अतिक्रमण : अस्पताल भवन निर्माण हेतु अतिक्रमित जमीन निरीक्षण करने पहुंचे पदाधिकारी नयानगर,दिए आवश्यक निर्देश
🔴 अतिक्रमणकारियों को जमीन अतिक्रमण हटाने को 48 घंटे का मोहलत दिया गया।
🔴 अनावाद बिहार सरकार की जमीन पर बनाया जाएगा अस्पताल भवन।
🔴 अतिक्रमण स्थल को निरीक्षण करने पहुंचे प्रशिक्षु आइएएस कृतिका मिश्रा, अंचलाधिकारी हरीनाथ राम व सीएचओ मो.शकील अख्तर।
रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज।
उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नयानगर पंचायत के नयानगर मां भगवती मंदिर से सटे उत्तर-पूर्व में अनावाद बिहार सरकार की जमीन जिसका खाता नंबर-1558,खेसरा नंबर-1539,रकवा-70 डीसमल को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उदाकिशुनगंज के पत्रांक-42 दिनांक-21/01/2025 के द्वारा अंचल पदाधिकारी उदाकिशुनगंज से स्वास्थ्य विभाग के भवन निर्माण हेतु अतिक्रमण मुक्त कराए जाने हेतु पत्र लिखा गया है।
इसी परिप्रेक्ष्य में बुधवार को समय करीब 1 बजे दिन में मुखिया प्रतिनिधि रुपेश झा की मौजूदगी में अस्पताल की जमीन का निरीक्षण करने हेतु प्रशिक्षु आईएएस कृतिका मिश्रा,सीओ हरिनाथ राम व सीएचओ मो.शकील अख्तर पहुंचे। स्थल पर सभी अधिकारी पहुंचकर भवन निर्माण हेतु अतिक्रमित जमीन का जायजा लिया।
अनाबाद बिहार सरकार के जमीन का मापी अंचल अमीन सदानंद कुमार के द्वारा चिन्हित कर किया गया।
मिल रही जानकारी से मुख्यमंत्री नितीश कुमार के द्वारा संभावित तिथि 29 जनवरी को इस अस्पताल का शिलान्यास किया जाना है। जिसको लेकर उदाकिशुनगंज के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने अंचलाधिकारी को पत्र भेजकर अतिक्रमण हटाने का आग्रह किया है।
🔴 आइएएस कृतिका मिश्रा के अनुसार :
इस संबंध में अंचलाधिकारी को प्रशिक्षु आइएएस कृतिका मिश्रा द्वारा अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण मुक्त करने हेतु 48 घंटे का समय देने का अवसर दिए जाने का निर्देश दी है। उन्होंने आदेश दिया कि दिए गए समय से पहले इसे खाली करवाऐं।
🔴 अंचलाधिकारी हरीनाथ राम ने कहा:
इधर अंचलाधिकारी हरीनाथ राम ने कहा कि अतिक्रमणकारियों को अनावाद बिहार सरकार के जमीन को 48 घंटे के भीतर खाली करने का वरीय पदाधिकारी ने आदेश दिया है। उन्होंने कहा इस समय के भीतर सभी लोग जमीन को खाली कर दें। अंचलाधिकारी ने कहा कि इन सभी को दूसरे जगह बसाने हेतु जमीन के लिए वरीय पदाधिकारी को लिखा जाएगा। आदेश प्राप्त होने के बाद जमीन का पर्चा दिए जाने पर मार्गदर्शन लिया जाएगा। नोटिस दिए जाने के बाद जमीन खाली नहीं होने पर बलपूर्वक सरकार जमीन खाली कराएगी इसलिए समय रहते जमीन खाली कर दें।
🔴 मो.शकील अख्तर कहते हैं :
अस्पताल भवन निर्माण से संबंधित बातों की जानकारी सीएचओ शकील अख्तर से ली गई। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अंचलाधिकारी से अतिक्रमणकारियों के जमीन को मुक्त कराने हेतु पत्र लिखा गया है। यदि अतिक्रमण जल्द खाली करवाया जाता है तो भवन निर्माण हेतु शिलान्यास जल्द किया जा सकेगा। इसलिए सभी पदाधिकारी का आगमन इस जगह पर हुआ है।
🔴 मुखिया प्रतिनिधि रुपेश झा ने कहा :
इस संबंध में मुखिया प्रतिनिधि रुपेश झा ने कहा कि अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों को जो समय निर्धारित किया है उसपर सभी को ध्यान देना जरूरी है। उन्होंने कहा कि भूमिहीन परिवारों को अलग से जमीन का पर्चा पदाधिकारी द्वारा उपलब्ध कराने हेतु आग्रह किया है। सभी लोगों को अलग बसाने हेतु पदाधिकारी आश्वासन दिए है। जिसके लिए प्रयास किया जाएगा।
🔴 इस जमीन पर बने हैं पुराने अस्पताल भवन:
बताते चलें कि इसी जमीन पर करीब 40 वर्ष पूर्व में बनी अस्पताल में एचएससी संचालित है। इसको भी लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। मिल रही जानकारी से इस भवन के कमरे में मक्के की गोलरी व जलावन एवं अन्य सामान रखकर इसे चारों ओर से घेरकर अतिक्रमित कर उपयोग कर रहा है। बताया जा रहा है कि इस भवन को करीब 15-16 वर्षों से निजी उपयोग में लाया जा रहा है।
मौके पर मिथिलेश पासवान,प्रदीप शर्मा, विशेश्वर ऋषिदेव,रामचंद्र पासवान, श्यामसुंदर पासवान,पप्पु साह,झूणा देवी,जानकी देवी एवं अन्य दर्जनों लोग मौजूद थे।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक