प्रशासन : गरिमा रियल एस्टेट में जमा पूंजी कब तक वापस मिलेगी ? सरकार इसे प्राथमिकता में लें
🔴 2010 में भागलपुर एवं पटना में खुला था कार्यालय ।
🔴 धौलपुर,राजस्थान के पूर्व विधायक बनवारीलाल कुशवाह थे गरिमा के एमडी ।
🔴 बनवारीलाल कुशवाह की पत्नी शोभा रानी कुशवाह भाजपा से है धौलपुर की विधायिका।
रिपोर्ट: पवन कुमार झा/पटना।
गरिमा रियल इस्टेट एण्ड एलाइड लिमिटेड एवं गरिमा होम्स नामक कम्पनी ने ना सिर्फ बिहार बल्कि भारत के कोने-कोने में अपना कार्यालय खोलकर पहले भोले-भाले बेरोजगारों को रोजगार के नाम पर कम्पनी का एजेंट बनाया और फिर भोली-भाली जनता की गाढ़ी कमाई लेकर नौ दो ग्यारह हो गई।
आपको बता दें सन 2010 में भागलपुर एवं पटना में भी कार्यालय खोलकर लगभग लाखों जमाकर्ताओं से करोड़ों रुपए की धनराशि जमा करवाई गई थी। भुगतान का समय आते हीं लगभग ऐसी हजारों चिट फंड कंपनियों को सरकार ने बंद कराया। जिस कारण गरीब जमाकर्ता एवं एजेंट दोनों वर्षों से जमा धन राशि वापसी का ध्यान लगाए बैठे हैं। राज्य और केंद्र सरकार के उचित पहल से इनकी जमा पूंजी कब वापस होगी ? सभी आस लगाए बैठे हैं। इसके बाद देखा जाए तो साल दर साल बीतने के बाद भी कोई ठोस पहल सरकार के द्वारा नहीं किया जा रहा है जिससे कि जमाकर्ताओं को उनका जमा किया गया रकम उन्हें वापस मिल पाए।
जानकारी हो कि गरिमा ग्रुप के एमडी बनवारीलाल कुशवाह धौलपुर, राजस्थान के रहने वाले हैं वो धौलपुर से बसपा के विधायक भी रह चुके हैं। नरेश कुशवाह हत्याकांड के आरोपी भी हैं बनवारीलाल कुशवाह। हत्याकांड मामले में जेल भी काट चुके हैं। आश्चर्यजनक बात तो यह है कि जब ये जेल गए तो इनकी पत्नी शोभा रानी कुशवाह ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा और धौलपुर की विधायिका बनी। आपको बता दें इन चिट फंड कम्पनियों के कारण कुछ एजेंट ने आत्महत्या भी कर ली और कुछ तो घर-बार छोड़ कहां गए किसी को नहीं पता।
भागलपुर जिले के बहतरा निवासी कैलाश शर्मा ने बताया कि वो भी बेरोजगारी के आलम में गरिमा से जुड़कर कुछ निवेशकों का रकम निवेश करवाया था। कम्पनी बंद हो जाने के कारण उनकी जिंदगी नारकीय हो गई है। उन्होंने बताया कि जमाकर्ताओं ने जीना हराम कर दिया कुछ तो जान मार देने की धमकी भी घर चढ़कर देते हैं। हद तो तब लगा जब कैलाश शर्मा की आंख ये कहते कहते भर आई। शर्मा ने कहा कि जनता ने अगर माननीय मोदी जी पे भरोसा किया है तो निश्चित रूप से माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी को उन बेरोजगार हुए एजेंट के साथ-साथ उन समस्त जमाकर्ताओं की धनराशि को उन तक वापस करवाने हेतु सार्थक पहल करनी चाहिए।
बिहपुर के अमन खान,अशोक चौधरी, राजेश चौरसिया, बिरेंद्र सिंह ने बताया कि भागलपुर न्यायालय में भी गरिमा ग्रुप के निदेशक एवं एमडी बनवारीलाल कुशवाह के विरूद्ध मामला दर्ज है।
सन 2018 में हीं कम्पनी की लगभग 13 सम्पत्तियों को जिलाधिकारी ग्वालियर, मध्यप्रदेश के आदेश से कुर्क की गई।सम्पत्ति कुर्क किए हुए भी आज 6 साल बीत गए,परन्तु निवेशकों का आजतक कुछ नहीं मिल पाया।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक