सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां
🔴 जेईई मेंस की 2025 की परीक्षा में अंशु ने इडब्ल्यूएस केटेगरी में 11008 रेंक लाया।
रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज।
कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता,एक पत्थर तो तबियत से उछालों यारों..... । इसे सच साबित कर दिखाया है,खाड़ा वार्ड नंबर-9 का संतोष ठाकुर का बेटा अंशु कुमार ने।
स्वजनों ने बताया कि अंशु प्रारंभ से ही मेहनतकश छात्र रहा है। अंशु शास्त्री स्मारक उच्च माध्यमिक विद्यालय खाड़ा से मैट्रिक तथा भागलपुर टीएनबी कालेज से इन्टर का छात्र रहा है।
उनकी मां मुन्नी देवी एवं चाचा मिथिलेश ठाकुर,अशोक ठाकुर,गोपाल ठाकुर,अमर ठाकुर,विभाष ठाकुर सहित अन्य ने अंशु के सफल होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
इस सफलता पर मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर, प्रमुख प्रतिनिधि अमित कुमार,सरपंच मुन्नी देवी,पूर्व मुखिया सुनील कुमार सिंह,कांग्रेस नेता जवाहर मिश्रा,सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह,पंडित मोहनानंद झा,भाजपा नेता चंदन कुमार झा,सुबोध चौधरी गणगण,ललित नारायण ठाकुर,भाजपा नेता सुभाषचंद्र सिंह,राजेश रंजन उर्फ सोना,दिनेश कुमार झा,राणा झा,पैक्स अध्यक्ष कमलेश झा,सुभाषचंद्र झा,डीलर नवल किशोर सिंह,अमर प्रसाद सिंह,गोपाल झा,जयकृष्ण झा,रविन्द्र कुमार सिंह बौवा,पूर्व सरपंच प्रतिनिधि बिनोद मंडल सहित कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों ने बधाई व शुभकामनाएं देते हुए इनके बेहतर भविष्य की कामना की है।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक