मधेपुरा। भयमुक्त माहौल में पंचायत चुनाव कराए जाने को लेकर कार्रवाई शुरू
आलमनगर ग्रामीण (मधेपुरा)।
प्रखंड क्षेत्र में भयमुक्त,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराए जाने को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से कार्रवाई तेज कर दी गई है। इसके तहत ऐसे अपराधिक छवि के लोग जो चुनाव के दौरान शांति भंग कर माहौल बिगाड़ सकते हैं। वैसे दो लोगों के विरुद्ध अब तक सीसीए का प्रस्ताव भेजा गया है। साथ ही जेल में बंद शातिर अपराधियों की भी सूची बनाई जा रही है। ताकि ऐसे अपराधी जमानत में बाहर निकल कर चुनावी माहौल को बिगाड़ने जैसा कोई अपराध न करें इसके लिए पूर्व से ही कार्रवाई की जा रही है।
साथ ही निरोधात्मक कार्रवाई भी थाना क्षेत्र में तेज कर दी गई है। पुरैनी थानाध्यक्ष दीपक चन्द्र दास से मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र में अबतक 100 लोगों के विरुद्ध 107 का प्रस्ताव भेजा गया है। साथ ही अबतक दो के विरुद्ध सीसीए का भी भेजा गया है। उन्होनें बताया कि पुलिस अधीक्षक मधेपुरा ने चुनाव के दौरान उन्माद फैलाने,शांति भंग करने,चुनाव कार्य में बाधा पहुंचाने वाले लोगों को चिन्हित कर पंचायत वार सूची मांगी गई है। वैसे लोगों पर आगे की कार्रवाई के लिए सूची तैयार करने की प्रक्रिया जारी है। उन्होनें कहा कि जिन पर सीसीए लगाया जाएगा उन्हें थाने में आकर रोजाना हाजरी लगानी होगी। वहीं थाना क्षेत्र के लाइसेंसी शस्त्रों के भौतिक सत्यापन कर शस्त्र जमा कराने का कार्य भी कराई जाएगी। भयमुक्त एवं निष्पक्ष वातावरण में पंचायत चुनाव कराए जाने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। इसके लिए पर्याप्त संख्या में अर्द्धसैनिक बलों की भी मांग की गई है।
रिपोर्ट: अनिल महाराज।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक