साइबर क्राइम : पुलिस कस्टडी से भागने के दौरान तीसरी मंजिल से कूदे साईबर क्राइम आरोपी युवक हिमांशु,हुई मौत
🔴 खाड़ा पंचायत के सुखासिनी गांव का रहने वाला था साइबर क्राइम का आरोपित युवक हिमांशु।
रिपोर्ट: डेस्क दैनिक आजतक/मधेपुरा ।
मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत खाड़ा पंचायत के वार्ड नंबर-12, सुखासनी गांव निवासी हिमांशु कुमार का पुलिस कस्टडी से भागने के क्रम में तीन मंजिले भवन से कूदने से मौत हो गई ।
मिल रही जानकारी से मंगलवार की दोपहर साइबर अपराध के मामले में हरियाणा में मध्यप्रदेश पुलिस की कस्टडी से भागने के दौरान होटल के तीन मंजिले भवन से कूदने के दौरान हिमांशु (उम्र करीब 24 वर्ष) की मौत हो गई। घटना की जानकारी मृतक के स्वजनों के साथ गांव के लोगों को मिली तो सभी हतप्रभ हो गए।
इस संबंध में ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक कुछ दिनों से गांव से बाहर रहता था। किसी को उसके साइबर अपराध की दुनियां में जाने और कार्य के बारे में जानकारी नहीं थी। ग्रामीण कहते हैं कि हिमांशु कहा करता था कि वह एक कंपनी में कार्यरत है। हिमांशु मेहता नाम से वह फेसबुक भी चलाया करता था।
मृतक के पिता रमेश मेहता अपनी पत्नी के साथ झारखंड के रांची शहर में राजमिस्त्री का कार्य करता है तथा दादा जंगबहादुर मेहता एवं चाचा-चाची व दादी का जालंधर (पंजाब) में रहने की बात बताई जा रही है। रमेश मेहता को तीन पुत्र हिमांशु, सुधांशु,राजा और एक पुत्री अन्नु है जिसमें हिमांशु सबसे बड़ा था। मिल रही सुत्रों की जानकारी से हिमांशु हाई स्कूल की पढ़ाई 2015-2016 खाड़ा से 2016-2018 में इन्टर की पढ़ाई सोनवर्षा से की थी। हिमांशु आर्मी का तैयारी भी करता था।
इस घटना के बाद जहां स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है,वहीं गांव सुखासनी में भी सन्नाटा पसरा हुआ है। खबर लिखे जाने तक शव सुखासिनी नहीं पहुंचा था।
सुखासिनी गांव में हिमांशु के मौत पर अनेक बातों की चर्चा है। जिसमें पुलिस के डर से भागने,साइबर क्राइम करने वाले साथी के साथ संलिप्तता तथा किसी के द्वारा हत्या कर दिए जाने आदि-आदि की बातें दबे जुवान से आ रही है।
परंतु पुलिस की छानबीन से ही सही घटना की जानकारी निकलकर सामने आ सकती है।
इस घटना के संबंध में उदाकिशुनगंज के प्रभारी थानाध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर ने बताया कि ऐसी कोई जानकारी मुझे नहीं मिली है।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक