खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई
🔴 मंटून झा की द्वितीय पुत्री है प्रीति।
रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज।
जीवन में अगर शिखर की चोटी तक पहुंचना है, तो एक लक्ष्य बनाओ,और उसके प्रति अपना उत्साह और लग्न के साथ हासिल करने में लग जाओ। इस तरह की बातें खाड़ा से एक ट्रेक्टर गैरेज के संचालक के द्वारा बच्चों को दिलवाई जा रही शिक्षा और आगे बढ़ रहे बच्चे की बच्चों के लिए शिक्षाप्रद कहानी है।
यह हकीकत उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत खाड़ा पंचायत वार्ड नंबर-6 की है। सोनवर्षा में ट्रेक्टर गैरेज संचालक मनोज कुमार झा उर्फ मंटून झा की बेटी प्रीति कुमारी उम्र करीब 24 वर्ष ने यूजीसी की नेट की परीक्षा 2024 में सफलता हासिल कर बता दी है कि कोई कार्य कठीन नहीं है केवल हिम्मत होना चाहिए।
ज्ञात हो कि गरीब परिवार के पंडित घराने में जन्मे खाड़ा निवासी स्व.उदयकान्त झा की पौत्री एवं मनोज कुमार झा उर्फ मंटून झा की द्वितीय पुत्री प्रीति ने यूजीसी की नेट परीक्षा पास कर परिवार व खाड़ा ही नहीं बल्कि इस क्षेत्र का नाम रौशन की है।
🔴 हकीकत कहती है प्रीति :
प्रीति बताती है कि उनके पिता मंटून झा सोनवर्षा में रहकर वर्षों से ट्रेक्टर गैरेज वर्कशॉप चलाते हैं। उनकी बड़ी बहन स्वीटी तिलकामांझी विश्वविद्यालय से बीएड कर रही है और एक छोटा भाई अरुण आनंद लखनऊ से बीटेक कर रहा है। अपनी शिक्षा के बारे में प्रीति बताती है कि वह 2015 में सोनवर्षा से 10वीं,2017 में महिला महाविद्यालय पूर्णियां से 12वीं तथा सोनवर्षा से ही स्नातक एवं 2021-22 में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र से सान्तकोत्तर तत्पश्चात 2024 में नेट क्वालीफाई की है। प्रीति की आंतरिक इच्छा है प्रोफेसर बन राष्ट्र की सेवा करना और शिक्षा से जुड़े रहना । वह पढ़ाई जारी रखते हुए पीएचईडी में भी दाखिला लेगी।
🔴 दादी ने दी शुभकामनाएं:
उनकी दादी मां उर्मिला देवी,माता बबिता झा एवं चाचा पंकज कुमार झा ने प्रीति को नेट में सफल होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
इस अनुकरणीय सफलता पर मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर, कांग्रेस नेता जवाहर मिश्रा,सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह,पंडित मोहनानंद झा,समाजसेवी चंदन कुमार झा,पत्रकार संजीव कुमार कश्यप,गुड्डू कुमार ठाकुर,सुमन कुमार सिंह, पंडित उपेन्द्र झा,नंदकिशोर झा,काव्या सिंह,राणा झा,पूर्व मुखिया सुनील कुमार सिंह,भाजपा नेता सुभाषचंद्र सिंह, नयानगर मुखिया प्रतिनिधी रूपेश कुमार झा,रविन्द्र कुमार सिंह, ललित नारायण ठाकुर,राकेश रंजन,सुबोध चौधरी "गणगण",बुधामा सरपंच मनोज कुमार सिंह,प्रणव कुमार झा,अजीत कुमार झा,सरपंच सुशील कुमार मंडल सहित अन्य लोगों ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक