मधेपुरा। एसडीएम ने की पीडीएस उपभोक्ताओं की परेशानी दूर

आलमनगर ग्रामीण (मधेपुरा)।
अनुमंडल के पुरैनी पंचायत के वार्ड नंबर 01 एवं 09 के सैकड़ों पीडीएस लाभार्थियों को बीते कई माह से खाद्यान्न लेने में काफी परेशानी हो रही थी। लाभार्थियों के लगातार मांग को देखते हुए एसडीएम उदाकिशुनगंज के पहल पर बगल के पीडीएस विक्रेता की दुकान में उक्त दोनों वार्ड को टैग कर लाभार्थियों को हो रहे परेशानी को दूर कर दिया गया है। अब उक्त दोनों वार्ड के सभी लाभार्थियों को वार्ड के बगल स्थित पीडीएस विक्रेता के यहां उचित वजन एवं निर्धारित कीमत पर खाद्यान्न मिलने लगा है।जिससे उक्त दोनों वार्ड के सभी लाभार्थियों के बीच खुशी का माहौल देखा जा रहा है।

मालूम हो कि मुख्यालय पंचायत पुरैनी के के डीलर श्रीकांत सहनी का महिनों पूर्व असामायिक निधन हो गया। उनके निधन के उपरांत लाभार्थियों को समय पर खाद्यान्न मिले इसके लिए विभागीय स्तर से उसी ग्राम पंचायत के दो अलग-अलग डीलर के यहां सभी लाभार्थियों को टैग कर दिया गया। लेकिन उक्त पीडीएस विक्रेता के दुकान की दूरी अधिक रहने से लाभार्थियों को खाद्यान्न के उठाव के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ती थी। इस बाबत लाभार्थियों ने एसडीएम उदाकिशुनगंज राजीव रंजन कुमार सिन्हा से उक्त वार्ड के बगल स्थित गणेशपुर पंचायत के वार्ड नंबर 08 एवं 10 तथा पुरैनी पंचायत के वार्ड नंबर 10 के डीलर मु.आरजू आलम के यहां आवंटन उपलब्ध कराने की मांग की थी। लाभार्थियों के मांग को ध्यान में रखते हुए एसडीएम उदाकिशुनगंज के पहल पर विभागीय स्तर से उक्त दोनों वार्ड के लाभार्थियों का आवंटन मु.आरजू आलम के पीडीएस दुकान को कर दिया गया। जिससे लाभार्थियों की परेशानी अब दूर हो गई है। खाद्यान्न का उठाव करने आए पुरैनी पंचायत के वार्ड नंबर एक के लाभार्थी डोमी साह,महेश्वरी मेहता,रामदेव मंडल,लड्डू चौधरी,बुचन चौधरी,उषा देवी,खुशबू देवी,आशा देवी,रेखा देवी,बुधो देवी,नन्हकी देवी,सविता देवी,सुनीला देवी,फुल कुमारी देवी एवं वार्ड नंबर नौ के विनोद सहनी,मंटू सहनी,छोटन सहनी, लालो सहनी,दिलीप सहनी,छंगूरी सहनी,वकील सहनी आदि ने बताया कि कि डीलर के निधन के उपरांत टैग किए गए पीडीएस दुकान की दूरी अधिक रहने से खाद्यान्न लाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अनुमंडल पदाधिकारी उदाकिशुनगंज के पहल पर हम सभी लाभार्थियों को बगल के पीडीएस दुकान में टैग कर दिए जाने से अब सारी परेशानी दूर हो गई है। खाद्यान्न की अधिक कीमत लेने एवं वजन कम देने की बात पूछे जाने पर पीडीएस दुकान पर उपस्थित दर्जनों लाभार्थियों ने बताया की डीलर के द्वारा निर्धारित कीमत एवं सही वजन से खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है।
रिपोर्ट : अनिल महाराज।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां