सहरसा। कोरोना को जड़ से खत्म करने में युवा निभायें अपनी भूमिका : मानस कुमार

-विकसित रोग प्रतिरोधक क्षमता को बनाये रखना जरूरी।

-महामारी की रोकथाम के लिए अवश्य लें दूसरा डोज।

सहरसा। कोरोना संकमण की रोकथाम एवं प्रसार को रोकने के लिए सरकार द्वारा जिले में कोविड- 19 वैक्सीन लगाने का काम चल रहा है। टीका लगाने का यह काम अपने विभिन्न चरणों से गुजरता हुआ अब 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को दिया जा रहा है। अधिक से अधिक लोगों को कोविड- 19 वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव,महाअभियान सहित कई अन्य प्रकार की गतिविधियाँ आयोजित करते हुए जिले में कोविड- 19 वैक्सीन लगाने का काम जोरों पर है।


🔼युवा निभायें अपनी भूमिका-

युवा मानस कुमार ने बताया वे कोविड- 19 वैक्सीन की  दूसरी  डोज लगवा चुके हैं। जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी युवाओं को चाहिए कि वे भी कोविड- 19 टीकाकरण अभियान का हिस्सा बनते हुए अपना टीका अवश्य लगवायें। इनमें से अधिकांश युवाओं कोविड- 19 वैक्सीन की  पहली  डोज ले चुके होंगे। ऐसे में जरूरी है कि दूसरे डोज का समय आने पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं प्रसार को रोकने के लिए कोविड- 19 वैक्सीन की  दूसरी  डोज अवश्य लें। सरकार द्वारा जारी आंकड़ों  के अध्ययन से पता चलता है कोविड- 19 वैक्सीन की  दूसरी  डोज से वंचितों  का एक बड़ा हिस्सा युवाओं का है। ऐसी स्थिति में युवाओं को चाहिए कि सरकार द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिये किये जा रहे प्रयासों में अपनी अहम् भूमिका निभाते हुए कोविड- 19 वैक्सीन की  अपनी  दूसरी  डोज अवश्य लें।

🔼विकसित रोग प्रतिरोधक क्षमता को बनाये रखना जरूरी-

मानस कुमार ने कहा कोविड- 19 वैक्सीन की  पहली  डोज ले चुके लोगों के शरीर में वैक्सीन लेने से विकसित रोग प्रतिरोधक क्षमता को बनाये रखने के लिए जरूरी है कि सरकार द्वारा सुनिश्चित किये गये समय अंतराल पर अपना दूसरा डोज लें| ताकि उनके शरीर में पहले  डोज से विकसित रोग प्रतिरोधक क्षमता आगे भी बनी रहे। जिससे कोरोना वायरस सहित अन्य कई प्रकार के वायरसों के संक्रमण से उनका बचाव हो सके। कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों को कोरोना वायरस आसानी से अपना शिकार बनाता है। 

🔼महामारी की रोकथाम के लिए अवश्य लें दूसरी  डोज-

महामारी की रोकथाम के बारे में मानस कुमार ने कहा वैज्ञानिक अध्ययन बतातें हैं कि हर्ड इम्युनिटी यानि झुण्डात्मक रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास किसी महामारी की रोकथाम के लिए आवश्यक घटक है। एक साथ आधी से अधिक आबादी यदि किसी खास महामारी के विरुद्ध अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बनाये रखने में कामयाब हो जाते हैं तो वह महामारी अपने पांव नहीं पसार सकती है। इसलिए अधिक से अधिक लोगों में एक साथ रोग प्रतिरोध क्षमता का विकास एवं अनिवार्यता महामारी की रोकथाम के लिए जरूरी है। इसके लिए जिले के सभी युवाओं को चाहिए कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए अपनी जवाबदेही को समझते हुए आगे आयें और कोविड- 19 वैक्सीन की दूसरी  डोज अवश्य लें।

रिपोर्ट : डेस्क दैनिक आजतक।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां