सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां

🔴 जेईई मेंस की 2025 की परीक्षा में अंशु ने इडब्ल्यूएस केटेगरी में 11008 रेंक लाया।

रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज।

कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता,एक पत्थर तो तबियत से उछालों यारों..... । इसे सच साबित कर दिखाया है,खाड़ा वार्ड नंबर-9 का संतोष ठाकुर का बेटा अंशु कुमार ने।

उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत खाड़ा पंचायत वार्ड नंबर-9 का रहने वाला अंशु कुमार (18 वर्ष) ने 2025 की जेईई मेंस की परीक्षा में पहले प्रयास में ही सफलता हासिल की है।
अंशु भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित परीक्षा 2025 के जेईई मेंस में ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 11008 रेंक लाया है। अंशु के पिता संतोष ने बताया कि अंशु की इच्छा आगे कंप्यूटर में इंजिनियरिंग करने की है। 

बताते चलें कि वर्तमान समय में इनके पिता संतोष ठाकुर खाड़ा में अपने निज आवास पर जेनरल स्टोर की दुकान चलाते हैं।
खाड़ा निवासी स्व.महेश्वर ठाकुर का पौत्र अंशु ने जेईई-मेन की परीक्षा पास कर परिवार ही नहीं बल्कि खाड़ा का नाम रौशन किया है। इस सफलता से जहां स्वजनों में खुशी का माहौल है,वहीं जनप्रतिनिधियों सहित गणमान्य लोगों ने अंशु को बधाई दी  है।

स्वजनों ने बताया कि अंशु प्रारंभ से ही मेहनतकश छात्र रहा है। अंशु शास्त्री स्मारक उच्च माध्यमिक विद्यालय खाड़ा से मैट्रिक तथा भागलपुर टीएनबी कालेज से इन्टर का छात्र रहा है। 

उनकी मां मुन्नी देवी एवं चाचा मिथिलेश ठाकुर,अशोक ठाकुर,गोपाल ठाकुर,अमर ठाकुर,विभाष ठाकुर सहित अन्य ने अंशु के  सफल होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

इस सफलता पर मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर, प्रमुख प्रतिनिधि अमित कुमार,सरपंच मुन्नी देवी,पूर्व मुखिया सुनील कुमार सिंह,कांग्रेस नेता जवाहर मिश्रा,सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह,पंडित मोहनानंद झा,भाजपा नेता चंदन कुमार झा,सुबोध चौधरी गणगण,ललित नारायण ठाकुर,भाजपा नेता सुभाषचंद्र सिंह,राजेश रंजन उर्फ सोना,दिनेश कुमार झा,राणा झा,पैक्स अध्यक्ष कमलेश झा,सुभाषचंद्र झा,डीलर नवल किशोर सिंह,अमर प्रसाद सिंह,गोपाल झा,जयकृष्ण झा,रविन्द्र कुमार सिंह बौवा,पूर्व सरपंच प्रतिनिधि बिनोद मंडल सहित कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों ने बधाई व शुभकामनाएं देते हुए इनके बेहतर भविष्य की कामना की है।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई