खाड़ा में प्रस्तावित महारूद्र यज्ञ को लेकर कार्यकारिणी की बैठक संपन्न,यज्ञ स्थल चयन,समय तथा अन्य विषय पर किया गया विचार-विमर्श

🔴 खाड़ा में प्रस्तावित महारुद्र यज्ञ को लेकर सचिव मनोहर मेहता की अध्यक्षता में बैठक की गई ।

🔴 12 जनवरी को रघुनंदन मिश्र को यज्ञ कमिटी का अध्यक्ष बनाया गया था।

🔴 कोषाध्यक्ष बनाए गए शंकर झा एवं सभी वार्डों से सचिव का किया गया था  चयन।

रिपोर्ट : पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज।

उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के खाड़ा  पंचायत में प्रस्तावित महारुद्र यज्ञ को लेकर गठित यज्ञ कमिटी के सदस्यों और गणमान्यों की उपस्थिति में बैठक की गई। जिसके लिए युवा की टोली पंचायत में लगातार प्रयासरत है और सक्रिय भी। प्रस्तावित महारूद्र यज्ञ सभी वर्गों के  सहयोग से संपन्न हो इसके लिए यज्ञ कमिटी सतर्क है। 

बैठक राजकीय बुनियादी विद्यालय खाड़ा के प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक में खाड़ा पंचायत के कमोवेश सभी वार्डों से चयनित कमिटी के सदस्य उपस्थित हुए। बैठक की अध्यक्षता पूर्व के बैठक में चयनित सचिव मनोहर मेहता ने की। 

बैठक में सबसे पहले पिछले बैठक की कार्रवाई को पढ़कर सुनाया गया। इसके बाद प्रस्तावित यज्ञ को लेकर विचार-विमर्श किया गया। यज्ञ को सफल बनाने हेतु यज्ञ कमिटी ने सभी छोटे-बड़े विंदुओं पर विचार-विमर्श किया। जिसमें यज्ञ स्थल चयन,यज्ञ हेतु समय का निर्धारण,प्रचार प्रसार से लेकर मंडप निर्माण,साफ-सफाई, आगंतुक भक्तों के सामानों की सुरक्षा,पेयजल,पंडित,रास मंडली,प्रवचन कर्ता का चयन तथा अन्य दर्जनों विषयों के बारे में विचार करने का प्रस्ताव अगले बैठक की तिथि निर्धारित करने के बाद करने पर विचार किया गया।

🔴 मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने कहा :

बैठक में मुखिया ने यज्ञ की सफलता हेतु एक रूप रेखा तैयार करने तथा चंदा,स्थल का चयन, प्रचार-प्रसार आदि से संबंधित बातों के लिए अध्यक्ष की उपस्थिति में अगले बैठक में इसपर विचार करने के पश्चात प्रसारित करने की बातें कही जिसका सभी ने समर्थन किया।

बैठक में वर्तमान मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर,सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह,धिरेन्द्र प्रसाद सिंह, चन्दन कुमार झा, संजीव कुमार कश्यप,सुमन कुमार सिंह, गुड्डू कुमार ठाकुर,दिनेश कुमार झा,राघवेन्द्र झा,बौकू ऋषिदेव,अशोक राम,नागो मेहता,हीरा प्रसाद सिंह, विलास मेहता, अमित कुमार झा उर्फ विश्वनाथ,दीपक कुमार झा,माधव झा,पिंकू झा, चन्द्रानन झा, मिथुन पासवान, दिलीप मेहता, छब्बू मंडल,सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां