मधेपुरा। पुरैनी पुलिस ने अंग्रेजी शराब के साथ दो कारोबारी को किया गिरफ्तार

आलमनगर ग्रामीण (मधेपुरा)। पुरैनी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मोटरसाइकिल पर अंग्रेजी शराब लेकर जा रहे दो शराब कारोबारी को खदेड़ कर पकड़ने में सफलता हासिल की है। उक्त गिरफ्तार कारोबारी को पुरैनी पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया है।           


  पुरैनी थानाध्यक्ष दीपक चंद्र दास से मिली जानकारी अनुसार आलमनगर थाना अंतर्गत रतवारा ओपी क्षेत्र के बथनाहा खापुर निवासी रविकांत कुमार एवं शिवनंदन कुमार अपने ग्लैमर मोटरसाइकिल से चौसा की ओर से अंग्रेजी शराब लेकर पुरैनी थाना के रास्ते आलमनगर की ओर जा रहा था। 

इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर एएसआई प्रभाकर प्रसाद राय ने अन्य पुलिस बलों की मदद से मुख्यालय के मरूआही मोड़ के समीप दोनो कारोबारी को खदेड़ कर मोटरसाइकिल सहित पकड़ लिया। बाद में तलाशी लिए जाने पर बेडशीट में बंधे 375 एमएल के बंगाल निर्मित रायल स्टेज के 41 बोतल शराब बरामद की गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त दोनों शराब कारोबारी काफी दिनों से अंग्रेजी शराब के अवैध धंधे से जुड़ा था। बाद में कागजी प्रक्रिया पूर्ण करने के उपरांत दोनो को जेल भेज दिया गया।   

रिपोर्ट : अनिल महाराज।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां