स्वच्छता: कचरा उठाव के लिए रिक्शा के साथ शाहजादपुर पंचायत में स्वच्छता कर्मी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

🔴 फीता काटकर व हरी झंडी दिखाकर रिक्शे को पंचायती राज पदाधिकारी व मुखिया प्रतिनिधि ने रवाना किया।

🔴 शाहजादपुर पंचायत में प्रत्येक वार्ड से घर-घर से उठाया जाएगा कूड़ा।

रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज।

स्वच्छ भारत मिशन के तहत सोमवार को उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के शाहजादपुर पंचायत वार्ड नं 12 शेखपुर चमन में बीपीआरओ सत्यनारायण रजक एवं  मुखिया प्रतिनिधि जयराम यादव के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर घर-घर से कचरा संग्रहण वाहन ई-रिक्शा व रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। 

ज्ञात हो कि नगरपालिका की तर्ज पर गांव के लोगों का कूड़ा रिक्शा ठेला,ई-रिक्शा के माध्यम से कचरा निस्तारण केंद्र भवन ले जाया जाएगा। 

उद्घाटन मौके पर पंचायत के स्वच्छता कर्मी को रवाना करने हेतु बीपीआरओ सत्यनारायण रजक ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य ग्रामीणों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाना है। इसके अलावा पंचायत को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए लोगों के बीच जागरूकता भी फैलाई जाएगी। 

मुखिया प्रतिनिधि जयराम यादव कहा कि पंचायत के हर गांव, वार्ड एवं मुहल्ले को पूरी तरह से खुले में शौच मुक्त,पॉलीथिन मुक्त सामुदायिक प्रसाधन भवनों का निर्माण,ठोस व गीला कचरा निस्तारण प्रबंधन कर मॉडल पंचायत बनाने का संकल्प लिया गया है। उन्होंने कहा कि पंचायत को साफ रखने के लिए यह जरूरी है कि हम अपने घर के कचरे को एक निश्चित स्थान पर रखें। इससे हमें साफ-सफाई तो मिलेगी ही, गांव सहित पंचायत में बीमारियों से भी लोगों को राहत मिलेगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि कचरा यत्र-तत्र फेंकने से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इसके कई दुष्प्रभाव होते हैं जो सीधे नहीं दिखते हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अनुरोध किया कि अपने घर के आगे और गांव को स्वच्छ रखें,सभी लोग घरों के आगे लगे डस्टबिन का ही प्रयोग करें। हमें कचरे को यत्र-तत्र फेंकने की आदत छोड़नी पड़ेगी। 16 सफाई कर्मियों के द्वारा 16 रिक्शा व एक इ.रिक्शा  के माध्यम से घर-घर से कचरा उठाया जाएगा। वहीं स्वच्छता पर्यवेक्षक अमित कुमार ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत पंचायत को कूड़ा-कचड़ा मुक्त बनाने के उद्देश्य से रिसोर्स रिकवरी सेन्टर (आरआरसी) का निर्माण कराया गया है। जहां ग्रामीण क्षेत्रों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन किया जा सके। उन्होंने कहा कि संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत सरकार जब जनता के लिए इतना कुछ कर रही है तो आम जनता का भी कुछ दायित्व बनता है। कचरा जहां भी बिखरा हुआ मिले सभी को एक जगह जमा करें। इस जमा कचरा का प्रोसेसिंग किया जाएगा तथा जैविक खाद का निर्माण कराया जाएगा। इससे गांव व समाज स्वच्छ रहेगा। 

मौके पर पंचायत सचिव माया कुमारी, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर राजकिशोर झा, स्वच्छता पर्यवेक्षक अमित  कुमार,रोजगार सेवक ललित कुमार,तकनीकी सहायक अस्मिता कुमारी,कार्यपालक सहायक शिवम कुमार, उप मुखिया प्रमोद ऋषिदेव,वार्ड सदस्य प्रतिनिधि मनी प्रसाद सिंह,चंद्रहास सिंह,विपिन ठाकुर,रामचंद्र ऋषिदेव,आनंद राज,रामभरोस पासवान,मुन्ना आदि मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां