पशु एवं मत्स्य संसाधन : नि:शुल्क लगे पशु बांझपन निवारण शिविर में पहुंचे दर्जनों पशुपालक, मुखिया ने किया फीता काटकर उद्घाटन
🔴 खाड़ा के बरहकोल में नि:शुल्क पशु बांझपन निवारण शिविर का मुखिया ने किया उद्घाटन।
रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/ उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)।
प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत खाड़ा पंचायत में पशु बांझपन निवारण शिविर का उद्घाटन किया गया। शिविर का उद्घाटन मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर,भ्रमणशील पशु चिकित्सक राहुल कुमार,बुधामा ओपी प्रभारी जिउत राम व सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। शिविर खाड़ा पंचायत के मनरेगा भवन बरहकोल में मंगलवार को लगाया गया।
🔴 मौके पर उपस्थित मुखिया ने कहा:
शिविर उद्घाटन के मौके पर मुखिया ने कहा कि पशु एवं मतस्य संसाधन विभाग बिहार सरकार द्वारा आयोजित की जा रही शिविर से पशुपालक लाभ लें। उन्होंने कहा कि शिविर में पशु के बांझपन को दूर के करने हेतु दवा पशुपालक को नि:शुल्क वितरण की जा रही है पशुपालक चिकित्सक से सलाह लेकर दवा का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि पशुपालन किसानों के लिए एक उद्योग जैसा है। पशुपालन कर बहुतायत किसान लाखों कमा रहें हैं। इसलिए पशुपालक को समयानुसार पशुओं पर ध्यान देने की जरूरत है।
🔴 भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी राहुल ने कहा :
इधर प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय खाड़ा के भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी राहुल कुमार ने कहा कि पशुपालक आत्मनिर्भर बिहार सात निश्चय-2 योजना अन्तर्गत पशु एवं मतस्य संसाधन द्वारा आयोजित शिविर में आकर पशु से संबंधित बांझपन निवारण हेतु सलाह एवं दवा नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि शिविर के उपरांत पशु चिकित्सालय खाड़ा में पशु के लिए सभी तरह की दवा उपलब्ध है पशुपालक इसका लाभ प्रत्येक दिन चिकित्सालय से ले सकते हैं।
इस मौके पर सीएचओ शकील अख्तर,भाजपा नेता चंदन कुमार झा, पत्रकार संजीव कश्यप,सुमन कुमार सिंह, गुड्डू कुमार ठाकुर, पशुपालक बेचन मंडल,मिथिलेश पासवान,देवचंद ऋषिदेव,शंकर साह,वीनो मुखिया,मटर मुखिया,डाटा इंट्री ऑपरेटर मनोज कुमार,उपमुखिया कंपनी मुखिया,एवं परिचारी कुलानंद मंडल आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक