मधेपुरा। पुरैनी पुलिस ने किया अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद,शराब कारोबारियों में मचा हड़कंप

आलमनगर ग्रामीण (मधेपुरा)।

पुरैनी पुलिस ने मुख्यालय पंचायत पुरैनी के वार्ड नंबर 08 स्थित एक घर से गुप्त सूचना के आधार पर बीते रात्रि अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद करने में सफलता पाई है। अवैध शराब बरामदगी के मामले में पुरैनी पुलिस की यह सबसे बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। पुलिस के इस कार्रवाई से मुख्यालय सहित संपूर्ण थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया है।

मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र में आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए लगभग आधे दर्जन स्थानीय शराब कारोबारियों ने एक साथ मिलकर अंग्रेजी शराब का स्टाक जमा किया था।लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर पुरैनी पुलिस ने सभी अवैध शराब कारोबारियों के मंसूबे पर पानी फेरते हुए छापेमारी कर काफी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। इस बाबत पुरैनी थानाध्यक्ष दीपक चंद्र दास ने बताया की उन्हें गुप्त सूचना मिली की मुख्यालय के वार्ड नंबर 08 स्थित बबलू मेहता के घर में अंग्रेजी शराब का काफी मात्रा में स्टाक जमा किया गया है। थानाध्यक्ष ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ए.एस.आई के.डी यादव एवं अन्य पुलिस बलों के साथ घेराबंदी कर जब छापेमारी की गई तो उसके घर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद किया गया। थानाध्यक्ष दीपक चंद्र दास ने बताया कि छापेमारी के दौरान सभी साइज के कुल 1241 बोतलों में 424 लीटर 365 एमएल अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि इंपिरियल ब्लू 750 एमएल के 276, 375 एमएल के 183,180 एमएल के 683, रिजर्व सेवन रायर व्हिस्की 750 एमएल के 14 व 180 एमएल के 23 तथा रायल सनगोल्ड 180 एमएल के 62 बोतल शराब बरामद की गई है। 

थानाध्यक्ष ने बताया कि जिस घर से शराब की बरामदगी हुई है उस घर को पूरी तरह सील कर दिया गया है। उस घर की नीलामी की प्रक्रिया होने के बाद ही उसे सील मुक्त किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि ए.एस.आई कपिलदेव यादव के आवेदन पर अवैध शराब कारोबार में वर्षों से संलिप्त रहने वाले मुख्यालय के ही पांच शराब कारोबारियों पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही सभी नामजद शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है।

रिपोर्ट: अनिल महाराज ।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां