मधेपुरा। बिहार बोर्ड में खाड़ा एस.एस.एच.एस से दीपाली दूसरी तो गोविंद ने प्रथम स्थान लाया,अभिभावकों ने दी शुभकामनाऐं

खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज) । बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। बिहार बोर्ड की दसवीं की परीक्षा के घोषित रिजल्ट में प्राप्त जानकारी से जहां उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा के शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय (+2) और एन.के.वी.एम कोचिंग सेंटर खाड़ा के छात्र गोविंद कुमार झा ने 428 अंक लाकर विद्यालय में टाॅप किया वहीं खाड़ा के कृष्ण सर के कोचिंग की छात्रा दीपाली कुमारी ने 420 अंक लाकर लड़की में टाॅप तथा स्कूल में दूसरा स्थान हासिल कर अपना परचम लहरायी है। 


मालूम हो कि एन.के.वी.एम कोचिंग सेंटर का दूसरा छात्र लखिंदर कुमार ने गोदरामा उच्च विद्यालय से 448 अंक लाकर अपने  विद्यालय में टाॅप किया जो काबिले तारीफ है। 

एस.एस.एच.एस के करण कुमार झा 341 अंक,खुशी कुमारी ने 334 अंक हासिल कर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्णता हासिल की है।

दीपाली के पिता दीपक ठाकुर कहते हैं कि मेरी बेटी शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय खाड़ा में पढ़ाई की एवं कृष्ण सर के कोचिंग सेंटर में उनके सानिध्य में रहकर 9-10 की  पढ़ाई की है। अपनी मेहनत और कृष्ण सर के अध्यापन से दीपाली कुमारी ने (420 अंक) 84% अंक लाकर स्कूल में दूसरा स्थान प्राप्त कर हम सभी को गर्वित होने का अवसर दिया है। इसके लिए कृष्ण सर को बधाई देते हैं एवं दीपाली के साथ सभी उत्तीर्ण बच्चे को शुभकामनाऐं देते हैं।

एन.के.वी.एम कोचिंग संचालक आलोक कुमार झा ने कहा कि हमारे कोचिंग से दो छात्र अपने-अपने स्कूल में टाॅप किया है। ऐसे होनहार पर हम ही नहीं बल्कि पूरे स्कूल परिवार एवं अभिभावकगण को इन पर गर्व है। उन्होंने इनके साथ-साथ सफल छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए सारी शुभकामनाएं भी दी है !

सभी सफल छात्रों को मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर,नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष सी.के झा,भाजपा के पूर्व पंचायत अध्यक्ष सह वरिष्ठ भाजपा नेता ललित नारायण ठाकुर,सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जवाहर मिश्रा,अमर सिंह, समाजसेवी रघुनंदन मिश्र, सज्जन अग्रवाल, राणा झा,सुमन ठाकुर,संजय झा,जदयू नेता सुभाषचंद्र सिंह,गोपाल झा, किशोर झा,रविंद्र कुमार सिंह,भूतपूर्व मुखिया सुनील कुमार सिंह,कृष्णचंद्र झा,जयकृष्ण झा,गोपालचंद्र झा,विभाकर झा,आदित्य कुमार ठाकुर उर्फ लक्की,भाजपा नेता गणगण चौधरी,रमण झा,बरुण झा सहित अन्य अभिभावकों ने उत्तीर्ण छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।

रिपोर्ट : गुड्डू कुमार ठाकुर।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां