मन की बात: भाजपा कार्यकर्ताओं ने बूथों पर प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुना

 🔴 118वीं मन की बात का रविवार के प्रसारण को बूथों पर भाजपाइयों ने सुना।

रिपोर्ट : पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज।

उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत सुदूरवर्ती पश्चिमी पंचायत शाहजादपुर,बुधामा, नयानगर एवं खाड़ा में रविवार 19 जनवरी को भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रत्येक बूथ पर 118वीं मन की बात कार्यक्रम प्रसारण को सुना।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को ‘मन की बात’ के जरिए सुबह 11 बजे देशवासियों को संबोधित किए। गौरतलब है कि मन की बात मासिक रेडियो कार्यक्रम है,जिसमें प्रधानमंत्री देश के नागरिकों से राष्ट्र से संबंधित मुद्दों और विषयों पर बातचीत करते हैं। 

आम तौर पर प्रत्येक माह आयोजित होने वाले मन की बात कार्यक्रम महीने के आखिरी रविवार का प्रसारण आज किया गया,क्योंकि देश 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाएगा। 

                भाजपा नेता चन्दन कुमार झा व सुबोध चौधरी गणगण ने कहा कि चाहे स्वच्छता हो,जल संरक्षण हो,फिट इंडिया हो, परीक्षा हो या महिला सशक्तिकरण हो,हर महीने नागरिक अपने विचार और सुझाव पीएम नरेंद्र मोदी के साथ उनके रेडियो कार्यक्रम मन की बात के लिए साझा करते रहे हैं। 

       अक्टूबर 2014 में शुरू किए गए मन की बात का उद्देश्य भारतीय समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़ना है, जिसमें महिलाएं, बुज़ुर्ग और युवा शामिल हैं। यह आम जनता के बीच बेहद लोकप्रिय कार्यक्रम है, जिसमें देश भर के लोग पीएम मोदी को सुनते हैं, क्योंकि वे अपने विचार और सुझाव साझा करते हैं, साथ ही समाज में हो रहे उल्लेखनीय विकास के साथ-साथ व्यक्तिगत उपलब्धियों का भी पीएम मोदी विशेष उल्लेख करते हैं।

इस अवसर पर शक्ति केन्द्र प्रमुख ललित नारायण ठाकुर,बूथ अध्यक्ष नागो मेहता,रंजित कुमार ठाकुर,राजकिशोर राम,ज्योतिष झा, प्रमोद पासवान,मिठन ऋषिदेव एवं भाजपाई हीरा प्रसाद सिंह,अशोक सिंह,नयानगर सरपंच सुशील कुमार मंडल,मुन्नी देवी,रंजू देवी आदि ने अपने-अपने बूथों पर सुना।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां