वरिष्ठ नागरिक मंच शाहजादपुर के अध्यक्ष बने गजेंद्र सिंह, लोगों ने दी बधाई

 🔴 पूर्व अध्यक्ष के निधन के बाद अध्यक्ष का किया गया चुनाव।

🔴 वरिष्ठ नागरिक मंच 2006-2007 में रजिस्टर्ड हुई।

🔴 संस्था का निबंधन 21/1860 अधिनियम के तहत निबंधित है।

रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज।

प्रखंड क्षेत्र के शाहजादपुर पंचायत में वर्षों से संचालित वरिष्ठ नागरिक मंच का अध्यक्ष का चुनाव आम बैठक कर किया गया। बैठक की अध्यक्षता दिनेश्वर प्रसाद  सिंह ने की। 

बैठक मंगलवार के दिन के करीब 2 बजे  संस्था के सचिव अनिल कुमार सिंह के दरवाजे पर की गई।

बताते चलें कि वरिष्ठ नागरिक मंच जो कि बिहार सरकार के संस्था निबंधन अधिनियम 21/1860 के अधीन 2006-2007 में निबंधित की गई है। मिल रही जानकारी से यह संस्था 2003 से शाहजादपुर में संचालित है। 

ज्ञात हो कि संस्था के पूर्व के अध्यक्ष शशिशेखर सिंह उर्फ लालन बाबू के नवम्बर 24 में अकस्मात निधन के बाद अध्यक्ष का पद रिक्त हो गया था। अध्यक्ष के निधन के पश्चात पूर्व में गठित 11 सदस्यों की कमिटी के उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह को सभी उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना। अध्यक्ष के चुनाव के पश्चात कमिटी के रिक्त सदस्यों के पद का भी गठन किया गया।

कमिटी में नए उपाध्यक्ष के रूप में श्री देवेन्द्र मिश्र और सदस्य के रूप में संजय मिश्रा का भी चुनाव किया गया। 

इस तरह नए अध्यक्ष,उपाध्यक्ष एवं सदस्य को चुनें जाने पर रामानंद प्रसाद सिंह,परमानंद प्रसाद सिंह,हीरा प्रसाद सिंह,सी.के.झा एवं नरेश यादव ने बधाई दी है।

बैठक में अनिल प्रसाद सिंह,मुन्ना प्रसाद सिंह,मणि प्रसाद सिंह,नरेश यादव,संजय सिंह आदि दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां