महारूद्र यज्ञ : यज्ञ को लेकर तिथि तय,30 मार्च से यज्ञ शुरू,ध्वजारोहण 29 जनवरी को
🔴 कोषाध्यक्ष के साथ ही उनके दो सहयोगी सदस्यों का भी हुआ चयन।
🔴 यज्ञ स्थल का भी हुआ चयन।
🔴 यज्ञ 30 मार्च से तो ध्वजारोहण 29 जनवरी बुद्धवार को।
रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज।
उदाकिशुनगंज प्रखंड अन्तर्गत खाड़ा के अमीलाल बबुआ संस्कृत महाविद्यालय के प्रांगण में आगामी 30 मार्च को महारूद्र यज्ञ को लेकर यज्ञ कमिटी सहित ग्रामीणों द्वारा बजरंगबली मंदिर प्रांगण में बैठक रखी गई।
बैठक की अध्यक्षता रघुनंदन मिश्र ने की। बैठक में यज्ञ की तिथि व ध्वजारोहण तथा अन्य दर्जनों विषयों पर विचार विमर्श किया गया।
🔴 यज्ञ 30 मार्च से तथा ध्वजारोहण 29 जनवरी को :
युवा का नेतृत्व कर रहे अमीत कुमार झा उर्फ विश्वनाथ ने बताया कि कमिटी की बैठक और पंडितों के निर्णय से यज्ञ हेतु तिथि निर्धारण 30 मार्च 2025 को किया गया है तथा ध्वजारोहण बुधवार 29 जनवरी को संस्कृत महाविद्यालय के परिसर में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंडितों के द्वारा ध्वजारोहण कर आगे की कार्रवाई को प्रशस्त किया जाएगा।
🔴 24 जनवरी की बैठक में चुना गया था कोषाध्यक्ष:
24 जनवरी 2025 के बैठक में कोषाध्यक्ष चुना गया था। बताते चलें कि खाड़ा में महारूद्र यज्ञ को लेकर पहली बार 22 दिसंबर को ग्रामीणों ने बैठक की थी। जिसमें प्रस्तावित यज्ञ के तिथि को लेकर कॉरम पुरा नहीं होने के साथ ही एक मत निर्णय नहीं ली जा सकी थी। यज्ञ के तिथि का निर्धारण नहीं होने तथा इसको लेकर कमिटी बनाने और ग्रामीणों की उपस्थिति बैठक में ज्यादे से ज्यादे हो युवाओं को प्रचार-प्रसार करने को भी कहा गया था।
🔴 लगातार प्रचार प्रसार में जुटे हैं कार्यकर्ता:
प्रचार प्रसार करने हेतु दीपक कुमार,माधव झा,रितेश कुमार सिंह,प्रमोद पासवान,शंभु झा,सोनू झा,बबली,प्रिंस कुमार सिंह,गोपाल नोनियां,गगन,जयंत,
मन्नू,रोहित,बब्बू व दर्जनों युवा इसमें सक्रिय रहकर लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं।
🔴 12 जनवरी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने गए रघुनंदन मिश्र:
इसके पश्चात 12 जनवरी को पुन: बैठक हुई जिसमें यज्ञ कमिटी का अध्यक्ष,उपाध्यक्ष व सचिव का सर्वसम्मति से चयन किया गया था। केवल कोषाध्यक्ष का चयन नहीं हो सका था।
इसके पश्चात 12 जनवरी की अगली बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष रघुनंदन मिश्र,शोभा देवी को उपाध्यक्ष,शेष 13 सदस्य सचिव मनोहर मेहता,नागो मेहता,अरूण तांती,धिरेन्द्र प्रसाद सिंह,दिनेश कुमार झा,मंजय प्रसाद सिंह सहित अन्य चयनित किए गए थे।
🔴 24 जनवरी को हुआ था कोषाध्यक्ष का चयन:
बताते चलें कि 24 जनवरी शुक्रवार की बैठक में कमिटी के सचिव श्री मनोहर मेहता के प्रस्ताव पर जहां सर्वसम्मति से ब्रह्मदेव रजक को कोषाध्यक्ष एवं इनके दो सहयोगियों में पूर्व सरपंच ललित नारायण राम एवं शंकर कुमार सिंह का चयन किया गया।
🔴 सर्वसम्मति से संस्कृत महाविद्यालय परिसर का यज्ञ स्थल हेतु किया गया चयन:
वहीं यज्ञ स्थल के चयन का प्रस्ताव खाड़ा के भूतपूर्व मुखिया दिगंबर झा ने संस्कृत महाविद्यालय का परिसर रखा। सर्वसम्मति से यज्ञ स्थल के लिए एकमत होकर इसे पारित किया।
अध्यक्ष श्री रघुनंदन मिश्र ने निर्णय लिया कि कोई भी यज्ञ कमिटी के सदस्य यदि लगातार तीन बैठक में अनुपस्थित रहते हैं तो उनके स्थान को रिक्त मानते हुए नए सदस्य का चयन कर दायित्व दिया जाएगा। इसके साथ ही अन्य विषयों और आगे के कार्यों हेतु अगले बैठक में विचार-विमर्श किया जाएगा।
बैठक में उमाकांत सिंह,दिलीप मेहता,राघवेन्द्र झा,बौकू ऋषिदेव,बुचो साह,कन्हैया झा,मनोहर मेहता, दिलीप मेहता सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक