पटना। मो.अश्फाक बने उत्तर बिहार जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव,लोगों ने दी बधाई

🔼खाड़ा पंचायत के सुखासिनी वार्ड नंबर-12 निवासी मो.अश्फाक बने जदयू (उत्तर बिहार अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) के महासचिव।

🔼भाजपा नेता, जदयू नेता ,मुखिया,जनप्रतिनिधि सहित दर्जनों  लोगों ने दी बधाई।

पटना।  मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत के सुखासिनी, वार्ड़ नंबर-12 निवासी मो. अशफाक आलम को जदयू (उत्तर बिहार अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) का महासचिव नियुक्त किया है। 

जदयू के उत्तर बिहार अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मो. जमाल ने इस आशय की जानकारी प्रदेश से पत्र निर्गत कर दी है। 


बताते चलें कि बिहार जदयू सभी मोर्चा का गठन कर अपने संगठन को प्रदेश से लेकर जिला,प्रखंड ,पंचायत एवं बूथ स्तर तक   विस्तार कर जनाधार को बेहतर मजबूती प्रदान करने हेतु कार्य शुरु कर दिया है। 

इसी संदर्भ में मो. अश्फाक ने मीडिया से जानकारी साझा करते हुए बताया कि जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के उत्तर बिहार के अध्यक्ष मो. जमाल ने मुझे (अश्फाक को) 16 सितंबर 2021 को अल्पसंख्यक समाज  में सांगठनिक रुप से मजबूत बनाने हेतु ये पद  (जिम्मेदारी) दी है। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने मुझे प्रदेश का जो ये गरिमामयी पद और कार्यभार सौंपा है, उसे वो निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगे तथा इसे चुनौतीपूर्ण ढंग से लेकर सांगठनिक रुप में  मजबूती प्रदान करेंगे। 

उन्होंने ये भी कहा कि जदयू उत्तर बिहार में अल्पसंख्यक को बेहतर मजबूती प्रदान करेगा। जिससे उल्पसंख्यक समाज में जदयू का जनाधार और बढ़ सकेगा। 

इस मौके पर खाड़ा पंचायत के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर,नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष सी.के.झा,भाजपा नेता अरविंद सिंह,मंटू यादव,भाजपा नेता गणगण चौधरी, नयानगर के मुखिया अब्दुल अहद, बुधामा पंचायत के मुखिया रितेश कुमार सिंह, जदयू सवर्ण प्रकोष्ठ के मधेपुरा जिलाध्यक्ष राणा रामकृष्ण,जदयू नेता चंद्रशेखर सिंह,सुभाष प्रसाद सिंह, रविन्द्र सिंह "बौवा", शिवकुमार महतो, दिलीप मेहता, बिजय मंडल,सरपंच प्रतिनिधि  विनोद मंडल,मो.एहशान रजा,मो.अब्दुल रहमान,मो. रहमत अलि, मो.कियामत,पूर्व पं.स.स जितेन्द्र पंडित,डॉ.शाहिद सहित दर्जनों लोगों ने बधाई और शुभकामनाएँ दी है।

रिपोर्ट : डेस्क दैनिक आजतक।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां