गणतंत्र दिवस : क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस
🔴 मनरेगा भवन खाड़ा,पंचायत भवन नयानगर,पंचायत सरकार भवन शाहजादपुर एवं बुधामा पंचायत भवन में मुखिया द्वारा किया गया झंडोत्तोलन
रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज
।
उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत पश्चिमी क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों यथा खाड़ा ,नयानगर,शाहजादपुर एवं बुधामा में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ 76वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया।
खाड़ा पंचायत में मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर द्वारा बरहकोल वार्ड नंबर 01 स्थित मनरेगा भवन तथा कचरा प्रसंस्करण इकाई के प्रांगण में झंडोत्तोलन किया। झंडोत्तोलन करने के बाद मुखिया ने झंडे को सलामी दी। इस दौरान उन्होंने भारतीय वीरों को याद कर उनके कृतित्व पर प्रकाश डाला। झंडोत्तोलन के अवसर पर पंचायत सचिव माया कुमारी,वार्ड सदस्य रंजीत ठाकुर, राजकिशोर राम,मोनू कुमार,लक्की ठाकुर,बौआ सिंह,दीपक ठाकुर,मनी झा,राजन झा,ललित कुमार,ललित नारायण राम,बेचन मंडल,छब्बू मंडल,छोटी मंडल सहित अन्य मौजूद थे।
इधर खाड़ा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सक नवीन कुमार,राजकीय बुनियादी विद्यालय खाड़ा में प्रधानाचार्य सुभाष मिश्रा,ग्राम कचहरी खाड़ा में सरपंच मुन्नी देवी,शास्त्री स्मारक उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य शशिकांत सुमन,
प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय खाड़ा में भ्रमणशील पशु चिकित्सक राहुल कुमार ने झंडोत्तोलन किया एवं झंडे को सलामी दी।
इधर नयानगर पंचायत के सिंगारपुर स्थित पंचायत भवन में मुखिया अनिता देवी ने हर्षोल्लास के साथ झंडोत्तोलन कर गणतंत्र दिवस मनाई। रविवार को जहां हर ओर देश भक्ति गीत बजाकर लोग उत्साह मना रहे थे वहीं नयानगर पंचायत भवन में पंचायत के कर्मी,जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में मुखिया अनिता देवी ने झंडोत्तोलन कर झंडे को सलामी दी। इस मौके पर पंचायत सचिव मुरारी कुमार,कार्यपालक सहायक खुशबू कुमारी,पंचायत रोजगार सेवक संतोष कुमार,स्वच्छता पर्यवेक्षक सुनिल कुमार चौरसिया,कैलाश मंडल,मुकेश झा,मनोज झा,प्रमोद मिश्रा,नरेश दास सहित अन्य मौजूद थे।
शाहजादपुर पंचायत के मुखिया सुलोचना देवी ने पंचायत सरकार भवन में झंडोत्तोलन कर झंडे को सलामी दी। मौके पर पंचायत सचिव माया कुमारी,मुखिया प्रतिनिधि जय राम यादव सहित अन्यकर्मी व पंचायत के लोग मौजूद रहे।
वहीं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बुधामा में सीएचओ मो.शकील अख्तर,बुधामा +2 माध्यमिक विद्यालय में अवधेश मंडल,बुधामा कचहरी में मनोज कुमार सिंह,पंचायत भवन में मुखिया पंकज कुमार सिंह ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।
बुधामा कैंप पर कैंप प्रभारी जिउत राम ने बड़े ही धूमधाम के साथ झंडोत्तोलन कर झंडे को सलामी दी। उन्होंने कहा कि भारत के लिए गणतंत्र दिवस का एक अहम महत्व है। यह दिन भारतीय सेना व पुलिस के लिए काफी उत्साह का दिन है।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक