सहरसा रोजगार मेला में पहुंचे बेरोजगार युवा,निजी क्षेत्रों में मिलेगी जॉब : भरत जी राम
🔴 रोजगार मेला सहरसा में युवाओं की उपस्थिति हेतु सहायक निदेशक ने खाड़ा में की बैठक।
🔴 खाड़ा में नजदीक समय में आयोजित की जाएगी नियोजन मेला : सहायक निदेशक भरत जी राम।
रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज।
मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा गोठ में अवस्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय खाड़ा में रविवार को दिन के करीब साढ़े 11 बजे रोजगार मेला सहरसा में युवाओं की ज्यादे से ज्यादे उपस्थिति हो इसके जागरूकता हेतु बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में श्रम संसाधन विभाग कोशी प्रमंडल सहरसा के असिस्टेंट डायरेक्टर भरत जी राम,कार्यालय सहायक सुशील कुमार पाण्डेय,सहयोगी केशव जी एवं प्रो.वेद प्रकाश भारतीय उपस्थित थे।
🔴 21 जनवरी को सहरसा में लगेगा रोजगार मेला:
मिल रही जानकारी से 21 जनवरी 2025 को +2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय,पूरब बाजार सहरसा में अवर प्रादेशिक नियोजनालय,सहरसा द्वारा एक दिवसीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला -2025 आयोजित की गई है। यह नियोजन मेला श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में आयोजित की जा रही है।
🔴 सहायक निदेशक भरत जी ने कहा:
बैठक में सहायक निदेशक भरत जी ने कहा कि इस नियोजन मेला में राज्य के सभी जिले के तकनीकी एवं गैर तकनीकी क्षेत्रों में योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर है। इसमें निजी क्षेत्र के दर्जनों कंपनियों द्वारा स्टॉल लगाया जाएगा। उन्होंने आवेदक से अपने साथ एनसीएस आइडी की छाया प्रति,बायोडाटा,शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति एवं नवीनतम पासपोर्ट साइज की फोटो साथ लाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि अवर प्रादेशिक नियोजनालय,सहरसा नियोजन मेला में मात्र एक सुविधा प्रदाता रहेगा।श्री राम ने कहा कि नियोजन मेला में भाग लेना पूर्णतः नि:शुल्क है इस मेला में आने वाले आवेदकों के लिए यात्रा किराया विभाग द्वारा देय नहीं है।
सहायक निदेशक भरत जी राम के दिए गए बयान को देखने हेतु नीचे 👇 यूट्यूब लिंक पर क्लिक करें:
https://youtu.be/w_93_aj745k?si=X3DIOpgSn3M9qZWa
🔴 खाड़ा में लगेगा नियोजन मेला:
सहायक निदेशक द्वारा ग्रामीणों के आग्रह पर आश्वासन दिया गया कि खाड़ा पंचायत में नजदीक समय में रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए विभाग द्वारा जल्द समय लेकर प्रचार व प्रसार किया जाएगा।
🔴 आवेदक रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल पर जाएं:
बेरोजगार युवाओं को नियोजन मेला में भाग लेने हेतु NCS PORTAL पर निबंधित होना अनिवार्य है।आवेदक उक्त पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन पूर्व में ही करवा लें।
इस अवसर पर मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर, सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह,पत्रकार चंदन कुमार झा, संजीव कुमार कश्यप,सुमन कुमार सिंह,गुड्डू कुमार ठाकुर,पुष्पम कुमार,अमित कुमार झा "विश्वनाथ", दिनेश कुमार झा,मनोहर मेहता,नागो मेहता,छब्बू मंडल,पप्पू कुमार झा,राघवेन्द्र झा,अशोक राम,मिठन ऋषिदेव,माधव झा,दीपक झा सहित सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक