पटना। नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन का 22 अक्टूबर को पटना में चतुर्थ राष्ट्रीय अधिवेशन प्रस्तावित,तैयारी शुरु

🔼नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन का चतुर्थ स्थापना दिवस सह सम्मान समारोह की तैयारी शुरू।

पटना। नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा आगामी 22 अक्टूबर 2021 को पटना में संस्था का चतुर्थ स्थापना दिवस सह सम्मान समारोह को लेकर राष्ट्रीय कमिटी ने 09 सितम्बर 2021 को रात्रि के नौ बजे एक वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया था।

मीटिंग में कार्यक्रम को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। कार्यक्रम को बेहतर तरीके से प्रस्तुतीकरण किए जाने के लिए सभी पदाधिकारियों एवं पत्रकार मित्रों ने अपने-अपने विचार रखें।

बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता, राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार सुमन,राष्ट्रीय सचिव नीरज कुमार सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष अबोध ठाकुर,वरीय उपाध्यक्ष चंदन कुमार झा, उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव,सचिव अरविंद कुमार, संयुक्त सचिव धर्मेंद्र कुमार पांडे, प्रदेश सलाहकार डॉ राजीव सिंह, बंगाल प्रांत के महासचिव दलजीत, असम के प्रभारी बृज मनी पांडे ,कोसी प्रमंडलीय महासचिव सह कोसी टाइम्स के संपादक प्रशांत कुमार, मधेपुरा जिलाध्यक्ष सह अधिवक्ता देवनारायण साह, जिला महासचिव अरुण कुशवाहा, मुंगेर प्रमंडल अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार, पूर्णिया प्रमंडल अध्यक्ष प्रवीण भदोरिया समेत दर्जनों पत्रकार शामिल हुए।

प्रस्तावित कार्यक्रम पटना के जमाल रोड में होना तय है। बैठक में अलग-अलग विधाओं में बेहतर कार्य करने वाले लोगों, पत्रकारों को सम्मानित करने, स्मारिका प्रकाशित करने एवं कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले सभी पत्रकारों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देने पर विचार किया गया। यह जानकारी राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार सुमन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया है।

रिपोर्ट : डेस्क दैनिक आजतक।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां