सुपौल । एमडीए की तैयारी : 20 सितम्बर से खिलायी जानी है दवा : ए.सी.एम.ओ

-फाइलेरिया से होने वाले विकलांगों की संख्या सबसे अधिक।

-फैलायी जा रही है जागरूकता।

-घर-घर जाकर कराया जाएगा दवा का सेवन।

सुपौल। जिले को फाइलेरिया मुक्त करने के लिए आगामी 20 सितम्बर से एमडीए अभियान चलाया जाना है। एमडीए यानि सर्वजन दवा सेवन अभियान। इसके तहत जिले में 2 वर्ष  से ऊपर , गंभीर बीमारी से ग्रसित एवं गभर्वती महिलाओं को छोड़कर सभी लोगों को 100 मिलीग्राम की डीईसी एवं 400 मिलीग्राम की अलबेंडाजोल की गोली उम्र के हिसाब से सेवन कराया जाना है। फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है। इससे बचने के लिए जरूरी है सर्वजन दवा सेवन अभियान के तहत सभी लोग दवा का सेवन निश्चित रूप से करें।


🔼फाइलेरिया से होने वाले विकलांगों की संख्या सबसे अधिक-

अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी मिहिर वर्मा ने बताया फाइलेरिया जिसे हम हाथीपांव के नाम से भी जानते हैं, क्यूलेस मच्छड़ों के काटने से होता है। सावधानी नहीं बरती जाय तो इसके गंभीर परिणाम सामने आ सकते हैं। इससे लोगों में स्थायी शारीरिक विकलांगता की स्थिति पैदा हो जाती है। आंकड़ों की मानें तो पूरे विकलांगता में फाइलेरिया से होने वाले विकलांगों की संख्या सबसे अधिक है। इसलिए इस रोग से बचाव के उपायों को अपनाना बहुत जरूरी है। सरकार द्वारा इसकी  रोकथाम के लिए सर्वजन दवा सेवन अभियान राज्य भर में 20 सितम्बर से अयोजित किया जाना है। इस अभियान का आयोजन पूर्व के माह में किया जाना था। लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए इसे स्थगित किया गया था। जिसे अब सितम्बर माह में चलाया जा रहा है।

🔼फैलायी जा रही है जागरूकता-

सर्वजन दवा सेवन अभियान की तैयारी जिले में जोरों  से चल रही है। इसके लिए आशा कार्यकर्त्ताओं, आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं को अपेक्षित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। स्कूलों में जाकर स्कूली बच्चों को इस रोग के बारे में विस्तार  से बताया जा रहा है। इसकी  रोकथाम के लिए दवा सेवन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। लोगों में किसी प्रकार की जानकारी का अभाव न रहे इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं।

🔼घर-घर जाकर कराया जाएगा दवा का सेवन-

अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी मिहिर वर्मा ने कहा इस अभियान के तहत आशा कार्यकर्त्ताओं, आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं द्वारा घर-घर जाकर लोगों को अपने समक्ष दवा का सेवन कराया जाना है। गृह भ्रमण के दौरान यदि कोई घर छूट जाता है तो दूसरे दिन जाकर उस घर के लोगों को दवा का सेवन कराया जाना सुनिश्चित करना है। दवा सेवन के संबंध में सभी को आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

रिपोर्ट : डेस्क दैनिक आजतक।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां