जमीनी विवाद : महिला से मारपीट एवं लूट मामले को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज,जमीन विवाद का है मामला

🔴 पूर्व में बिक्री किए गए जमीन पर अंचल अमीन से मापी कराते समय हुई विवाद। रिपोर्ट : पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के बुधामा पुलिस कैंप अन्तर्गत खाड़ा पंचायत वार्ड नंबर-5 निवासी खुशबू देवी पति बिट्टू साह ने भूमि विवाद को लेकर बुरी तरह से मारपीट करने, कपड़ा फाड़ने व लूटपाट करने को लेकर उदाकिशुनगंज थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। 🔴 प्राथमिकी के अनुसार: थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार आवेदिका खुशबू देवी ने कहा है कि दिनांक 30 जनवरी को दिन में गांव से उत्तर शिनवाड़ा जाने वाली सड़क में अपना जमीन सरकारी अमीन के द्वारा गांव के कुछ गणमान्य लोगों के समक्ष नापी करवा रही थी। इतने में नवनीत सिंह उर्फ बिट्टू सिंह वार्ड नंबर-9, साकिन खाड़ा,थाना उदाकिशुनगंज,अन्य चार सहयोगी के साथ आए और मुझे भद्दी-भद्दी भाषा में गाली-गलौज करने लगे और कहने लगे कि तुम मुझसे बिना पूछे क्यों नापी करवा रहे हो। जिस पर मैं बोली कि यह मेरा जमीन है। इतना कहते ही नवनीत सिंह मेरा बाल पकड़कर लाठी डंडे से मारपीट करने लगे। साथ ही मेरा ब्लाउज कपड़ा फाड़कर बुरी तरह से मारपीट किया। साथ ही मंगलसू...