प्रशासन : भवानंदपुर-भलुआही सड़क निर्माण हेतु जिलाधिकारी से डॉ.राजीव ने किया आग्रह

🔴 डॉ.राजीव ने पूर्व के जिलाधिकारी से मिलकर सड़क निर्माण हेतु किया था आग्रह।

रिपोर्ट: उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)।

मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत भवानंदपुर गांव निवासी डाॅ. राजीव सिंह ने भवानंदपुर-भलुआही सड़क निर्माण के लिए मधेपुरा प्रशासन से आग्रह किया है।यह सड़क उदाकिशुनगंज प्रखंड के गोपालपुर पंचायत के अन्तर्गत आता है ।

बताते चलें दें कि जहां बिहार सरकार और पंचायत के कार्यान्वयन से गली-गली सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है वहीं इस सड़क के न होने से स्थानीय लोगों को वारिस के मौसम में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस सड़क निर्माण से स्थानीय लोगो को काफी सुविधा होगी। ये बातें डाॅ. राजीव सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि वो 25 वर्षो से बिहार से बाहर रह रहे थे। कोरोना काल के पश्चात अब वो गृह राज्य बिहार के विकास में योगदान देना चाहते हैं। 

             गौरतलब हो की मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज प्रखंड निवासी डाॅ.राजीव सिंह को राजभाषा के पुलिस प्रशासन श्रेणी में भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इनको मिले इस पुरस्कार से क्षेत्र के साथ-साथ मधेपुरा जिला ही नहीं बिहार भी गौरवान्वित महसूस कर है।

                       उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले गांव की यात्रा के दौरान भवानंदपुर-भलुआही सड़क न होने से स्थानीय लोगों की समस्याओं से रूबरु हुए थे। इस समय मधेपुरा के पूर्व जिलाधिकारी विजय प्रकाश मीना से इस संबंध में बातें हुई थी। 

डाॅ. राजीव ने बताया की गृह जिला मधेपुरा से आत्मीय लगाव होने के कारण वर्तमान जिलाधिकारी से भी जल्द मुलाकात कर पुनः भवानंदपुर-भलुआही सड़क निर्माण हेतु आग्रह करेंगे। उन्होंने समाचार के माध्यम से वर्तमान जिलाधिकारी को भी उक्त सड़क निर्माण पर तत्काल ध्यानाकर्षण करने का आग्रह किया है।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां