खेल : मकरसंक्रांति के शुभ अवसर पर स्व.देवेन्द्र सिंह के स्मृति में 7 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट आरंभ
🔴 मुखिया ने संयुक्त रूप से फीता काट किया क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ।
🔴 एमबी क्रिकेट क्लब खाड़ा के बैनर तले 7 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट मंगलवार से आरंभ।
🔴 14 जनवरी से 20 जनवरी तक चलेगा टूर्नामेंट।
रिपोर्ट : पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज।
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत में अवस्थित शास्त्री स्मारक उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान में इस वर्ष द्वितीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काट कर शुभारंभ किया गया।
बताते चलें कि यह टूर्नामेंट एमबीसीसी क्रिकेट क्लब,खाड़ा के खिलाड़ियों और कमिटी के सदस्यों द्वारा भूतपूर्व वार्ड सदस्य स्व.देवेन्द्र प्रसाद सिंह के स्मृति में आयोजित की गई। आयोजित टूर्नामेंट का खाड़ा के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर, सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह,करणी सेना के जिलाध्यक्ष पवन कुमार सिंह, संपादक चंदन कुमार झा,बुधामा ओपी प्रभारी जिउत राम,बुधामा सीएचओ शकील अख्तर,अमर सिंह,धिरेन्द्र प्रसाद सिंह व अन्य ने मंगलवार को संयुक्त रूप से फीता काट कर शुभारंभ किया। उद्घाटन समारोह के बाद सभी गणमान्य अतिथियों का टूर्नामेंट संचालन कमिटी द्वारा अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
बताया जा रहा है कि इस टूर्नामेंट का प्रायोजक शिवशक्ति ट्रैडर्स के प्रो.मनमोहन सिंह एवं आर.के.इलेक्ट्रानिक कंपनी के प्रो.रितेश कुमार सिंह लड्डू है।
🔴 टूर्नामेंट में आमंत्रित टीम और तिथि:
सात दिवसीय टूर्नामेंट में 14 जनवरी को मल्डिहा (पूर्णियां) वर्सेज बेलदौर (खगड़िया),15 को भागीपुर (मधेपुरा) वर्सेज चौढ़ली (खगड़िया),16 को बड़गांव (सहरसा) वर्सेज सहरसा तथा 17 जनवरी को खाड़ा (मधेपुरा) वर्सेज मधेपुरा की टीम का खेल होगा। इसके साथ ही सेमीफाइनल का मैच 18 व 19 को तथा फाइनल मुकाबला 20 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी।
स्व.देवेन्द्र सिंह के स्मृति में आयोजित इस टूर्नामेंट का नेतृत्व जहां मनमोहन सिंह कर रहे हैं वहीं प्रमुख कार्यकर्ता के रुप में प्रियांशु सिंह,अविनाश सिंह,अभिषेक सिंह,बादल सिंह,ऋतिक सिंह,सुधांशु सिंह,बाबुल सिंह,छोटू सिंह, राहुल सिंह व हिमांशु सिंह सक्रिय दिखे।
टूर्नामेंट में अंपायर के रुप में जितेन्द्र सिंह और विपीन सिंह तथा थर्ड अंपायर के रुप में विजय कुमार सिंह एवं सात सदस्यीय कमिटी में मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर, सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह,अमर प्रसाद सिंह,अशोक सिंह, सेवानिवृत्त फौजी धिरेन्द्र प्रसाद सिंह,अकलेश सिंह उर्फ विजय सिंह,श्यामल सिंह के साथ उद्घोषक के रुप में हिमांशु शेखर व मनमोहन सिंह मौजूद रहे।
शुभारंभ के दौरान भव्य पीच पर बल्ला और बॉल के साथ पंचायत के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर,सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह,करणी सेना के जिलाध्यक्ष पवन कुमार सिंह,ओपी प्रभारी जिउत राम व सीएचओ शकील अख्तर के द्वारा फर्स्ट शॉट खेलकर खिलाड़ियों के जोश को बढ़ाया गया।
🔴 मुखिया ने कहा:
मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने कहा कि खेल से छात्रों का शारिरिक एवं मानसिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि यदि बच्चे खेल अच्छे से खेले तो वह जिला,राज्य,देश ही नहीं विदेश तक में नाम कमा सकते हैं और सरकारी जॉब भी ले सकते हैं। मुखिया ने खिलाड़ियों से आपसी भाईचारा व शांतिपूर्ण माहौल कायम रखकर क्रिकेट टर्नामेंट खेलने की अपील की है।
🔴 उद्घाटन मैच पर एक नजर:
20 ओवर का उद्घाटन मैच मल्डीहा वर्सेज बेलदौर ने खेला। मैच में बेलदौर टीम के कैप्टन प्रवीण कुमार ने जहां टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया वहीं मल्डीहा के कैप्टेन मयंक सिंह ने गेंजवाजी। 20 ओवर के मैच में बेलदौर की टीम ने 3 विकेट खोकर 241 रन बनाए तथा दूसरी पारी में मल्डीहा ने इसके जबाव में 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 227 रन ही बना पाए। इस तरह 14 रनों से बेलदौर की टीम से मल्डीहा की टीम ने हार स्वीकार की।
इस टूर्नामेंट के मौके पर पूर्व मुखिया प्रतिनिधि विजय कुमार मुन्ना,पैक्स प्रबंधक राजेश रंजन उर्फ सोना,विवेक कुमार सिंह,बद्री केशरी,मिथिलेश पासवान,निर्भय सिह,विराट सिंह,सौरव सिंह एवं आसपास के क्षेत्र से सैकड़ों क्रिकेट प्रेमी दर्शक मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक