क्रिकेट : सेमीफाइनल मैच में खाड़ा को हराकर फाइनल में पहुंचा बेलदौर,दूसरा सेमीफाइनल कल

🔴 83 रन से जीत हासिल कर बेलदौर पहुंचा फाइनल में।

🔴 बेलदौर ने 221 रनों का लक्ष्य खड़ा  किया,जवाबी पारी में खाड़ा 15 ओवर में 138 रन पर ही सिमट गया।

रिपोर्ट:पुष्पमकुमार/उदाकिशुनगंज(मधेपुरा)।

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा गोठ में अवस्थित शास्त्री स्मारक उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष दूसरी बार क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित की गई। इस बार एमबीसीसी क्रिकेट क्लब खाड़ा के बैनर तले सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजित हुआ।

🔴 दूसरा टूर्नामेंट स्व.देवेन्द्र सिंह के स्मृति में हुई आयोजित:

यह टूर्नामेंट ईमानदार छवि के पूर्व वार्ड सदस्य सह समाजसेवी स्व.देवेन्द्र प्रसाद सिंह के स्मृति में आयोजित की गई। जो शिवशक्ति ट्रैडर्स के प्रोपराइटर मनमोहन सिंह एवं आर.के.इलेक्ट्रिक प्रोपराइटर आर.के.सिंह उर्फ लड्डू द्वारा प्रायोजित की गई। यह टूर्नामेंट मकरसंक्रांति के दिन मंगलवार को आरंभ की गई।

🔴 सेमीफाइनल मैच खाड़ा-बेलदौर के बीच रहा:

लगातार चार जोड़े टीम के खेलने के बाद शनिवार को खाड़ा-बेलदौर का प्रथम सेमीफाइनल मैच शनिवार को खेला गया। बैलदौर के कैप्टन प्रवीण कुमार ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बेल्दौर ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए खाड़ा के टीम के आगे जीत के लिए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 221 रन का  विशाल लक्ष्य रखा। बेल्दौर के टीम से ओपनर बल्लेबाज राकेश ने 117 रन बनाए।

इसके जवाब में खाड़ा ने दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 15 ओवर में 138 रन ही बना पाए। खाड़ा टीम का नेतृत्व छोटू कुमार सिंह उर्फ प्रेम कुमार ने किया।

इस तरह बेलदौर ने खाड़ा को 83 रन से हराकर सेमीफाइनल मैच का जीत अपने नाम करने में कामयाब रहे।

इस प्रथम सेमीफाइनल मैच के मौके पर एनजेए के बिहार प्रदेश के उपाध्यक्ष चंदन कुमार झा,पत्रकार संजीव कुमार कश्यप, गुड्डू कुमार ठाकुर,उद्घोषक मिथिलेश पासवान, हिमांशु शेखर,कमिटी के सदस्य सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह,श्यामल सिंह,थर्ड अंपायर विजय कुमार सिंह,अम्पायर के रूप में जितेन्द्र सिंह,विपीन कुमार सिंह अन्य कमिटी के सदस्य खेल पर नजर बनाए हुए थे।

🔴 सेमीफाइनल का दूसरा मैच होगा  रविवार को:

अब 19 जनवरी रविवार को दूसरा सेमीफाइनल मैच बड़गांव (सहरसा) वर्सेज भागीपुर (मधेपुरा) के बीच खेला जाएगा।
इस टूर्नामेंट का शुभारंभ खाड़ा पंचायत के वर्तमान मुखिया श्री ध्रुव कुमार ठाकुर, बुधामा कैंप प्रभारी जीउत राम,सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह,नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सी.के झा,मो.शकील अख्तर ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया था।

इस मौके पर शिक्षक पारस मेहता, नवल-किशोर सिंह,उग्रमोहन झा, शिवशंकर साह,बद्री केशरी तथा टूर्नामेंट में सक्रिय भूमिका निभाने वाले युवा खिलाड़ी हिमांशु शेखर,निर्भय सिह,विराट सिंह,सौरव सिंह,प्रियांशु सिंह,अविनाश सिंह,अभिषेक सिंह,बादल सिंह,ऋतिक सिंह,सुधांशु सिंह,बाबुल सिंह,छोटू सिंह,राहुल सिंह, हिमांशु सिंह,माधव झा,बादल सिंह,दीपक कुमार के साथ ही आसपास के क्षेत्र से पहूंचे सैकड़ों क्रिकेट प्रेमी दर्शक मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां