खेल : खाड़ा में 5 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काट किया शुभारंभ,
🔴 एमबीसीसी क्रिकेट क्लब खाड़ा के बैनर तले 5 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट आरंभ।
🔴 5 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में विभिन्न जिलों के खिलाड़ी लेंगे भाग।
🔴 5 जनवरी से 10 जनवरी तक चलेगा टूर्नामेंट।
रिपोर्ट : पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज।
प्रखंड क्षेत्र के बुधामा ओपी अंतर्गत खाड़ा शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय के प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एमबीसीसी क्रिकेट क्लब खाड़ा के बैनर तले पांच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। इस आयोजन का शुभारंभ खाड़ा पंचायत के वर्तमान मुखिया श्री ध्रुव कुमार ठाकुर, बुधामा कैंप प्रभारी जीउत राम, सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह,नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिहार के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष सीके झा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
शुभारंभ के दौरान भव्य पीच पर बल्ला और बॉल के साथ जहां पंचायत के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने बैटिंग और सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह के द्वारा बॉलिंग कर फर्स्ट शॉट के साथ खिलाड़ियों के जोश को बढ़ाया।
खबर लिखे जाने तक क्रिकेट के पहला दिन क्रिकेट टूर्नामेंट चोढ़ली (खगड़िया) वर्सेस करौती (मधेपुरा) के बीच खेला गया। जिसमें चोढ़ली टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेकर पीच पर मुस्तैद दिखे। एमबीसीसी क्रिकेट क्लब खाड़ा के सदस्य द्वारा टूर्नामेंट का आयोजन 5 जनवरी से 10 जनवरी तक बताया गया।
🔴 मुखिया ने कहा:
मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने कहा कि खेल से बच्चों और छात्रों का शारिरिक एवं मानसिक विकास होता है। खेल भाईचारा के साथ खेला जाना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि खाड़ा में खेल का प्रतिवर्ष आयोजन होना बच्चों के बीच खेल के प्रति प्रतिस्पर्धा उत्पन्न करता है। यह आयोजन आगे भी खिलाड़ियों द्वारा जारी रखें।
🔴 मौके पर बोले कैंप प्रभारी:
कैंप प्रभारी जीउत राम ने शुभारंभ के मौके पर बोले की खिलाड़ियों को आपसी भाईचारा व शांतिपूर्ण माहौल कायम रखकर क्रिकेट टर्नामेंट खेलना चाहिए। उन्होंने खिलाड़ियों से अपील की है कि सभी स्वच्छ तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में खेल खेलें।
इस टूर्नामेंट के आयोजन का नेतृत्व सुमित कुमार सिंह उर्फ लालू एवं उद्घोषक द्वय मनमोहन सिंह,मिथिलेश पासवान एवं कार्यक्रम सहयोगी में दीपक कुमार,छोटू कुमार,द्वय एम्पायर के रूप में जितेन्द्र कुमार सिंह,रमण कुमार सिंह एवं थर्ड एम्पायर के रूप में विजय सिंह एवं आसपास के क्षेत्र से सैकड़ों दर्शक व क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक