बुधामा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में गांधी जी की मनाई गई पुण्यतिथि

 🔴 कुछ आशा कार्यकर्ताओं ने नहीं ली कार्यक्रम में रूचि,उपस्थिति रहा नगण्य।

रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज।

उदाकिशुनगंज प्रखंड के बुधामा पंचायत स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) में गुरुवार को राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के पुण्य तिथि के अवसर पर स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा उनके तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम आयोजित की गई।

स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आशा फेसिलेटर सबिता कुमारी के नेतृत्व एवं स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम अनुपम कुमारी की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में गांधी जी के जीवनी पर भी विस्तृत प्रकाश डाला गया। 

इस मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवनी से सीख लेने का भी वचन लिया गया। कार्यक्रम को लेकर सभी कर्मियों ने अपने स्तर से संबोधन करते हुए गांधी जी के बारे में अन्य विविध जानकारियों से भी लोगों को अवगत कराया। कार्यक्रम में कई आशा कार्यकर्ता ने रुचि नहीं दिखाई। जिस कारण उपस्थित नगण्य रहा।

🔴 सीएचओ ने कहा:

वहीं दूसरी ओर इस कार्यक्रम में कई आशा कार्यकर्ताओं के भाग नहीं लिए जाने पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के सीएचओ मो. शकील अख्तर ने बताया कि इस संबंध में वरीय अधिकारी को जानकारी से अवगत कराया जा रहा है।

मौके पर आशा फेसिलेटर सबिता कुमारी, मिली कुमारी,सुनीता कुमारी,प्रतिभा कुमारी, एएनएम अनुपम कुमारी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां