फाइनल क्रिकेट मैच: स्व. देवेन्द्र सिंह के स्मृति में आयोजित 7 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में भागीपुर टीम बनी विजेता

🔴 भागीपुर वर्सेज बेलदौर के बीच हुई फाइनल क्रिकेट मैच।

🔴 भागीपुर ने 13 ओवर में 3 विकेट खोकर बेलदौर को हराकर जीत का परचम लहराया।

🔴 मैन ऑफ द मैच का अवार्ड विजेता टीम के सद्दाम और मैन ऑफ द सिरीज अमरजीत कुमार को प्रदान किया गया।


रिपोर्ट:पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज।

उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत के शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय +2 के मैदान में  स्वर्गीय देवेन्द्र प्रसाद सिंह के स्मृति में एमबीसीसीके क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच भागीपुर और बेलदौर के बीच खेला गया। जिसमें भागीपुर की टीम विजेता बनी। 

🔴 भागीपुर की टीम बनी विजेता:

बेलदौर (खगड़िया) की टीम ने 21 जनवरी मंगलवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लगभग 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 195 रन बनाया। जवाब में उतरी भागीपूर (मधेपुरा) टीम ने 13 ओवर में 3 विकेट खोकर शानदार मैच जीत कर ट्राफी अपने नाम कर लिया।

🔴 मैन ऑफ द मैच सद्दाम को एवं मैन ऑफ द सीरीज अमरजीत को मिला:

मैन ऑफ द मैच का अवार्ड विजेता टीम के सद्दाम और मैन ऑफ द सिरीज अमरजीत कुमार को दिया गया। 

🔴 विजेता टीम को लोजपा नेता चंदन सिंह व मुखिया ध्रुव ने प्रदान किया ट्रॉफी :

वहीं विजेता टीम को मुख्य अतिथि लोजपा (आर) के आलमनगर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी चंदन कुमार सिंह एवं खाड़ा पंचायत के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने ट्राफी प्रदान किया।

🔴 उपविजेता टीम को सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह व सरपंच मनोज कुमार सिंह ने प्रदान किया ट्रॉफी:

वहीं उपविजेता टीम को सरपंच संघ के उदाकिशुनगंज प्रखंड के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह एवं खाड़ा सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह ने ट्राफी प्रदान की।
इधर विजेता टीम को मां विंध्यवासिनी क्रिकेट क्लब खाड़ा के द्वारा 5100 एवं उपविजेता टीम को 2500 रुपया का पुरस्कार प्रदान किया गया।  

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राजेश रंजन सिंह उर्फ सोना सिंह द्वारा निजी कोष से  1100 रुपया सद्दाम को प्रदान किया गया।  

इस टूर्नामेंट के अन्तिम और फाइनल मुकाबले में राजनीति सिंह स्कॉरर की भूमिका में,उद्घोषक के रूप में मनमोहन सिंह एवं मिथुन पासवान एवं हिमांशु कुमार ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।

🔴 लोजपा नेता चंदन सिंह को किया गया सम्मानित:

फाइनल मैच के मौके पर विशिष्ट अतिथि लोजपा (आर) के प्रदेश सचिव चंदन सिंह को जहां मुखिया ध्रुव,सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह,बुधामा सरपंच मनोज सिंह व अन्य ने अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत किया वहीं मुखिया ध्रुव,खाड़ा सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह व बुधामा के सरपंच मनोज कुमार सिंह को लोजपा नेता ने अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत व सम्मानित किया।

🔴 बोले लोजपा नेता चंदन सिंह:

फाइनल और अन्तिम मैच के मौके पर आमंत्रित विशिष्ट अतिथि लोजपा (आर) के प्रदेश सचिव सह पूर्व विधानसभा प्रत्याशी चंदन सिंह ने खाड़ा में क्रिकेट टूर्नामेंट के बेहतरीन आयोजन हेतु आयोजन कमिटी, पंचायत के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर साथ ही पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह के कार्यों को सराहा। उन्होंने कहा कि स्व.देवेन्द्र प्रसाद सिंह जी एक नेकदिल इंसान थे। यह टूर्नामेंट उनके याद में आयोजित किया जाना क्षेत्र के साथ-साथ पंचायत व इस ऐतिहासिक खेल मैदान को भव्य बना दिया। श्री सिंह ने कहा कि इस तरह का आयोजन से युवा में खेल के प्रति रूचि बढ़ेगी और युवा खेल के जरिए सरकार द्वारा मेडल लाओ नौकरी पाओ के नीति से नौकरी भी ले सकेंगे।

🔴 बोले पंचायत के मुखिया ध्रुव:

दूसरी ओर मैच के समापन समारोह के अवसर पर खाड़ा पंचायत के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने कहा कि खेल से टीम भावना विकसित होती है। क्रिकेट खेल में हमेशा संघर्ष करने की सीख मिलती है। खेलकूद  जीवन में अनेक उत्त्म गुणों का विकास करता है। खेलों से शरीर चुस्त, फुर्तीला एवं स्वस्थ रहता है। क्रिकेट हार जीत की परवाह किए बगैर खेलना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि खेल में हार जीत कोई मायने नहीं रखती है बल्कि हारने वाले को भविष्य में जीतने की प्रेरणा मिलती है। खेलकूद के जरिए खिलाड़ियों में सामूहिक खेल कूद की भावना का विकास होता है। मुखिया ध्रुव ने खिलाड़ियों से कहा कि आप लोग इमानदारी पूर्वक खेल खेलें और अपने गांव,पंचायत और जिलें का नाम रौशन करें और आगे बढ़ें हमारी शुभकामनाएं आपके साथ है। उन्होंने दोनों टीम के केप्टेन और खिलाड़ियों तथा व्यवस्थापक शक्ति ट्रेडर्स के प्रोपराइटर मनमोहन सिंह व आर.के.इलेकट्रिक कंपनी के प्रोपराइटर रितेश कुमार सिंह उर्फ लड्डू और कमिटी के सदस्य श्यामल किशोर सिंह,अमर प्रसाद सिंह,धिरेन्द्र प्रसाद सिंह,विजय कुमार सिंह,विजय कुमार सिंह उर्फ अकलेश सिंह,सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह को धन्यवाद दिया।

मौके पर पूर्व मुखिया प्रतिनिधि विजय कुमार उर्फ मुन्ना पासवान,भाजपा नेता सुबोध चौधरी गणगण,नवल किशोर सिंह,रमण कुमार सिंह,राजेश रंजन उर्फ सोना सिंह,नितीश पासवान के साथ टूर्नामेंट के आयोजन को सफल बनाने में लगे कार्यकर्ता सौरव सिंह,प्रियांशु सिंह,अविनाश सिंह,अभिषेक सिंह,बादल सिंह,ऋतिक सिंह,सुधांशु सिंह,बाबुल सिंह,छोटू सिंह के साथ ही आसपास के क्षेत्र से पहूंचे हजारों क्रिकेट प्रेमी दर्शक मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां