क्रिकेट टूर्नामेंट : बुधामा में दूसरे लीग मैच में काशनगर ने फुलौत को हरा सेमिफाइनल में पहूंची

🔴 दूसरे लीग मैच का सरपंच मनोज कुमार सिंह व एसआई जितेन्द्र ठाकुर ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया शुभारंभ।

🔴 सोमवार का दूसरा मैच फुलौत और काशनगर के बीच खेला गया।

रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज।

उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बुधामा पंचायत के खेल मैदान में बीसीसी क्रिकेट क्लब के द्वारा दूसरा लीग मैच का शुभारंभ हुआ। जिसका शुभारंभ सरपंच संघ के  प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह,सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह,एसआई जितेन्द्र ठाकुर,भाजपा नेता सुबोध चौधरी उर्फ गनगन, चन्दन कुमार झा व अन्य ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। 

सभी अतिथियों गणगण चौधरी,मनोज कुमार सिंह,मंजय प्रसाद सिंह,जितेन्द्र कुमार ठाकुर,बिट्टू सिंह तथा उपस्थित पत्रकार चंदन कुमार झा, संजीव कुमार कश्यप, गुड्डू कुमार ठाकुर को बारी-बारी से अंगवस्त्र प्रदान कर कमिटी के सदस्यों ने स्वागत किया।

दूसरे लीग मैच के उद्घाटन मौके पर सरपंच संघ प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि खेल से टीम भावना विकसित होती है। क्रिकेट खेल में हमेशा संघर्ष करने की सीख मिलती है। खेल से न सिर्फ शारीरिक बल्कि बौद्धिक क्षमता का भी विकास होता है। शुभारंभ के बाद मुख्य अतिथि ने खिलाड़ी से परिचय प्राप्त किया। 

बताते चलें कि दूसरा लीग मैच फुलौत एवं काशनगर के बीच खेला गया। जिसमें फुलौत ने टास जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 13 ओवर में 10 विकेट खोकर 85 रन बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी काशनगर की टीम ने 11 ओवर में 6 विकेट खोकर मैच जीत लिया। काशनगर की टीम ने शानदार मैच जीत हासिल कर सेमीफाइनल मुकाबले अपने नाम कर लिया। इस दूसरा लीग मैच में रिषभ सिंह स्काॅरर की भूमिका में,निर्णायक के रूप में पवन पासवान व रंजय कुमार वहीं उद्घोषक के रूप में हिमांशु कुमार एवं आजाद कुमार  ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।

टूर्नामेंट के व्यवस्थापक और आयोजनकर्ता के रूप में टूमन मेहता,श्याम देव कुमार,नितीश बाबा,सुमन कुमार, राजेश सिंह,राकेश कुमार,परमानंद ऋषिदेव, बिट्टू सिंह,महेंद्र मेहता,मंटुन ऋषिदेव एवं अन्य मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां