मगरे निगाह--1117 (हार)
रंजीना खातुन--1134 (जीत)
अंतर--17
11) गोपालपुर--
आशा देवी--1404 (हार)
लुशी देवी--1684 (जीत)
अंतर--280
12) खाड़ा--
पूनम देवी--728 (हार)
मुन्नी देवी--757 (जीत)
अंतर--29
🔼खाड़ा के हारे-जीते पंचायत समिति सदस्य--
निशा देवी--881(हार)
अनोखा कुमारी--986(जीत)
अंतर--105
🔼खाड़ा के जीते वार्ड सदस्य व प्राप्त मत--
अनिला देवी--181,सहदेव ऋषिदेव--72,सुनील मेहता--84,विजेन्द्र कु.शर्मा--215,कंपनी मुखिया--108,मनीषा देवी--80,राजकिशोर कुमार--100,रंजित कुमार--133,सोनी सिंह--109,गायत्री देवी--137,ममता देवी--64,अमीर कुमार रजक--183,सोनी देवी--136
🔼खाड़ा के जीते पंच और प्राप्त मत--
खाड़ा पंचायत वार्ड नं.-8 से किशोर कुमार झा सहित कुछ वार्डों में पंच निर्विरोध चुने गए हैं।
इसके अलावे जीते पंच शुशीला देवी--160,प्रियंका कुमारी--152,रुपम देवी--257,मीरा देवी--106,बिजली देवी--189,जनक मेहरा--267,मीरा देवी--82,अनीता देवी--101,राशो देवी--153 हैं।
सभी जीते प्रत्यासियों को उनके समर्थकों ने पुष्प की माला पहनाते हुए अबीर-गुलाल और जिंदाबाद की नारों से वार्ड और पंचायत क्षेत्र गुंजायमान कर दिया।
जिला परिषद सदस्य अल्पना सिंह व सुनीला देवी को भी उनके समर्थकों ने बधाई दी है।
इधर खाड़ा के निवर्तमान मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर एवं जीते प्रत्यासियों को शुभकामनाऐं और बधाई देने वाले का तांता लग गया।
ध्रुव अपने समर्थकों के साथ जीत के परिणाम घोषित होने के बाद सबसे पहले बाबा सिंहेश्वर स्थान जाकर बाबा दरवार में माथा टेका और आशीर्वाद लिया। समर्थकों ने अपने जीते मुखिया को पुष्प हार पहनाकर जीत का जयकारा लगाते हुए जनता को भी धन्यवाद दिया।
ध्रुव ने कहा कि हम खाड़ा की जनता का आभारी हैं जिन्होंने मुझे दोबारा खाड़ा पंचायत का प्रधान सेवक चुना। उन्होंने कहा कि हम इस पंचवर्षीय में स्वास्थ्य,शिक्षा एवं सड़क के कार्यों में और विकास करने का जो जनता से वादा किए हैं वो पूरा करेंगें। मुखिया ध्रुव ने खाड़ा पंचायत की सभी जनता को इस अपार समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया है।
खाड़ा सरपंच पद से मुन्नी देवी,पंचायत समिति सदस्य पद से अनोखा देवी एवं वार्ड सदस्य एवं वार्ड पंचों को भी उनके समर्थकों ने बधाई दी है।
इस अवसर पर जहां मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर के पिता वयोवृद्ध सेवानिवृत शिक्षक चंद्रकांत ठाकुर ने मुखिया ध्रुव को आशीर्वाद दिये।
वहीं नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष चंदन कुमार झा,दैनिक भाष्कर के जिला ब्यूरो मनिष वत्स,सेवानिवृत शिक्षक सह जदयू नेता सुभाषचंद्र सिंह,दैनिक जागरण के पत्रकार संजीव कश्यप,भाकपा के वरिष्ठ नेता सह भूतपूर्व मुखिया दिगंबर झा,रविंदर सिंह उर्फ बौवा सिंह,जदयू नेता अश्फाक आलम,खाड़ा पैक्स अध्यक्ष कमलेश झा,सुर्यकांत ठाकुर, समाजसेवी डेजी झा,बसंत कुमार झा,प्रीति मिश्रा,प्रणव झा,कुमोदानंद झा,दिल्ली की भाजपा नेत्री रीना सिंह,भूतपूर्व सरपंच ललित नारायण राम,भूतपूर्व मुखिया सुनील कुमार सिंह, सुदिना मिश्रा,कुमारी दीपा,सूर्यकांत ठाकुर, पिताम्बर झा,दिव्यांषु,राजन,राहुल,रोहित,नंदन,संतोष,सचिन,निरंजन,गुलशन,आशुतोष,देवेश झा,फौजी पवन झा,रंजीत,गुड्डु ठाकुर,डब्लू,मुरारी, संजय,प्रमोद, दिलीप झा,श्यामाकांत ठाकुर, आशुतोष मंडल,श्यामल किशोर तांती,अजय सिंह,दीपक कुमार ठाकुर,आनंद झा,ललित नायायण ठाकुर,रितेश सिंह,मनीष कुमार सिंह,सोहन ठाकुर,पंडित मोहनानंद झा,राकेश रंजन,संजय मेहता,शशिकांत ठाकुर, सहित सैंकड़ों समर्थकों ने मुखिया ध्रुव को जनता के द्वारा दोबारा मुखिया चुने जाने पर शुभकामनाऐं और बधाई दी है।
रिपोर्ट : डेस्क दैनिक आजतक।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक