पंचायत चुनाव के मद्देनजर अपनी किस्मत आजमाने को उम्मीदवारों ने दाखिल करना शुरु किया नामांकन
उदाकिशुनगंज । प्रखंड के खाड़ा पंचायत सहित अन्य पंचायतों में अपनी किस्मत आजमाने को पंचायत चुनाव में लोग उतर पड़े।
जिला परिषद हो या पंचायत और वार्डों का कमान संभालने को दर्जनों निवर्तमान एवं नए चेहरे जिला परिषद,मुखिया,पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य,सरपंच एवं पंच त्रीस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले से ही अपनी-अपनी जान-पहचान,जनता को रिझाने, एक दूसरे विरोधी प्रत्यासियों पर प्रचार से प्रहार,वैचारिक विरोध और अपनी-अपनी मेनोफेस्टो लेकर पंचायत चुनाव के अखाड़ा में दस्तक दे चुके हैं।
जिसमें 25 अक्टूबर 2021 को खाड़ा से मुखिया प्रत्याशी समाजसेवी रघुनंदन मिश्र, सेवानिवृत शिक्षक सह भाजपा नेता श्रीनंदन पासवान एवं पंचायत समिति सदस्य पद से श्यामलकिशोर की पत्नी गुड़िया देवी,वार्ड संख्या-12 से पंच पद पर बबीता देवी एवं वार्ड संख्या-12 से वार्ड सदस्य पद से अवधेश पासवान,वार्ड नंबर-8 से रंजित ने जहाँ नामांकन किया। वहीं इससे पहले 23 अक्तूबर को मुखिया पद से अशोक सिंह ने अपना नामांकन दाखिल कर चुनाव मैदान में उतर गए हैं।
उम्मीदवारों को नामांकन के बाद उनके समर्थकों ने और समर्थकों को उनके उम्मीदवारों ने फूल-माला एवं रंग अबीर से ऐसे रंग दिया जैसे पंचायत की जीत या कुर्सी उनकी चरण चूम रही है।
मिली जानकारी से खाड़ा पंचायत में अबतक कुल 7 प्रत्यासियों ने नामांकन दाखिल किया है और अभी दर्जनों प्रत्यासी नामांकन देने को तैयार है।
🔼चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन ना करें प्रत्यासी--
उम्मीदवारों को चुनाव आचारसंहिता के नियमों को देखते हुए अनुमंडल कार्यालय एवं प्रखंड कार्यालय से चुनाव मैदान में प्रचार-प्रसार ,बैनर-पोस्टर की संख्या, वाहनों (गाड़ी,बाइक आदि) एवं स्पीकर आदि साथ लेकर चलने या प्रचार करने की अनुमति लेना अनिवार्य है। इसके उल्लंघन किए जाने या शिकायत मिलने पर कानुनी कार्यवाई भी की जा सकती है।इसलिए उम्मीदवारों को नियमों के पालन हेतु सजग रहकर प्रचार प्रसार करने की भी जरुरत होगी।
देखना यह है कि जिला परिषद क्षेत्र,पंचायत में मुखिया,सरपंच,पंचायत समिति सदस्य,वार्ड सदस्य और वार्ड पंच के पद पर कौन-कौन आसीन हो पाते हैं।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक