Posts

Showing posts from January, 2025

जमीनी विवाद : महिला से मारपीट एवं लूट मामले को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज,जमीन विवाद का है मामला

Image
🔴 पूर्व में बिक्री किए गए जमीन पर अंचल अमीन से मापी कराते समय हुई विवाद। रिपोर्ट : पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के बुधामा पुलिस कैंप अन्तर्गत खाड़ा पंचायत वार्ड नंबर-5 निवासी खुशबू देवी पति बिट्टू साह ने भूमि विवाद को लेकर बुरी तरह से मारपीट करने, कपड़ा फाड़ने व लूटपाट करने को लेकर उदाकिशुनगंज थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।  🔴 प्राथमिकी के अनुसार: थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार आवेदिका खुशबू देवी ने कहा है कि दिनांक 30 जनवरी को दिन में गांव से उत्तर शिनवाड़ा जाने वाली सड़क में अपना जमीन सरकारी अमीन के द्वारा गांव के कुछ गणमान्य लोगों के समक्ष नापी करवा रही थी। इतने में नवनीत सिंह उर्फ बिट्टू सिंह वार्ड नंबर-9, साकिन खाड़ा,थाना उदाकिशुनगंज,अन्य चार सहयोगी के साथ आए और मुझे भद्दी-भद्दी भाषा में गाली-गलौज करने लगे और कहने लगे कि तुम मुझसे बिना पूछे क्यों नापी करवा रहे हो। जिस पर मैं बोली कि यह मेरा जमीन है। इतना कहते ही नवनीत सिंह मेरा बाल पकड़कर लाठी डंडे से मारपीट करने लगे। साथ ही मेरा ब्लाउज कपड़ा फाड़कर बुरी तरह से मारपीट किया। साथ ही मंगलसू...

बुधामा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में गांधी जी की मनाई गई पुण्यतिथि

Image
 🔴 कुछ आशा कार्यकर्ताओं ने नहीं ली कार्यक्रम में रूचि,उपस्थिति रहा नगण्य। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड के बुधामा पंचायत स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) में गुरुवार को राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के पुण्य तिथि के अवसर पर स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा उनके तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम आयोजित की गई। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आशा फेसिलेटर सबिता कुमारी के नेतृत्व एवं स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम अनुपम कुमारी की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में गांधी जी के जीवनी पर भी विस्तृत प्रकाश डाला गया।  इस मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवनी से सीख लेने का भी वचन लिया गया। कार्यक्रम को लेकर सभी कर्मियों ने अपने स्तर से संबोधन करते हुए गांधी जी के बारे में अन्य विविध जानकारियों से भी लोगों को अवगत कराया। कार्यक्रम में कई आशा कार्यकर्ता ने रुचि नहीं दिखाई। जिस कारण उपस्थित नगण्य रहा। 🔴 सीएचओ ने कहा: वहीं दूसरी ओर इस कार्यक्रम में कई आशा कार्यकर्ताओं के भाग नहीं लिए...

महारुद्र यज्ञ : महारुद्र यज्ञ को लेकर खाड़ा संस्कृत महाविद्यालय में 29 जनवरी को किया गया ध्वजारोहण

Image
🔴 महारूद्र यज्ञ से पहले किया गया ध्वजारोहण,यज्ञ 30 मार्च से होगा आरंभ। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत के अमीलाल बबुआ संस्कृत महाविद्यालय के प्रांगण में महारुद्र यज्ञ को लेकर बुधवार को ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ खाड़ा के सुप्रसिद्ध पंडित मोहनानंद झा द्वारा विधि विधान पूर्वक संपन्न कराया गया। ध्वजारोहण हेतु यजमान के रूप में वार्ड आठ निवासी चन्द्रानन झा का चयन किया गया। चन्द्रानन झा द्वारा  पंडितों की उपस्थिति में यज्ञ आरंभ होने से करीब दो माह पहले चयनित स्थल पर बजरंगबली का ध्वज को वेद मंत्रोच्चारण के साथ स्थापित किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों भक्त शामिल होकर हर हर महादेव,बजरंग बली की जय के नारे लगाए।  पंडित मोहनानंद झा ने कहा कि मौनी अमावस्या के दिन ध्वजारोहण का कार्य किया गया है। मानव कल्याण के लिए महारुद्र यज्ञ का होना जरूरी है। यज्ञ से मानव जीवन में लाभ मिलता है। यज्ञ हर तबके के लोगों को आपस में जोड़ने का काम करता है। उन्होंने कहा कि आगामी 30 मार्च को जो इस मैदान में महारुद्र यज्ञ होगा उसका शुरुआत...

महारूद्र यज्ञ : यज्ञ को लेकर तिथि तय,30 मार्च से यज्ञ शुरू,ध्वजारोहण 29 जनवरी को

Image
🔴 कोषाध्यक्ष के साथ ही उनके दो सहयोगी सदस्यों का भी हुआ चयन। 🔴 यज्ञ स्थल का भी हुआ चयन। 🔴 यज्ञ 30 मार्च से तो ध्वजारोहण 29 जनवरी बुद्धवार को। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड अन्तर्गत खाड़ा के अमीलाल बबुआ संस्कृत महाविद्यालय के प्रांगण में आगामी 30 मार्च को महारूद्र यज्ञ को लेकर यज्ञ कमिटी सहित ग्रामीणों द्वारा बजरंगबली मंदिर प्रांगण में बैठक रखी गई।  बैठक की अध्यक्षता रघुनंदन मिश्र ने की। बैठक में यज्ञ की तिथि व ध्वजारोहण तथा अन्य दर्जनों विषयों पर विचार विमर्श किया गया। 🔴 यज्ञ 30 मार्च से तथा ध्वजारोहण 29 जनवरी को : युवा का नेतृत्व कर रहे अमीत कुमार झा उर्फ विश्वनाथ ने बताया कि कमिटी की बैठक और पंडितों के निर्णय से यज्ञ हेतु तिथि निर्धारण 30 मार्च 2025 को किया गया है तथा ध्वजारोहण बुधवार 29 जनवरी को संस्कृत महाविद्यालय के परिसर में किया जाएगा। ‌उन्होंने कहा कि पंडितों के द्वारा ध्वजारोहण कर आगे की कार्रवाई को प्रशस्त किया जाएगा। 🔴 24 जनवरी की बैठक में चुना गया था कोषाध्यक्ष:  24 जनवरी 2025 के बैठक में कोषाध्यक्ष चुना गया था। बताते चलें कि खाड़ा में ...

गणतंत्र दिवस : क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस

Image
🔴 मनरेगा भवन खाड़ा,पंचायत भवन नयानगर,पंचायत सरकार भवन शाहजादपुर एवं बुधामा पंचायत भवन में मुखिया द्वारा किया गया झंडोत्तोलन । 🔴 एपीएचसी खाड़ा,प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय खाड़ा, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बुधामा एवं बुधामा पुलिस कैंप में किया गया झंडोत्तोलन।  रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज । उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत पश्चिमी क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों यथा  खाड़ा ,नयानगर,शाहजादपुर एवं बुधामा में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ 76वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। खाड़ा पंचायत में मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर द्वारा बरहकोल वार्ड नंबर 01 स्थित मनरेगा भवन तथा कचरा प्रसंस्करण इकाई के प्रांगण में झंडोत्तोलन किया। झंडोत्तोलन करने के बाद मुखिया ने झंडे को सलामी दी। इस दौरान उन्होंने भारतीय वीरों को याद कर उनके कृतित्व पर प्रकाश डाला। झंडोत्तोलन के अवसर पर पंचायत सचिव माया कुमारी,वार्ड सदस्य रंजीत ठाकुर, राजकिशोर राम,मोनू कुमार,लक्की ठाकुर,बौआ सिंह,दीपक ठाकुर,मनी झा,राजन झा,ललित कुमार,ललित नारायण राम,बेचन मंडल,छब्बू मंडल,छोटी मंडल सहित अन्य मौजूद थे। इधर खाड़ा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ...

जिला बनाने की मांग : उदाकिशुनगंज को जिला बनाए जाने को ले मुख्यमंत्री को भेजा मांग पत्र, क्षेत्र के लोगों ने किया समर्थन

Image
🔴 अनुमंडल को जिला बनाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री से की गई मांग। 🔴 छोटे जिले बनने से क्षेत्र का हो सकेगा   विकास। रिपोर्ट:पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज अनुमंडल को जिले बनाने की मांग बराबर अनुमंडल क्षेत्र से उठाई जा रही है। अफसोस यह है कि राजनीतिक और तकनीकी कारणों से अबतक इस पर अमल नहीं हो सका है। स्थानीय प्रबुद्ध लोग समय-समय पर बैठक कर अपनी मांगों को मजबूती से रखते आए हैं। जिले के लिए वर्षों से लोगों की उठ रही मांग सरकारी फाइलों में दबकर दम तोड़ चुकी है। राजनीतिक एवं प्रशासनिक उपेक्षा के  शिकार का यह कारण है। माना जाता है कि भौगोलिक दृष्टिकोण से चार जिलों पूर्णियां, भागलपुर, खगड़िया और सहरसा से सटे  उदाकिशुनगंज को जिला बनाने की दिशा में कोई ठोस पहल किसी भी सांसद, विधायक,नेता अथवा जनप्रतिनिधि के द्वारा नहीं हो रहा है। 🔴 21 जनवरी को भेजा गया मांग पत्र: इसी परिप्रेक्ष्य में उदाकिशुनगंज के सामाजिक कार्यकर्ता बसंत कुमार झा ने 21 जनवरी 25 को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर उदाकिशुनगंज अनुमंडल को जिला बनाए जा...

महारूद्र यज्ञ : महारूद्र यज्ञ को ले यज्ञ कमिटी की हुई बैठक,कोषाध्यक्ष बने ब्रह्मदेव रजक

Image
🔴 कोषाध्यक्ष के साथ ही उनके दो सहयोगी सदस्यों का भी हुआ चयन। 🔴 यज्ञ स्थल का भी किया गया चयन। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड अन्तर्गत खाड़ा के अमीलाल बबुआ संस्कृत महाविद्यालय के प्रांगण में आगामी महारूद्र यज्ञ को लेकर यज्ञ कमिटी सहित ग्रामीणों की बैठक रखी गई।  बैठक की अध्यक्षता रघुनंदन मिश्र ने की। बैठक शुक्रवार 24 जनवरी 2025 को दिन के करीब 12 बजे आरंभ की गई।  बताते चलें कि खाड़ा में महारूद्र यज्ञ को लेकर पहली बार 22 दिसंबर को ग्रामीणों ने बैठक की थी। जिसमें प्रस्तावित यज्ञ के तिथि को लेकर कॉरम पुरा नहीं होने के साथ ही एकमत निर्णय नहीं ली जा सकी थी। यज्ञ के तिथि का निर्धारण नहीं होने तथा इसको लेकर कमिटी बनाने और ग्रामीणों की उपस्थिति बैठक में ज्यादे से ज्यादे हो युवाओं को प्रचार-प्रसार करने को भी कहा गया था। 🔴 यज्ञ को लेकर युवा लगातार कर रहे हैं जनसंपर्क:  प्रस्तावित महारुद्र यज्ञ के प्रचार प्रसार करने हेतु दीपक कुमार,माधव झा,रितेश कुमार सिंह,प्रमोद पासवान,शंभु झा,सोनू झा,प्रिंस कुमार सिंह, गोपाल नोनियां,गगन,जयंत,मन्नू,रोहित,बब्बू,बबली व दर्जनों य...

शोक : पत्रकार अभिमन्यु सिंह की माता स्मृतिशेष रंजना सिंह को गणमान्यों ने अर्पित की श्रद्धांजलि

Image
🔴 पत्रकार अभिमन्यु सिंह की मां स्मृतिशेष रंजना सिंह के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर लोगों ने दी  श्रद्धांजलि। 🔴 सम्पींडन कार्यक्रम में पहुंचे पदाधिकारी नेता,स्वजन और पत्रकार। रिपोर्ट : पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड मुख्यालय के गोरपार के स्थानीय निवासी हिन्दुस्तान दैनिक अखबार के वरिष्ठ पत्रकार सह एनजेए के उदाकिशुनगंज अनुमंडल के पूर्व अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह की माता स्व.रंजना देवी के निधनोपरांत आमंत्रित पदाधिकारी, नेता,प्रतिनिधि,जनप्रतिनिधि,पत्रकार और  गणमान्यों द्वारा बुधवार को उनके आवास पर पहुंचकर तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। बताते चलें कि पत्रकार अभिमन्यु सिंह की माता तथा भाजपा जिला मंत्री विवेकानन्द सिंह की भाभी स्मृतिशेष रंजना सिंह का निधन 9 जनवरी 2025 दिन-गुरूवार को रात्री 01:55 बजे हुआ था। इनका सम्पींडन कर्म एवं शांति भोज बुद्धवार 22 जनवरी को सम्पन्न हुआ।  श्राद्ध के अन्तिम कार्यक्रम के दिन हिन्दुस्तान के वरिष्ठ पत्रकार सह एनजेए के अनुमंडल उदाकिशुनगंज के पूर्व अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह एवं भाजपा नेता विवेकानंद सिंह से इनके...

भीषण ठंड : मुखिया प्रतिनिधि रूपेश झा ने नयानगर पंचायत में किया असहायों और दिव्यांगजनों को कंबल वितरित

Image
🔴 गुरुवार को जरूरतमंद,निराश्रितों व दिव्यांगजनों को किया गया कंबल वितरित। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नयानगर पंचायत में निज आवास पर गुरुवार 23 जनवरी को कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जरूरतमंद, निराश्रित व दिव्यांगजनों को कंबल वितरित किया गया। कम्बल पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। कंबल वितरण कार्यक्रम का नेतृत्व नयानगर के मुखिया प्रतिनिधि रूपेश झा खुद कर रहे थे।   मुखिया प्रतिनिधि रुपेश झा ने कहा जिसका कोई सहारा नहीं होता उनका भगवान ही सहारा होता है। इस कारण गरीब,असहायों व दिव्यांगजनों को कम्बल प्रदान किया गया। यह मुखिया प्रतिनिधि रुपेश झा की ओर से निशुल्क उपलब्ध कराया गया। जिससे जरूरतमंद लोग ठंड से बच सके। उन्होंने कहा कि असहायों पर सबकी दया नहीं होती बल्कि भगवान की जिस पर असीम कृपा होती है वही इस तरह के पुण्य कार्य करते हैं। एक ओर जहां ठिठुरती ठंड में रजाई एवं कंबल के सहारे घरों में लोग सो जाते हैं। लेकिन उसकी जिंदगी कैसे गुजरती होगी जो एक साधारण चादर के सहारे ठंडी रात गुजारते हैं। मौके पर शनिचर शर्मा,इंदू शर्मा,...

उत्तर बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा शाहजादपुर में लगाया गया बिजली बिल सुधार व रिकवरी शिविर

Image
🔴 दर्जनों उपभोक्ताओं ने सुधार करवाया बिजली बिल। 🔴 कुल 70 हजार रूपए राजस्व की वसूली की गई। 🔴 7 दिनों के अंदर बिजली बिल जमा नहीं करने पर विद्युत विच्छेद कर दिया जाएगा। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड के एनबीपीडीसीएल (NBPDCL) के तत्वावधान में उदाकिशुनगंज पश्चिमी विद्यूत आपूर्ति प्रशाखा द्वारा शाहजादपुर पंचायत के पंचायत सरकार भवन में बिजली बिल विशेष राजस्व संग्रह सह विपत्र सुधार अभियान बुधवार को शिविर के माध्यम से चलाया गया। जिसमें कुल राजस्व करीब 70 हजार रुपए का संग्रह हुआ।  मिल रही जानकारी से नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी द्वारा उपभोक्ताओं के सुविधा हेतु शाहजादपुर पंचायत में बुधवार को लगाए जाने वाले शिविर की जानकारी दिलवाई गई थी। इसके लिए पूर्व से तय पंचायत के सरकार भवन में ससमय शिविर लगाया गया। शिविर की अध्यक्षता मुखिया प्रतिनिधि जय जय राम यादव ने की। शिविर में शाहजादपुर के उपभोक्ता  अपनी-अपनी बिजली बिल की समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए।  शिविर का नेतृत्व कनीय अभियंता (J.E) दीपक कुमार ने  किया। उन्होंने अपने सहयोगी आइटी मैनेजर जयकुमार,ए...

अतिक्रमण : अस्पताल भवन निर्माण हेतु अतिक्रमित जमीन निरीक्षण करने पहुंचे पदाधिकारी नयानगर,दिए आवश्यक निर्देश

Image
🔴 अतिक्रमणकारियों को जमीन अतिक्रमण हटाने को 48 घंटे का मोहलत  दिया गया। 🔴 अनावाद बिहार सरकार की जमीन पर बनाया जाएगा अस्पताल भवन। 🔴 अतिक्रमण स्थल को निरीक्षण करने पहुंचे प्रशिक्षु आइएएस कृतिका मिश्रा, अंचलाधिकारी हरीनाथ राम व सीएचओ मो.शकील अख्तर। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नयानगर पंचायत के नयानगर मां भगवती मंदिर से सटे उत्तर-पूर्व में अनावाद बिहार सरकार की जमीन जिसका खाता नंबर-1558,खेसरा नंबर-1539,रकवा-70 डीसमल को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उदाकिशुनगंज के पत्रांक-42 दिनांक-21/01/2025 के द्वारा अंचल पदाधिकारी उदाकिशुनगंज से स्वास्थ्य विभाग के भवन निर्माण हेतु अतिक्रमण मुक्त कराए जाने हेतु पत्र लिखा गया है। इसी परिप्रेक्ष्य में बुधवार को समय करीब 1 बजे दिन में मुखिया प्रतिनिधि रुपेश झा की मौजूदगी में अस्पताल की जमीन का निरीक्षण करने हेतु प्रशिक्षु आईएएस कृतिका मिश्रा,सीओ हरिनाथ राम व सीएचओ मो.शकील अख्तर पहुंचे। स्थल पर सभी अधिकारी पहुंचकर भवन निर्माण हेतु अतिक्रमित जमीन का जायजा लिया। अनाबाद बिहार सरकार के जमीन का मापी अंचल अमीन सदा...

वरिष्ठ नागरिक मंच शाहजादपुर के अध्यक्ष बने गजेंद्र सिंह, लोगों ने दी बधाई

Image
 🔴 पूर्व अध्यक्ष के निधन के बाद अध्यक्ष का किया गया चुनाव। 🔴 वरिष्ठ नागरिक मंच 2006-2007 में रजिस्टर्ड हुई। 🔴 संस्था का निबंधन 21/1860 अधिनियम के तहत निबंधित है। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। प्रखंड क्षेत्र के शाहजादपुर पंचायत में वर्षों से संचालित वरिष्ठ नागरिक मंच का अध्यक्ष का चुनाव आम बैठक कर किया गया। बैठक की अध्यक्षता दिनेश्वर प्रसाद  सिंह ने की।  बैठक मंगलवार के दिन के करीब 2 बजे  संस्था के सचिव अनिल कुमार सिंह के दरवाजे पर की गई। बताते चलें कि वरिष्ठ नागरिक मंच जो कि बिहार सरकार के संस्था निबंधन अधिनियम 21/1860 के अधीन 2006-2007 में निबंधित की गई है। मिल रही जानकारी से यह संस्था 2003 से शाहजादपुर में संचालित है।  ज्ञात हो कि संस्था के पूर्व के अध्यक्ष शशिशेखर सिंह उर्फ लालन बाबू के नवम्बर 24 में अकस्मात निधन के बाद अध्यक्ष का पद रिक्त हो गया था। अध्यक्ष के निधन के पश्चात पूर्व में गठित 11 सदस्यों की कमिटी के उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह को सभी उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना। अध्यक्ष के चुनाव के पश्चात कमिटी के रिक्त सदस्यों के पद का भी ग...

फाइनल क्रिकेट मैच: स्व. देवेन्द्र सिंह के स्मृति में आयोजित 7 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में भागीपुर टीम बनी विजेता

Image
🔴 भागीपुर वर्सेज बेलदौर के बीच हुई फाइनल क्रिकेट मैच। 🔴 भागीपुर ने 13 ओवर में 3 विकेट खोकर बेलदौर को हराकर जीत का परचम लहराया। 🔴 मैन ऑफ द मैच का अवार्ड विजेता टीम के सद्दाम और मैन ऑफ द सिरीज अमरजीत कुमार को प्रदान किया गया। रिपोर्ट:पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत के शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय +2 के मैदान में  स्वर्गीय देवेन्द्र प्रसाद सिंह के स्मृति में एमबीसीसीके क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच भागीपुर और बेलदौर के बीच खेला गया। जिसमें भागीपुर की टीम विजेता बनी।  🔴 भागीपुर की टीम बनी विजेता: बेलदौर (खगड़िया) की टीम ने 21 जनवरी मंगलवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लगभग 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 195 रन बनाया। जवाब में उतरी भागीपूर (मधेपुरा) टीम ने 13 ओवर में 3 विकेट खोकर शानदार मैच जीत कर ट्राफी अपने नाम कर लिया। 🔴 मैन ऑफ द मैच सद्दाम को एवं मैन ऑफ द सीरीज अमरजीत को मिला: मैन ऑफ द मैच का अवार्ड विजेता टीम के सद्दाम और मैन ऑफ द सिरीज अमरजीत कुमार को दिया गया।  🔴 विजेता टीम को ल...

क्रिकेट टूर्नामेंट : बुधामा में दूसरे लीग मैच में काशनगर ने फुलौत को हरा सेमिफाइनल में पहूंची

Image
🔴 दूसरे लीग मैच का सरपंच मनोज कुमार सिंह व एसआई जितेन्द्र ठाकुर ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया शुभारंभ। 🔴 सोमवार का दूसरा मैच फुलौत और काशनगर के बीच खेला गया। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बुधामा पंचायत के खेल मैदान में बीसीसी क्रिकेट क्लब के द्वारा दूसरा लीग मैच का शुभारंभ हुआ। जिसका शुभारंभ सरपंच संघ के  प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह,सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह,एसआई जितेन्द्र ठाकुर,भाजपा नेता सुबोध चौधरी उर्फ गनगन, चन्दन कुमार झा व अन्य ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।  सभी अतिथियों गणगण चौधरी,मनोज कुमार सिंह,मंजय प्रसाद सिंह,जितेन्द्र कुमार ठाकुर,बिट्टू सिंह तथा उपस्थित पत्रकार चंदन कुमार झा, संजीव कुमार कश्यप, गुड्डू कुमार ठाकुर को बारी-बारी से अंगवस्त्र प्रदान कर कमिटी के सदस्यों ने स्वागत किया। दूसरे लीग मैच के उद्घाटन मौके पर सरपंच संघ प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि खेल से टीम भावना विकसित होती है। क्रिकेट खेल में हमेशा संघर्ष करने की सीख मिलती है। खेल से न सिर्फ शारीरिक बल्कि बौद्धिक क्षमता का भी विकास होत...

स्वच्छता: कचरा उठाव के लिए रिक्शा के साथ शाहजादपुर पंचायत में स्वच्छता कर्मी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

Image
🔴 फीता काटकर व हरी झंडी दिखाकर रिक्शे को पंचायती राज पदाधिकारी व मुखिया प्रतिनिधि ने रवाना किया। 🔴 शाहजादपुर पंचायत में प्रत्येक वार्ड से घर-घर से उठाया जाएगा कूड़ा। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। स्वच्छ भारत मिशन के तहत सोमवार को उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के शाहजादपुर पंचायत वार्ड नं 12 शेखपुर चमन में बीपीआरओ सत्यनारायण रजक एवं  मुखिया प्रतिनिधि जयराम यादव के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर घर-घर से कचरा संग्रहण वाहन ई-रिक्शा व रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।  ज्ञात हो कि नगरपालिका की तर्ज पर गांव के लोगों का कूड़ा रिक्शा ठेला,ई-रिक्शा के माध्यम से कचरा निस्तारण केंद्र भवन ले जाया जाएगा।  उद्घाटन मौके पर पंचायत के स्वच्छता कर्मी को रवाना करने हेतु बीपीआरओ सत्यनारायण रजक ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य ग्रामीणों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाना है। इसके अलावा पंचायत को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए लोगों के बीच जागरूकता भी फैलाई जाएगी।  मुखिया प्रतिनिधि जयराम यादव कहा कि पंचायत के हर गांव, वार्ड एवं मुहल्ले को पूरी तरह से खुले में शौच मुक्त...

स्वास्थ्य केंद्र जांच : राज्यस्तरीय टीम ने की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुधामा की जांच, उपस्थित लोगों ने सीएचओ के कार्यों को सराहा

Image
🔴 जांच टीम में डॉ. समित कुमार सरकार (पीसीआई) एवं डॉ.रूला मसूद (राज्य प्रमुख टीकाकरण और ममता,एसएमएस, बिहार) थे जांच पदाधिकारी। 🔴 टीम के साथ उदाकिशुनगंज प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी रूपेश कुमार एवं बीएचएम संजीव कुमार भी रहे मौजूद। 🔴 सीएचओ मो.शकील अख्तर को दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत बुधामा पंचायत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संचालन से संबंधित राज्य स्तरीय दो सदस्य टीम ने जांच की। टीम में दो सदस्य डॉ. समित कुमार सरकार (पीसीआई) एवं डॉ.रूला मसूद (राज्य प्रमुख टीकाकरण और ममता,एसएमएस, बिहार) नेतृत्व कर रहे थे। टीम के सदस्यों के साथ प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी रूपेश कुमार एवं बीएचएम संजीव कुमार वर्मा एवं सीएचओ शकील अख्तर साथ ही एएनएम अनुपम कुमारी एवं आशा उपस्थित थी। प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी रूपेश कुमार, बीएचएम संजीव कुमार वर्मा एवं सीएचओ शकील अख्तर ने राज्य स्तरीय जांच टीम का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। जांच टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पदाधिकारी शकील अख्तर से संचालन से संबंधित आवश्यक जानकारी ली। जिसमें टीम के सदस्य ...

सहरसा रोजगार मेला में पहुंचे बेरोजगार युवा,निजी क्षेत्रों में मिलेगी जॉब : भरत जी राम

Image
🔴 रोजगार मेला सहरसा में युवाओं की उपस्थिति हेतु सहायक निदेशक ने खाड़ा में की बैठक। 🔴 खाड़ा में नजदीक समय में आयोजित की जाएगी नियोजन मेला : सहायक निदेशक भरत जी राम। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा गोठ में अवस्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय खाड़ा में रविवार को दिन के करीब साढ़े 11 बजे रोजगार मेला सहरसा में युवाओं की ज्यादे से ज्यादे उपस्थिति हो इसके जागरूकता हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में श्रम संसाधन विभाग कोशी प्रमंडल सहरसा के असिस्टेंट डायरेक्टर भरत जी राम,कार्यालय सहायक सुशील कुमार पाण्डेय,सहयोगी केशव जी एवं प्रो.वेद प्रकाश भारतीय उपस्थित थे। 🔴 21 जनवरी को सहरसा में लगेगा रोजगार मेला:  मिल रही जानकारी से 21 जनवरी 2025 को +2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय,पूरब बाजार सहरसा में अवर प्रादेशिक नियोजनालय,सहरसा द्वारा एक दिवसीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला -2025 आयोजित की गई है। यह नियोजन मेला श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में आयोजित की जा रही है। ?...

खाड़ा में प्रस्तावित महारूद्र यज्ञ को लेकर कार्यकारिणी की बैठक संपन्न,यज्ञ स्थल चयन,समय तथा अन्य विषय पर किया गया विचार-विमर्श

Image
🔴 खाड़ा में प्रस्तावित महारुद्र यज्ञ को लेकर सचिव मनोहर मेहता की अध्यक्षता में बैठक की गई । 🔴 12 जनवरी को रघुनंदन मिश्र को यज्ञ कमिटी का अध्यक्ष बनाया गया था। 🔴 कोषाध्यक्ष बनाए गए शंकर झा एवं सभी वार्डों से सचिव का किया गया था  चयन। रिपोर्ट : पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के खाड़ा  पंचायत में प्रस्तावित महारुद्र यज्ञ को लेकर गठित यज्ञ कमिटी के सदस्यों और गणमान्यों की उपस्थिति में बैठक की गई। जिसके लिए युवा की टोली पंचायत में लगातार प्रयासरत है और सक्रिय भी। प्रस्तावित महारूद्र यज्ञ सभी वर्गों के  सहयोग से संपन्न हो इसके लिए यज्ञ कमिटी सतर्क है।  बैठक राजकीय बुनियादी विद्यालय खाड़ा के प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक में खाड़ा पंचायत के कमोवेश सभी वार्डों से चयनित कमिटी के सदस्य उपस्थित हुए। बैठक की अध्यक्षता पूर्व के बैठक में चयनित सचिव मनोहर मेहता ने की।  बैठक में सबसे पहले पिछले बैठक की कार्रवाई को पढ़कर सुनाया गया। इसके बाद प्रस्तावित यज्ञ को लेकर विचार-विमर्श किया गया। यज्ञ को सफल बनाने हेतु यज्ञ कमिटी ने सभी छोटे-बड़े विंदुओं पर विचार-...

क्रिकेट टूर्नामेंट : सेमीफाइनल मैच भागीपुर ने जीता,फाइनल 21 जनवरी बेलदौर और भागीपुर के बीच

Image
🔴 भागीपुर ने 292 रनों का लक्ष्य खड़ा  किया जिसके जवाब में बड़गांव ने बनाया 212 रन। 🔴 80 रनों से जीत हासिल कर भागीपुर  पहुंचा फाइनल में। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार उदाकिशुनगंज। मां विन्ध्वासिनी क्रिकेट क्लब खाड़ा के तत्वावधान एवं स्व.देवेन्द्र कुमार सिंह के स्मृति में सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट 14 जनवरी से ही जारी है।  इसी परिप्रेक्ष्य में रविवार को दूसरे सेमीफाइनल मैच भागीपुर (मधेपुरा) वर्सेज बड़गांव (सहरसा) खेला गया। मैच आरंभ होने से पूर्व भागीपुर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी।  भागीपुर ने 4 विकेट खोकर 20 ओवर में  292 रन का लक्ष्य बड़गांव को दिया। इसके जवाबी पारी खेलते हुए बड़गांव ने 19 ओवर 3 बॉल खेलते हुए 10 विकेट खोकर 212 रन ही बना पाए। इस तरह 80 रनों से  भागीपुर ने मैच को अपने नाम किया। बताते चलें कि यह सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट पूर्व वार्ड सदस्य स्व.देवेन्द्र प्रसाद सिंह के स्मृति में आयोजित की गई है। जिसका प्रायोजक शिवशक्ति ट्रैडर्स के प्रोपराइटर मनमोहन सिंह एवं आर.के.इलेक्ट्रिक प्रोपराइटर आर.के.सिंह उर्फ लड्डू है। इस टूर्नामेंट में मंगलवार को ...

मन की बात: भाजपा कार्यकर्ताओं ने बूथों पर प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुना

Image
 🔴 118वीं मन की बात का रविवार के प्रसारण को बूथों पर भाजपाइयों ने सुना। रिपोर्ट : पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत सुदूरवर्ती पश्चिमी पंचायत शाहजादपुर,बुधामा, नयानगर एवं खाड़ा में रविवार 19 जनवरी को भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रत्येक बूथ पर 118वीं मन की बात कार्यक्रम प्रसारण को सुना। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को ‘मन की बात’ के जरिए सुबह 11 बजे देशवासियों को संबोधित किए। गौरतलब है कि मन की बात मासिक रेडियो कार्यक्रम है,जिसमें प्रधानमंत्री देश के नागरिकों से राष्ट्र से संबंधित मुद्दों और विषयों पर बातचीत करते हैं।  आम तौर पर प्रत्येक माह आयोजित होने वाले मन की बात कार्यक्रम महीने के आखिरी रविवार का प्रसारण आज किया गया,क्योंकि देश 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाएगा।                  भाजपा नेता चन्दन कुमार झा व सुबोध चौधरी गणगण ने कहा कि चाहे स्वच्छता हो,जल संरक्षण हो,फिट इंडिया हो, परीक्षा हो या महिला सशक्तिकरण हो,हर महीने नागरिक अपने विचार और सुझाव पीएम नरेंद्र मोदी के साथ उनके रेडियो कार्यक्रम मन की ...

क्रिकेट : सेमीफाइनल मैच में खाड़ा को हराकर फाइनल में पहुंचा बेलदौर,दूसरा सेमीफाइनल कल

Image
🔴 83 रन से जीत हासिल कर बेलदौर पहुंचा फाइनल में। 🔴 बेलदौर ने 221 रनों का लक्ष्य खड़ा  किया,जवाबी पारी में खाड़ा 15 ओवर में 138 रन पर ही सिमट गया। रिपोर्ट:पुष्पमकुमार/उदाकिशुनगंज(मधेपुरा)। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा गोठ में अवस्थित शास्त्री स्मारक उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष दूसरी बार क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित की गई। इस बार एमबीसीसी क्रिकेट क्लब खाड़ा के बैनर तले सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजित हुआ। 🔴 दूसरा टूर्नामेंट स्व.देवेन्द्र सिंह के स्मृति में हुई आयोजित: यह टूर्नामेंट ईमानदार छवि के पूर्व वार्ड सदस्य सह समाजसेवी स्व.देवेन्द्र प्रसाद सिंह के स्मृति में आयोजित की गई। जो शिवशक्ति ट्रैडर्स के प्रोपराइटर मनमोहन सिंह एवं आर.के.इलेक्ट्रिक प्रोपराइटर आर.के.सिंह उर्फ लड्डू द्वारा प्रायोजित की गई। यह टूर्नामेंट मकरसंक्रांति के दिन मंगलवार को आरंभ की गई। 🔴 सेमीफाइनल मैच खाड़ा-बेलदौर के बीच रहा: लगातार चार जोड़े टीम के खेलने के बाद शनिवार को खाड़ा-बेलदौर का प्रथम सेमीफाइनल मैच शनिवार को खेला गया। बैलदौर के कैप्टन प्रवीण कुमार ने टॉस ...

दुर्घटना : तेज रफ्तार से जा रहे बाइक सवार हुआ दुर्घटनाग्रस्त, हालात गंभीर

Image
🔴 बुधामा ओपी पुलिस ने गश्ती वाहन से आलमनगर के पीएचसी में कराया भर्ती,मेडिकल कॉलेज रेफर। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)।  उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के बुधामा ओपी अंतर्गत बैजनाथपुर मोड़ के समीप गुरुवार की शाम करीब साढ़े सात बजे अपाचे बाइक पर सवार दो युवक अचानक एक  दुकान में टक्कर मारते हुए बुरी तरह जख्मी हो गया। जहां आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर घटनास्थल की तरफ आए।  मिली जानकारी के अनुसार अपाचे बाइक बीआर 34डब्ल्यू 5763 से दो युवक  जोरदार टक्कर मारते हुए बैजनाथपुर मोड़ के समीप कर्मवीर सहनी के दुकान में जा घुसे। बताया जा रहा है कि चालक गंभीर रूप से घायल है तथा बाइक के पिछले सीट पर बैठे सवार को मामूली चोटें आई है। वहीं गंभीर रूप से घायल की पहचान खाड़ा पंचायत के वार्ड 13 सुखासनी निवासी बीरेन्द्र ऋषिदेव उर्फ छोटू का पुत्र संटू कुमार के रूप में की गई। जबकि साथ चचेरे भाई सुरेन्द्र ऋषिदेव के पुत्र को मामूली चोटें आई है।  स्थानीय लोगों ने सुझबुझ दिखाते हुए तथा  घायल की नाजुक स्थिति को देखते हुए  फौरन बुधामा कैंप प्रभारी जिउत राम को सूचना दी। मौके प...

जन्मदिन: बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष नरेन्द्र नारायण यादव के जन्मदिन पर दी जा रही शुभकामनाएं

Image
🔴 मधेपुरा जिला के पुरैनी प्रखंड के बाला टोल निवासी हैं विधानसभा उपाध्यक्ष। रिपोर्ट : पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। आलमनगर विधानसभा के विधायक सह बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष को उनके जन्मदिन पर क्षेत्र से जनप्रतिनिधि,नेता और दर्जनों गणमान्यों ने शुभकामनाएं दी है। बताते चलें कि विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव का जन्म 16 जनवरी 1951 में मधेपुरा जिला के पुरैनी प्रखंड अंतर्गत बाला टोल में हुआ था। नरेन्द्र नारायण यादव सर्वसम्मति से बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष के रुप में चुने गए और उन्होंने 23 फरवरी 2024 को कार्यभार ग्रहण किया था। मिल रही जानकारी से 74 वर्षीय नरेन्द्र नारायण यादव आलमनगर विधानसभा से 1995 में पहली बार जीत दर्ज की थी और लगातार अब तक विधायक के रूप में जीतते रहे हैं। आलमनगर विधानसभा जीत के बाद 2024 में श्री यादव विधानसभा उपाध्यक्ष चुने गए। उनके जन्मदिन पर खाड़ा के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर, सरपंच मुन्नी देवी,नयानगर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रूपेश झा,भाजपा नेता चंदन कुमार झा, पत्रकार संजीव कुमार कश्यप,सुमन कुमार सिंह, गुड्डू कुमार ठाकुर,भाजपा नेता  सुबोध चौधरी गणगण,बुधामा सरपंच मनोज...

वाहन जांच : बुधामा पुलिस ने किया वाहन जांच,चालकों में मचा हड़कंप

Image
🔴हेलमेट पहनकर दोपहिया वाहन चालकों को गाड़ी चलाने हेतु मिली कड़ी हिदायत। 🔴 नाबालिग बाइक चालक से हो रही यात्री को परेशानी। रिपोर्ट : पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधामा पुलिस कैंप प्रभारी जिउत राम के नेतृत्व में गुरुवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। बुधामा पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान से क्षेत्र में वाहन चालकों और बिना हेलमेट बाइक चालकों के बीच हड़कंप मच गया।  यह सघन वाहन चेकिंग अभियान बुधामा पुलिस द्वारा 16 जनवरी को करीब डेढ़ बजे दिन में सुखासिनी नहर पुलिया के निकट चलाया गया। वाहन चेकिंग का नेतृत्व जिउत राम ने किया। कैंप प्रभारी द्वारा पुलिस बलों के सहयोग से खासकर दो पहिया अवैध वाहनों और चालकों की जांच में कागज़ात,हेलमेट,डिक्की तथा चालकों की सघन तलाशी ली गई। वाहन जांच के क्रम में नाबालिग वाहन चालक,वाहन जांच के डर से गाड़ी मोड़कर वापस होते हुए देखे गए।  🔴 कैंप प्रभारी के अनुसार: पुलिस कैंप प्रभारी जिउत राम ने बताया कि  बुधामा पुलिस कैंप क्षेत्र में पुलिस द्वारा समय-समय पर वाहन जांच किया जाता है। खासकर सभी दोपहिया वाहन चालकों को उनके सु...

प्रशासन : गरिमा रियल एस्टेट में जमा पूंजी कब तक वापस मिलेगी ? सरकार इसे प्राथमिकता में लें

Image
🔴 2010 में भागलपुर एवं पटना में खुला था कार्यालय । 🔴 धौलपुर,राजस्थान के पूर्व विधायक बनवारीलाल कुशवाह थे गरिमा के एमडी । 🔴 बनवारीलाल कुशवाह की पत्नी शोभा रानी कुशवाह भाजपा से है धौलपुर की विधायिका। रिपोर्ट: पवन कुमार झा/पटना। गरिमा रियल इस्टेट एण्ड एलाइड लिमिटेड एवं गरिमा होम्स नामक कम्पनी ने ना सिर्फ बिहार बल्कि भारत के कोने-कोने में अपना कार्यालय खोलकर पहले भोले-भाले बेरोजगारों को रोजगार के नाम पर कम्पनी का एजेंट बनाया और फिर भोली-भाली जनता की गाढ़ी कमाई लेकर नौ दो ग्यारह हो गई।                 आपको बता दें सन 2010 में भागलपुर एवं पटना में भी कार्यालय खोलकर लगभग लाखों जमाकर्ताओं से करोड़ों रुपए की धनराशि जमा करवाई गई थी। भुगतान का समय आते हीं लगभग ऐसी हजारों चिट फंड कंपनियों को सरकार ने बंद कराया। जिस कारण गरीब जमाकर्ता एवं एजेंट दोनों वर्षों से जमा धन राशि वापसी का ध्यान लगाए बैठे हैं। राज्य और केंद्र सरकार के उचित पहल से इनकी जमा पूंजी कब वापस होगी ? सभी आस लगाए बैठे हैं। इसके बाद देखा जाए तो साल दर साल बीतने के बाद भी कोई ठोस पहल सरका...

प्रशासन : भवानंदपुर-भलुआही सड़क निर्माण हेतु जिलाधिकारी से डॉ.राजीव ने किया आग्रह

Image
🔴 डॉ.राजीव ने पूर्व के जिलाधिकारी से मिलकर सड़क निर्माण हेतु किया था आग्रह। रिपोर्ट: उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)। मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत भवानंदपुर गांव निवासी डाॅ. राजीव सिंह ने भवानंदपुर-भलुआही सड़क निर्माण के लिए मधेपुरा प्रशासन से आग्रह किया है।यह सड़क उदाकिशुनगंज प्रखंड के गोपालपुर पंचायत के अन्तर्गत आता है । बताते चलें दें कि जहां बिहार सरकार और पंचायत के कार्यान्वयन से गली-गली सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है वहीं इस सड़क के न होने से स्थानीय लोगों को वारिस के मौसम में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस सड़क निर्माण से स्थानीय लोगो को काफी सुविधा होगी। ये बातें डाॅ. राजीव सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि वो 25 वर्षो से बिहार से बाहर रह रहे थे। कोरोना काल के पश्चात अब वो गृह राज्य बिहार के विकास में योगदान देना चाहते हैं।               गौरतलब हो की मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज प्रखंड निवासी डाॅ.राजीव सिंह को राजभाषा के पुलिस प्रशासन श्रेणी में भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। ...