मधेपुरा। पंचायत चुनाव के लिए मतदान कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

 

आलमनगर ग्रामीण (मधेपुरा)।

मुख्यालय स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरैनी के परिसर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रखंड क्षेत्र के मतदान कर्मियों को दो पालियों में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में ईवीएम संचालन के बाबत गहन जानकारी दी गई।
प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह की निगरानी एवं अंचलाधिकारी किशुन दयाल राय की प्रशासनिक देखरेख में दो पालियों में विभिन्न मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रथम पाली में जहां 326 शिक्षिका,रसोईया एवं विभिन्न सरकारी कार्यालयों में पदस्थापित महिला कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। वहीं द्वितीय पाली में 367 शिक्षक, टोला सेवक,बैंक कर्मी,मनरेगा कर्मी आदि को जिला प्रशिक्षण कोषांग से भेजे गए 18 प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

मौके पर बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि इस बार के पंचायत चुनाव में जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं वार्ड सदस्य पद के लिए जहां ईवीएम मशीन से वोटिंग कराए जाएंगे। वहीं सरपंच एवं पंच पद के लिए बैलेट पेपर से मतदान होगा।ऐसे में मतदान कर्मियों का कार्य व दायित्व काफी बढ़ गया है। चुनाव में एक साथ दो तरह की प्रक्रिया होने से मतदान कर्मियों की जिम्मेवारी काफी महत्वपूर्ण होगी। तत्पश्चात प्रशिक्षकों ने मतदान प्रक्रिया व ईवीएम मशीन से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी दी। प्रशिक्षकों ने उपस्थित मतदान कर्मियों को मतदान प्रक्रिया,ईवीएम मशीन,मत पेटिका, सभी प्रकार के प्रपत्रों,माक पोल,ईवीएम को सील करने सहित कई अन्य जानकारी विस्तार पूर्वक दी। प्रशिक्षकों ने बताया कि इस बार पंचायत चुनाव में चार ईवीएम मशीन एवं दो मत पेटिका रहने के कारण मतदान दल में चार के वजाय छह मतदान पदाधिकारी शामिल रहेंगे।

रिपोर्ट : अनिल महाराज।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां