अनियंत्रित हाईवा बिजली पोल तोड़कर घर में घुसा,बाल बाल बचे परिजन

🔴 आलमनगर-माली चौक मुख्य पथ में बैजनाथपुर बाजार चौक के समीप मंगलवार सुबह 5:15 बजे की घटना। 🔴 अनियंत्रित हाईवा घर में घुसा,बाल-बाल बचे परिजन,घर सहित हजारों का सामान का हुआ नुकसान। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के बुधामा ओपी अंर्तगत आलमनगर माली चौक मुख्य पथ में बैजनाथपुर वार्ड नंबर 8 बाजार के समीप मंगलवार की सुबह एक अनियंत्रित हाईवा बिजली के पोल को तोड़ते हुए दो घरों में घुस गया। उक्त घटना में एक तरफ जहां चदरा से निर्मित घर क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं दूसरी तरफ बिजली विभाग को हजारों का नुकसान हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षतिग्रस्त दो घर में एक घर सुधो सिंह पिता स्वर्गीय मंटू सिंह वार्ड नंबर-8 तो दूसरा घर घनश्याम सिंह पिता स्वर्गीय अनूप लाल सिंह वार्ड नंबर-7 का बताया जा रहा है। हालांकि घटना के बाद मौके से हाईवा का ड्राइवर हाईवा छोड़कर फरार हो गया। यह संयोग रहा कि घटना में जानमाल की क्षति न होकर घर सहित घर में रखें सामान की बर्बादी हुई। वहीं इस घटना से घनश्याम सिंह की पत्नी सबिता देवी डर गई है। इधर मनीषा देवी फफकती आवाज में कहती है,आब केना...