अतिक्रमण : सुशासन का चला बुल्डोजर,खाड़ा चौक अतिक्रमणमुक्त कराने को पहुंचे पदाधिकारी
🔴अतिक्रमणकारियों की पदाधिकारियों के समक्ष एक न चली,चलता रहा बुलडोजर।
🔴 अतिक्रमित चौक को खाली करा पदाधिकारी ने दिए आवश्यक निर्देश।
🔴 सीओ ने स्थानीय पुलिस पदाधिकारी जिउत राम को फिर अतिक्रमण करने वालों पर एफआईआर करने का दिया आदेश।
रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज।
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत के गोठ बस्ती में स्थित खाड़ा चौक को पदाधिकारियों ने अतिक्रमण मुक्त कराया । इस कार्य हेतु खाड़ा चौक पर घंटों सुशासन का बुलडोजर शनिवार को चला। अतिक्रमण हटाने को ले उदाकिशुनगंज अपर समाहर्ता कृतिका मिश्रा,सीओ हरिनाथ राम,एसआई जितेन्द्र ठाकुर,बुधामा पुलिस कैंप प्रभारी जिउत राम,अंचल अमीन सदानंद कुमार सहित दर्जनों पुलिस बल ने पहले खाड़ा चौक पर मौजूद रहकर मापी के बाद जगह को चिन्हित करवाया तदोपरांत अतिक्रमण को हटवाया।
उन्होंने स्थानीय बुधामा पुलिस कैंप प्रभारी जिउत राम को आदेश देते हुए कहा कि चौक पर नजर बनाए रखें और यदि किसी के द्वारा फिर से अतिक्रमण किया जाता है तो उसपर एफआईआर करने को भी निर्देशित किया।
बताते चलें कि खाड़ा चौक अतिक्रमण कर वर्षों से जमे दुकानदारों को हटवाने हेतु सीओ उदाकिशुनगंज के द्वारा दो बार दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया था। जिसमें अन्तिम समय 28 दिसंबर 2024 तक जगह ख़ाली करने का अल्टिमेटम दिया गया था। नोटिस में साफ-साफ लिखा था कि इस तिथि के बाद जमें अतिक्रमणकारियों से जुर्माना वसूला जाएगा। इसके बावजूद भी अतिक्रमण कारी अपने जगह डटे रहे।
इसी के मद्देनजर उदाकिशुनगंज प्रशासन पुलिस बल के साथ शनिवार 4 जनवरी को बुलडोजर लेकर पहुंचकर अतिक्रमण कारियों को समय देने के पश्चात बुलडोजर से चदरा-टाट व बांस-बल्ले सहित ईंट-एसबेस्टस से बने सभी घर को ढ़ाहकर गिरा दिया गया।
इस तरह खाड़ा चौक दक्षिण में बबलू साह के दुकान से लेकर पश्चिम में कुंवर जी के चहारदीवारी के बाद बने दुकान तथा उत्तर में मनमोहन सिंह के दूकान के आगे टीन के शेड को पूर्णतः अतिक्रमण से मुक्त करवा दिया गया।
खुद दुकानदारों द्वारा अपना दुकान नहीं हटाने के कारण उनका दुकान बलपूर्वक अंचलाधिकारी ने अपनी उपस्थिति में बुलडोजर से खाली करवाया। ज्यादातर ग्रामीण, चौक के अतिक्रमण मुक्त होने को लेकर उत्साहित नजर आ रहे थे और कुछ लोग इससे खफा भी नजर आ रहे थे।
मौके पर मौजूद खाड़ा के वर्तमान मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने कहा चौक से अतिक्रमण हट जाने से आए दिन लग रहे जाम की समस्या से छुटकारा मिला। उन्होंने कहा कि अब एक्सीडेंट कम होगा और चौक पर गाड़ियों का जाम भी नहीं लगेगी। साथ ही श्री ठाकुर ने अंचलाधिकारी के इस अहम जनसमस्या को संज्ञान में लेने के लिए धन्यवाद भी कहा।
मौके पर सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह,राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के प्रखंड प्रवक्ता चंदन कुमार झा,रमन सिंह,अखिलेश केसरी,श्रीनंदन यादव,शिवकुमार महतो,उमाकांत सिंह,दिगंबर झा,पवन यादव,अमर कुमार अमर,शिवशंकर सिंह,सुभाषचंद्र सिंह,विजय कुमार सिंह,जवाहर सिंह,मोती प्रसाद सिंह, जितेन्द्र पंडित,राम बालक महतो,नरेश यादव,संजय सिंह,भाजपा नेता सुबोध चौधरी गणगण,बुधामा सरपंच मनोज कुमार सिंह,शंकर कुमार सिंह व अन्य दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक