सहरसा। शहरी आशा कार्यकर्ताओं को दिया जा रहा है प्रशिक्षण
🔼शहरी आशा कार्यकर्ता के व्यक्तित्व विकास एवं कार्य कौशल का हुआ प्रशिक्षण।
🔼मानव अधिकार सहित अन्य महत्वपूर्ण विषय प्रशिक्षण का हिस्सा।
सहरसा। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम अंतर्गत क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधन इकाई कोशी प्रमंडल सहरसा द्वारा शहरी आशा कार्यकर्ताओं को मोडुलर प्रशिक्षण प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण विगत 14 सितम्बर से जारी है जो 19 सितम्बर तक चलेगा। क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक अविनाश कुमार ने कहा कि शहरी आशा कार्यकर्ताओं का यह 6 दिवसीय प्रशिक्षण पंकज कुमार सिंह, गुलशन कुमार, बंदना कुमारी प्रशिक्षकों द्वारा दिया जा रहा है।
🔼शहरी आशा कार्यकर्ता के व्यक्तित्व विकास एवं कार्य कौशल प्रशिक्षण--
क्षेत्रीय अपर निदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं डा. अवधेश कुमार ने बताया राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत शहरी आशा कार्यकर्ताओं का यह प्रशिक्षण खासकर उनका उनसे आशा के रूप में परिचय कराते हुए उनके व्यक्तित्व का विकास, स्वास्थ्य सेवाओं में उनकी भूमिका, अनिवार्य कौशल, प्रभावकारी गुणों का विकास, सहयोग एवं प्रशिक्षण आदि अहम विषयों से आरंभ होकर निर्णय कौशल, समन्वय कौशल, लेखन कौशल, सकारात्मक बदलाव, सामाजिक लामबंदी के समुदाय को प्रोत्साहित करना जैसे सामाजिक कौशल के विकास पर इस सत्र में समाप्त होगी।
🔼मानव अधिकार सहित अन्य महत्वपूर्ण विषय प्रशिक्षण का हिस्सा--
क्षेत्रीय अपर निदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं डा. अवधेश कुमार ने इस प्रशिक्षण कार्यशाला के महत्व को तारांकित करते हुए कहा एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में आशा की भूमिका काफी अहम है। एक आशा को मानव अधिकारों एवं मौलिक अधिकारों को समझना चाहिए लोगों के स्वस्थ्य अधिकार, समुदाय में जुटाव, सरकारी स्वास्थ्य प्रणाली की समझ, बुनियादी सुविधाओं, गुणवतापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल आदि के साथ साथ उनमें नेतृत्व शैली का विकास जैसे महत्वपूर्ण विषय भी इस प्रशिक्षण कार्यशाला का हिस्सा है। एक आशा कायर्कर्ता के लिए संचार कौशल में निपुण होना काफी आवश्यक है। उनमें प्रभावी संचार कौशल विकसित करना, समुदाय की महिलाओं से प्रभावकारी संवाद स्थापित करना, इस प्रशिक्षण के दौरान उनको उपलब्ध कराये गये निश्चिय किट के उपयोग, एल.एम.पी. पता लगाना आदि उपलब्ध चार्ट के उपयोग से करना आदि भी इस प्रशिक्षण का हिस्सा है।
इन सबके साथ एक आशा कार्यकर्ता मुख्य भूमिका की शुरूआत उनके द्वारा घरों का दौरा से आरंभ होता है। जहां एक आशा गृह भ्रमण कर अपने दायित्वों का निर्वहन करती हैं। इससे संबंधित आवश्यक फार्म के उपयोग, शिशु जन्म की तैयारी, गर्भावस्था दौरान स्वास्थ्य समस्याऐं, प्रसव, मातृ देखभाल, आपात स्थिति और रेफरल काफी महत्वपूर्ण विषयों का गहन प्रशिक्षण इस मोडलर प्रशिक्षण के दौरान सभी शहरी आशा कार्यकर्ताओं को इस प्रशिक्षण कार्यशाला के माध्यम से दिया जाएगा।
रिपोर्ट : डेस्क दैनिक आजतक।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक