सहरसा। कोविड-19 का दूसरा डोज तीसरी लहर को रोके रखने के लिए जरूरी
🔼कोविड टीका का दूसरा डोज लेना जरूरी- जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी।
🔼 अब तक लगाये गये 8.92 लाख टीके।
🔼 युवाओं ने लगवाया सबसे अधिक टीका।
🔼महिलाओं ने भी लिया बढ़-चढ़ कर हिस्सा।
सहरसा। जिले में कोविड- 19 टीकाकरण जोर-शोर से जारी है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को यह टीका लगाया जा रहा है। कोविड- 19 वैक्सीन कोरोना संक्रमण से बचाव का एकमात्र सशक्त माध्यम है। सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देश के आलोक में विभिन्न तिथियों को महाअभियान आयोजित करते हुए बड़े पैमाने पर लोगों को टीका लगाया जा रहा है। ताकि अधिक से अधिक लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान से ही जिले में कोविड टीकाकरण पूरी क्षमता के साथ चलाया जा रहा है। जिसका परिणाम है कि आज जिले में कोरोना संक्रमण के नये मामले नहीं मिल रहे हैं।
🔼18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के लोगों ने लिया सबसे अधिक टीका-
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद ने बताया अब तक जिले में 8.92 लाख टीके लगाये जा चुके हैं। जिसमें से 18 से 44 आयुवर्ग को 4.90 लाख, 45 से 60 आयुवर्ग को 1.99 लाख एवं 60 वर्ष से उपर को 2.02 लाख टीके लगाये गये हैं। इस प्रकार जिले में सबसे अधिक 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के युवाओं ने अधिक से अधिक संख्या में भाग लेते हुए टीका लगवाया है।
🔼महिलाओं ने भी लिया बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा-
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद ने कहा जिले में चल रहे कोविड टीकाकरण में अब तक 4.35 लाख टीके पुरूषों को एवं 4.57 लाख टीके महिलाओं को लगाया गया है। यानि जिले में चल रहे कोविड टीकाकरण में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है। कोविड- 19 टीकाकरण को जिले में सफल बनाने में महिलाओं की भी अहम भूमिका रही है। इससे पता चलता है कि जिले में कोरोना संक्रमण के प्रति पुरूष ही नहीं महिलायें भी काफी जागरूक रही हैं।
🔼तीसरी लहर से बचने के लिए वैक्सीन का दूसरा डोज जरूरी-
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद में इस बात पर जोर देते हुए कहा कि लोगों को यदि कोरोना की तीसरी लहर से बचना है तो वैक्सीन का दूसरा डोज ससमय अवश्य लगवायें। उन्होंने बताया वैक्सीन का पहला डोज लेने से शरीर में बनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को आगे भी बनाये रखने के लिए जरूरी है। लोग दूसरी डोज की महत्ता को समझें और समय आने पर अपना दूसरा डोज अवश्य लगवायें।
रिपोर्ट : डेस्क दैनिक आजतक।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक