Posts

Showing posts with the label मधेपुरा

अनियंत्रित हाईवा बिजली पोल तोड़कर घर में घुसा,बाल बाल बचे परिजन

Image
🔴 आलमनगर-माली चौक मुख्य पथ में बैजनाथपुर बाजार चौक के समीप मंगलवार सुबह 5:15 बजे की घटना। 🔴 अनियंत्रित हाईवा घर में घुसा,बाल-बाल बचे परिजन,घर सहित हजारों का सामान का हुआ नुकसान। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के बुधामा ओपी अंर्तगत आलमनगर माली चौक मुख्य पथ में बैजनाथपुर वार्ड नंबर 8 बाजार के समीप मंगलवार की सुबह एक अनियंत्रित हाईवा बिजली के पोल को तोड़ते हुए दो घरों में घुस गया।  उक्त घटना में एक तरफ जहां चदरा से निर्मित घर क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं दूसरी तरफ बिजली विभाग को हजारों का नुकसान हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षतिग्रस्त दो घर में एक घर सुधो सिंह पिता स्वर्गीय मंटू सिंह वार्ड नंबर-8 तो दूसरा घर घनश्याम सिंह पिता स्वर्गीय अनूप लाल सिंह वार्ड नंबर-7 का बताया जा रहा है।  हालांकि घटना के बाद मौके से हाईवा का ड्राइवर हाईवा छोड़कर फरार हो गया। यह संयोग रहा कि घटना में जानमाल की क्षति न होकर घर सहित घर में रखें सामान की बर्बादी हुई।  वहीं इस घटना से घनश्याम सिंह की पत्नी सबिता देवी डर गई है। इधर मनीषा देवी फफकती आवाज में कहती है,आब केना...

पूजा पंडालों में लोग लगवा रहे हैं कोविड टीका:जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी

Image
🔼भक्ति भाव एवं महामारी से बचाव दोनों एक साथ। सहरसा। जिले में   दुर्गा पूजा के दौरान लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति सजग करते हुए कोविड- 19 वैक्सीनेशन का काम स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है। सरकार के दिशा-निर्देश के आलोक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दुर्गा पूजा पंडालों में कोविड- 19 वैक्सीनेशन केन्द्रों की व्यवस्था की गई है। पूजा पंडालों में आयोजित ये केन्द्र 15 अक्टूबर तक कार्यरत रहेंगे। केन्द्रों पर सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक लोगों को टीका लगाया जा रहा है। इन केन्द्रों पर टीकाकरण दो पालियों में प्रतिनियुक्त टीकाकर्मियों द्वारा किया जाना है। प्रथम पाली सुबह 9 बजे से 3 बजे तक एवं दूसरी पाली 3 बजे से रात्रि 9 बजे तक की है।  🔼अवश्य लें अपनी दूसरी डोज-- जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद ने बताया जिला मुख्यालय के चार पूजा पंडालों थाना चौक, प्रशांत सिनेमा रोड, पंचवटी चौक एवं कचहरी दुर्गा मंदिर एवं सभी प्रखंडों में दो-दो स्थानों पर सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक लोगों को कोविड- 19 वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है। वहीं पूजा समिति के सदस्यों द्वारा भी लोगों को...