स्वास्थ्य सुविधा : मधेपुरा स्वास्थ्य समिति की लचर कार्रवाई से आक्रोश,जल्द नए बीएचएम की पदस्थापना की उठ रही मांग
🔴 पुरैनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रबंधक के स्थानान्तरण और नए की योगदान की उठ रही मांग।
रिपोर्ट : पुरैनी/मधेपुरा।
बिहार में सुशासन सरकार कहलाए जाने वाले एनडीए सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग में हुए तबादले और योगदान का पत्र जारी किया गया। पत्र जारी किए जाने के उपरांत कुछ जगहों पर न तो ने पदाधिकारी ने योगदान दिया है न ही अब तक किसी भी तरह की सूचना दी जा रही है।
यह अजीबोगरीब मामला मधेपुरा जिला के पुरैनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित स्वास्थ्य प्रबंधक अरूण कुमार के तबादले और नए प्रबंधक के योगदान से संबंधित बातें शोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
🔴 राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार,पटना का आदेश:
बताते चलें कि राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार, पटना के कार्यपालक निदेशक के पत्रांक-4708 दिनांक-05/12/2024 के द्वारा पुरैनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधक अरुण कुमार का तबादला बक्सर किया गया तथा पीएचसी बक्सर से शुशील कुमार का तबादला मधेपुरा किया गया।
🔴 जिला स्वास्थ्य समिति ने भी जारी की थी पत्र:
इसके बावजूद जिला स्वास्थ्य समिति मधेपुरा के पत्रांक-1202 दिनांक-09/01/2025 के द्वारा पुरैनी/चौसा बीएचएम अरूण कुमार को वित्तीय तथा भौतिक प्रभार 24 घंटे के अंदर प्रखंड लेखापाल पुरैनी में राजकुमार को तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा का प्रभार राजीव कुमार को देने तथा अनापत्ति प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने को कहा गया था।
मिल रही शोशल मीडिया मैसेज और वायरल पत्र की जानकारी अनुसार स्थानान्तरण के महीनों बीत जाने के वावजूद प्रबंधक अपने कार्यालय में हीं पदस्थ हैं। यह स्वास्थ्य समिति मधेपुरा के लिए बड़ा सवाल खड़ा करता है। इस तरह आप कह सकते हैं कि स्वास्थ्य विभाग के आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही है।
🔴 डॉ.राजेश कहते हैं :
सीएचसी प्रभारी डॉ. राजेश कुमार से इस बारे में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य प्रबंधक अरुण कुमार बीते एक सप्ताह पहले से ही छुट्टी पर है। जब पुनः अस्पताल लौटेंगे तो उनसे एनओसी लेने के बाद सिविल सर्जन को एनओसी सौंप दिया जाएगा।
इधर युवा समाजसेवी सह जन अधिकार छात्र नेता राहुल कुमार व अन्य लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहते हैं कि आदेश पत्र जारी होने के बावजूद भी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अरुण कुमार यदि पूर्व की भांति अब भी अपने पद पर कार्य कर रहे हैं तो स्वास्थ्य समिति मधेपुरा के पदाधिकारी द्वारा इसपर संज्ञान लेते हुए जल्द कार्यवाई की जानी चाहिए। उन्होंने जल्द नए पदस्थापित स्वास्थ्य प्रबंधक की योगदान करवाए जाने की मांग भी की है।
देखना यह होगा कि कब तक सिविल सर्जन मधेपुरा का इस ओर ध्यान आकृष्ट होगा और उचित कार्रवाई उनके द्वारा की जा सकेगी।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक