मधेपुरा। सितंबर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाने हेतु बिहार राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन को निर्देश


मधेपुरा। ग्रामीण विकास विभाग के निर्देश के माध्यम से राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहार को सितंबर माह 2021 को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाने का निर्देश प्राप्त हुआ है I यह अभियान राष्ट्रीय पोषण मिशन से संबंधित लक्ष्यों की प्राप्ति में सहायक होगा एवं इसका उद्देश्य पोषण के प्रति समाज में व्यापक जन जागरूकता लाना है I इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए जीविका ग्वालपाड़ा के संकुल स्तरीय संघ - जागृति यमुना एवं जननी के स्वास्थ्य एवं पोषण साधन सेवियों एवं कर्मियों के द्वारा परिवारिक आहार पोषण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में गर्भवती एवं धात्री महिलाएं शामिल हुई I इस प्रदर्शनी के माध्यम से महिलाएं ,बच्चे एवं गर्भवती के खाद्य समूह और इसके महत्व को समझाया गया ।

साथ ही साथ सभी को अपने बच्चों के खान-पान में शामिल करने के लिए भी जानकारी दी गई I प्रदर्शनी में मौसम के अनुसार लगाई जाने वाली सब्जियों को अपने घर के पोषण वाटिका में लगाने के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। इस कोरोना काल की विषम परिस्थिति में सभी जीविका दीदियों को को भी टीकाकरण करवाने के बारे में भी सलाह दी गई I इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संकुल स्तरीय संघ के कर्मी-बेबी कुमारी ,तृप्ति कुमारी, रानी देवी ,काजल कुमारी ,सीमा कुमारी एवं अर्चना कुमारी का विशेष योगदान रहा I 

रिपोर्ट : राजेश कुमार।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां