26 सितंबर से पोलियो अभियान हुआ शुरु, सिविल सर्जन ने बच्चों को खुराक देकर किया अभियान की शुरुआत
🔼4 लाख से ज्यादा बच्चों को पिलायी जाएगी पोलियो की खुराक।
🔼5 साल तक के बच्चों को पिलाएं पोलियो की खुराक ।
🔼पोलियो से बचाव है जरूरी।
सहरसा। जिले में पांच दिन तक चलने वाले पल्स पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार को सिविल सर्जन डॉ. अवधेश कुमार ने किया। उन्होंने अभियान की शुरुआत सदर अस्पताल में नवजात बच्चे को पोलियो की दो बूंद दवा पिला कर की। यह अभियान 26 से 30 सितम्बर तक जिले के सभी प्रखंडों मे चलेगा।
🔼5 साल तक के बच्चों को पिलाएं पोलियो की खुराक--
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. अवधेश कुमार ने कहा पोलियो की दो बूंद बच्चों को पोलियो जैसे गंभीर रोग से बचाएगी। अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले के सभी 0 से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलानी है। इसके लिए सभी लोग अपने बच्चों को पोलियो की खुराक जरूर पिलाएं तथा सही तरीके से सभी टीम काम करे ताकि एक भी बच्चे ना छूट पाये ।
🔼4 लाख से अधिक बच्चों को दी जाएगी खुराक--
सिविल सर्जन डॉ. अवधेश कुमार ने बताया जिले में 5 वर्ष तक के कुल 4 से लाख से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य है।
🔼पोलियो से बचाव है जरूरी :
सिविल सर्जन डॉ. अवधेश कुमार ने बताया कि पोलियो विषाणु से फैलने वाला एक संक्रामक रोग है जो आमतौर पर एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संक्रमित विष्ठा या खाने के माध्यम से फैलता है। इस रोग के होने से बच्चे का पैर काफी कमजोर एवं पतला हो जाता है जिससे बच्चा चलने-फिरने में असमर्थ हो जाता है।
🔼5 साल तक बच्चों को दवा पिलानी जरूरी--
सिविल सर्जन डॉ. अवधेश कुमार ने बताया कि पाँच साल तक के बच्चों के लिए पोलियो की खुराक बहुत जरूरी है। इससे पोलियो के वायरस को शरीर में पनपने की जगह नहीं मिलती है। 5 साल तक के बच्चों को बार-बार पोलियो की खुराक पिलाने से से ही देश से पोलियो का खात्मा संभव है।
🔼कोविड -19 के नियमों का पालन करते हुए पिलाई जाएगी दवा--
सिविल सर्जन डॉ. अवधेश कुमार ने कहा कि कोरोना संकट काल में जारी गाइडलाइन के अनुसार ही स्वास्थ्यकर्मियों को पोलियो अभियान में काम करने को कहा गया है। इसके अलावा सोशल डिस्टेंस के साथ टीकाकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए टीकाकर्मी को संक्रमण से बचाव हेतु मास्क, सैनिटाइजर उपलब्ध करना सुनिश्चित कराने को सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है। साथ ही टीकाकारण के दौरान उचित शारीरिक दूरी का पालन सुनिश्चित तौर पर किया जाएगा। इसके लिए सभी पीएचसी को पोलियो अभियान मे काम करने वाले टीका कर्मी, सुपरवाइजर ,डिपो होल्डर के लिए जिले से सैनिटाइजर तथा मास्क उपलब्ध कराया गया है।इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद, जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनय रंजन, अस्पताल प्रबंधक अमित कुमार चंचल, यूनिसेफ के एसएमसी बंटेश नारायण मेहता एवं सैयद मजहरुल हसन,डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि, जिला प्रतिरक्षण कार्यालय के दिनेश कुमार दिनकर एवं प्रमोद कुमार उपस्थित थे।
रिपोर्ट : डेस्क दैनिक आजतक।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक