स्वास्थ्य केंद्र जांच : राज्यस्तरीय टीम ने की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुधामा की जांच, उपस्थित लोगों ने सीएचओ के कार्यों को सराहा
🔴 जांच टीम में डॉ. समित कुमार सरकार (पीसीआई) एवं डॉ.रूला मसूद (राज्य प्रमुख टीकाकरण और ममता,एसएमएस, बिहार) थे जांच पदाधिकारी।
🔴 टीम के साथ उदाकिशुनगंज प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी रूपेश कुमार एवं बीएचएम संजीव कुमार भी रहे मौजूद।
🔴 सीएचओ मो.शकील अख्तर को दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश।
रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज।
उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत बुधामा पंचायत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संचालन से संबंधित राज्य स्तरीय दो सदस्य टीम ने जांच की। टीम में दो सदस्य डॉ. समित कुमार सरकार (पीसीआई) एवं डॉ.रूला मसूद (राज्य प्रमुख टीकाकरण और ममता,एसएमएस, बिहार) नेतृत्व कर रहे थे।
टीम के सदस्यों के साथ प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी रूपेश कुमार एवं बीएचएम संजीव कुमार वर्मा एवं सीएचओ शकील अख्तर साथ ही एएनएम अनुपम कुमारी एवं आशा उपस्थित थी।
प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी रूपेश कुमार, बीएचएम संजीव कुमार वर्मा एवं सीएचओ शकील अख्तर ने राज्य स्तरीय जांच टीम का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
जांच टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पदाधिकारी शकील अख्तर से संचालन से संबंधित आवश्यक जानकारी ली। जिसमें टीम के सदस्य डॉ.समित कुमार सरकार ने केन्द्र के विभिन्न पहलुओं को देखते हुए गहन जांच कर जानकारी ली। उन्होंने दवा भंडारण,कार्यालय पंजी,स्वच्छता,पेयजल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से दी जानी वाली सुविधाएं से संबंधित गहन पूछताछ करते हुए आवश्यक निर्देश देते हुए देखे गए। श्री सरकार ने निर्देश देते हुए सीएचओ मो.शकील अख्तर से कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में जो अनावश्यक सामान है उसे पीएचसी को वापस भेजें जाने का निर्देश दिए। कचड़ा प्रबंधन एवं शौचालय को भी देखा गया।
इधर डॉ.रूला मसूद ने विभिन्न पहलुओं और केन्द्र संचालन, टीकाकरण,आशा एवं ममता कार्यकर्ता के साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य जागरूकता और इससे संबंधित कार्य की जानकारी ली। उन्होंने दीवार पर लगे पोस्टर और उसके रखरखाव पर भी आवश्यक जानकारी ली। उन्होंने केन्द्र पर उपस्थित रोगियों और ग्रामीणों से भी स्वास्थ्य केन्द्र संचालन से संबंधित आवश्यक जानकारी ली। डॉ.मसूद ने मौके पर उपस्थित चिकित्सा प्रभारी रुपेश कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एएनएम अनुपम कुमारी को हटाए जाने तथा उसके स्थान पर दूसरे एएनएम को कार्यभार प्रदान करने को तत्काल निर्देश दी है। उन्होंने सीएचओ से टेली मेडिसिन के बारे में भी जानकारी ली। उपस्थित ग्रामीणों ने सीएचओ मो.शकील अख्तर द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के संचालन को बेहतर बताया।
मिल रही जानकारी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मूल्यांकन हेतु राज्य स्तरीय टीम द्वारा निरीक्षण कार्य के उपरांत स्वास्थ्य केंद्र के प्रदर्शन के आधार पर राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा अंक प्रदान किया जाएगा। न्यूनतम 70 प्रतिशत अंक से अधिक पाने वाले को संबंधित स्वास्थ्य केंद्र के विकास कार्य हेतु वित्तीय तौर पर प्रोत्साहित भी किया जा सकेगा।
इस समय पंचायत के वर्तमान मुखिया पंकज कुमार सिंह, सरपंच मनोज कुमार सिंह,गणगण चौधरी, पूर्व सरपंच मुकेश कुमार सिंह,के.सी.पासवान,आशा फेसिलेटर सबिता कुमारी,आशा मिली कुमारी,पुष्पांजली कुमारी,बबिता कुमारी व अन्य दर्जनों लोग मौजूद थे।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक