सावित्रीबाई फूले की 194वीं जन्मदिवस के अवसर पर मनाया गया राष्ट्रीय शिक्षिका दिवस

🔴 फूले के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पितकर साथ ही दीप प्रज्वलित कर मनाया गया राष्ट्रीय शिक्षिका दिवस।

रिपोर्ट : पवन कुमार झा/पटना।

एलक्यूसी स्वतंत्र शिक्षालय केंद्र औलियाबाद,बिहपुर (भागलपुर) में दिनांक 3 जनवरी को भारत की प्रथम शिक्षिका क्रांति ज्योति सावित्रीबाई फूले की 194वीं जन्मदिवस के अवसर पर शुक्रवार को राष्ट्रीय शिक्षिका दिवस मनाया गया । 

        कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य पप्पू सिंह निषाद ने राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फूले के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित व दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम का संचालक वर्ग अष्टम की छात्रा अलका कुमारी ने किया एवं अध्यक्षता सुजीत कुमार सुमन ने किया।

            श्री निषाद ने कहा की राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फूले भारत में प्रथम कन्या विद्यालय और प्रथम किसान विद्यालय के स्थापना के लिए जानी जाती है। उनके विचार आज भी वर्त्तमान समय में प्रासंगिक है। कार्यक्रम में क्विज  परीक्षा के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। श्रुति कुमारी को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 

               मौके पर वरीय अभिभावक रमेश कुमार सिंह, लेखराज निषाद, मधुसूदन कुमार, टिंकू, कुमार, गुलशन कुमार, प्रदीप कुमार सहित सैकड़ों छात्र - छात्राएं मौजूद रहें।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां