जमीनी विवाद : महिला से मारपीट एवं लूट मामले को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज,जमीन विवाद का है मामला

🔴 पूर्व में बिक्री किए गए जमीन पर अंचल अमीन से मापी कराते समय हुई विवाद।

रिपोर्ट : पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज।


उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के बुधामा पुलिस कैंप अन्तर्गत खाड़ा पंचायत वार्ड नंबर-5 निवासी खुशबू देवी पति बिट्टू साह ने भूमि विवाद को लेकर बुरी तरह से मारपीट करने, कपड़ा फाड़ने व लूटपाट करने को लेकर उदाकिशुनगंज थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। 

🔴 प्राथमिकी के अनुसार:

थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार आवेदिका खुशबू देवी ने कहा है कि दिनांक 30 जनवरी को दिन में गांव से उत्तर शिनवाड़ा जाने वाली सड़क में अपना जमीन सरकारी अमीन के द्वारा गांव के कुछ गणमान्य लोगों के समक्ष नापी करवा रही थी। इतने में नवनीत सिंह उर्फ बिट्टू सिंह वार्ड नंबर-9, साकिन खाड़ा,थाना उदाकिशुनगंज,अन्य चार सहयोगी के साथ आए और मुझे भद्दी-भद्दी भाषा में गाली-गलौज करने लगे और कहने लगे कि तुम मुझसे बिना पूछे क्यों नापी करवा रहे हो। जिस पर मैं बोली कि यह मेरा जमीन है। इतना कहते ही नवनीत सिंह मेरा बाल पकड़कर लाठी डंडे से मारपीट करने लगे। साथ ही मेरा ब्लाउज कपड़ा फाड़कर बुरी तरह से मारपीट किया। साथ ही मंगलसूत्र 75 हजार,कान के सोने की बाली 25 हजार का जबरन खींच लिया। मेरे साथ इस घटना को होते देख वहां उपस्थित मेरी देवरानी प्रियंका देवी एवं खाड़ा पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह के साथ भी गाली-गलौज एवं मारपीट कर जख्मी कर दिया। 

🔴 विवाद क्या है ?

मिल रही जानकारी से मामला करीब 14 वर्ष पूर्व जमीन बिक्री का है। नवनीत सिंह उर्फ बिट्टू सिंह के फरिकेन स्व.सहदेव सिंह के द्वारा बंटवारा से प्राप्त जमीन का  रजिस्ट्री द्वारा बिट्टू साह को बिक्री किए जाने का है। जिसका खाता 930,खेसरा-4485,रकवा-40 डिसमिल एवं खाता-373,खेसरा-3283,रकवा-25 डिसमिल,खाता-929, खेसरा-3284, रकवा-66 डिसमिल,कुल जमीन-1 एकड़ 31 डिसमिल का है। रजिस्ट्री के समय से ही बिट्टू साह का जमीन पर शांतिपूर्ण दखल कब्जा रहा है और खेती-बाड़ी भी वह करता चला आ रहा है। इसी जमीन को सरकारी अंचल अमीन से मापी कराते समय झड़प होने का मामला है। 

🔴 सरपंच प्रतिनिधि कहते हैं :

सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह कहते हैं कि हम कई लोग बिट्टू साह के आग्रह पर जमीन मापी हेतु अंचल अमीन के आने के बाद मौके पर पहूंचे थे। जमीन के पैमाईश के समय हमलोग स्थल पर ही थे। जमीन पूर्व में स्व.सहदेव सिंह द्वारा बिट्टू साह को बिक्री किया गया है।

🔴 नवनीत सिंह कहते हैं:

इधर नवनीत सिंह कहते हैं कि हम अंचल अमीन को जमीन मापी करते समय इसपर चल रहे वाद के बारे में जानकारी देने और मापी नहीं करने हेतु बोलने पहुंचे थे।

🔴 थानाध्यक्ष ने कहा:

इस मामले में उदाकिशुनगंज के थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां