वाहन जांच : बुधामा पुलिस ने किया वाहन जांच,चालकों में मचा हड़कंप

🔴हेलमेट पहनकर दोपहिया वाहन चालकों को गाड़ी चलाने हेतु मिली कड़ी हिदायत।

🔴 नाबालिग बाइक चालक से हो रही यात्री को परेशानी।

रिपोर्ट : पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज।

उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधामा पुलिस कैंप प्रभारी जिउत राम के नेतृत्व में गुरुवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। बुधामा पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान से क्षेत्र में वाहन चालकों और बिना हेलमेट बाइक चालकों के बीच हड़कंप मच गया। 

यह सघन वाहन चेकिंग अभियान बुधामा पुलिस द्वारा 16 जनवरी को करीब डेढ़ बजे दिन में सुखासिनी नहर पुलिया के निकट चलाया गया। वाहन चेकिंग का नेतृत्व जिउत राम ने किया। कैंप प्रभारी द्वारा पुलिस बलों के सहयोग से खासकर दो पहिया अवैध वाहनों और चालकों की जांच में कागज़ात,हेलमेट,डिक्की तथा चालकों की सघन तलाशी ली गई। वाहन जांच के क्रम में नाबालिग वाहन चालक,वाहन जांच के डर से गाड़ी मोड़कर वापस होते हुए देखे गए। 

🔴 कैंप प्रभारी के अनुसार:

पुलिस कैंप प्रभारी जिउत राम ने बताया कि  बुधामा पुलिस कैंप क्षेत्र में पुलिस द्वारा समय-समय पर वाहन जांच किया जाता है। खासकर सभी दोपहिया वाहन चालकों को उनके सुरक्षित यात्रा हेतु वाहन की कागज़ात,हेल्मेट,डिक्की आदि की जांच की गई। उन्होंने सभी वाहन चालकों से उचित कागजात के साथ ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए हेलमेट के साथ सफर करने हेतु उचित सलाह भी दी गई। 

लोगों ने कहा कि वाहन जांच क्षेत्र में बराबर किए जाने की जरूरत है। आए दिन जहां बिना हेलमेट सड़कों पर ज्यादातर चालक और सवार दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं वहीं जांच से सुरक्षित यात्रा भी यात्री कर सकेंगे और साथ ही सड़क पर हो रही छिनतई पर भी लगाम लग सकेगी।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां