क्रिकेट टूर्नामेंट : सेमीफाइनल मैच भागीपुर ने जीता,फाइनल 21 जनवरी बेलदौर और भागीपुर के बीच
🔴 भागीपुर ने 292 रनों का लक्ष्य खड़ा किया जिसके जवाब में बड़गांव ने बनाया 212 रन।
🔴 80 रनों से जीत हासिल कर भागीपुर पहुंचा फाइनल में।
रिपोर्ट: पुष्पम कुमार उदाकिशुनगंज।
मां विन्ध्वासिनी क्रिकेट क्लब खाड़ा के तत्वावधान एवं स्व.देवेन्द्र कुमार सिंह के स्मृति में सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट 14 जनवरी से ही जारी है।
इसी परिप्रेक्ष्य में रविवार को दूसरे सेमीफाइनल मैच भागीपुर (मधेपुरा) वर्सेज बड़गांव (सहरसा) खेला गया। मैच आरंभ होने से पूर्व भागीपुर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी।
भागीपुर ने 4 विकेट खोकर 20 ओवर में 292 रन का लक्ष्य बड़गांव को दिया। इसके जवाबी पारी खेलते हुए बड़गांव ने 19 ओवर 3 बॉल खेलते हुए 10 विकेट खोकर 212 रन ही बना पाए। इस तरह 80 रनों से भागीपुर ने मैच को अपने नाम किया।
बताते चलें कि यह सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट पूर्व वार्ड सदस्य स्व.देवेन्द्र प्रसाद सिंह के स्मृति में आयोजित की गई है। जिसका प्रायोजक शिवशक्ति ट्रैडर्स के प्रोपराइटर मनमोहन सिंह एवं आर.के.इलेक्ट्रिक प्रोपराइटर आर.के.सिंह उर्फ लड्डू है। इस टूर्नामेंट में मंगलवार को भागीपुर और बड़गांव टीम ने 6वां मैच खेला।
इधर प्रथम सेमीफाइनल मैच शनिवार को खाड़ा वर्सेज बेलदौर खेला गया था। जिसमें बेलदौर की टीम ने खाड़ा को पराजित कर फाइनल में जगह बनाई थी।
🔴 फाइनल मैच 21 जनवरी को:
21 जनवरी मंगलवार को फाइनल मैच भागीपुर (मधेपुरा) वर्सेज बेलदौर के बीच खेला जाएगा।
वरिष्ठ पत्रकार चंदन कुमार झा एवं पैक्स मैनेजर राजेश रंजन उर्फ सोना द्वारा संयुक्त रूप से मैन आफ द मैच का पुरस्कार वकार को प्रदान किया गया। वकार ने 39 गेंद खेलकर 91 रन बनाए और 1 विकेट भी लिए थे।
इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह,विजय कुमार मुन्ना,नवल-किशोर सिंह,उग्रमोहन झा,संजीव कुमार कश्यप, श्यामल किशोर सिंह, विजय कुमार सिंह, तथा कॉमेंटेटर हिमांशु शेखर, सक्रिय कार्यकर्ता सौरव सिंह,प्रियांशु सिंह,अविनाश सिंह,अभिषेक सिंह,बादल सिंह,ऋतिक सिंह,सुधांशु सिंह,बाबुल सिंह,छोटू सिंह के साथ ही आसपास के क्षेत्र से पहूंचे हजारों क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक